Agnipath Scheme : नई दिल्ली। 14 जून को केंद्र सरकार द्वारा लांच की गई ‘अग्निपथ योजना’ के लिए भर्तियां शुरू हो गई है। इसके साथ ही भारतीय नौसेना में भर्ती होने वाले ‘अग्निवीरों’ में करीब 20 प्रतिशत महिलाएं होंगी। नौसेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। नौसेना की योजना इस साल करीब 3000 लोगों की भर्ती ‘अग्निपथ योजना’ तहत करने की है और इसके लिए एक जुलाई से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
Read More : मुस्लिम आध्यात्मिक गुरु की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बता दें नौसेना पहली बार नयी योजना के तहत महिला नाविकों की नियुक्ति करेगी। एक वरिष्ठ नौसेना अधिकारी ने बताया, ‘नौसेना में 20 प्रतिशत अग्निवीर महिलाएं होंगी, बशर्तें वे अर्हता को पूरा करें।’
गौरतलब है कि इस साल 14 जून को केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना की घोषणा की थी, जिसके तहत साढ़े 17 से लेकर 21 साल के युवाओं की सशस्त्र सेनाओं में चार साल के लिए भर्ती होगी, जिनमें से 25 प्रतिशत को 15 और वर्षों के लिए सेवा विस्तार दिया जाएगा। वर्ष 2022 के लिए सरकार ने भर्ती की ऊपरी उम्र बढ़ाकर 23 साल की है। योजना के तहत इस साल तीनों सशस्त्र सेनाओं में 46000 लोगों की भर्ती की जाएगी और आने वाले वर्षों में यह संख्या बढ़ाई जाएगी।
Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सबरीमला 26 दिसंबर को होगी ‘मंडला पूजा’
7 hours ago