बाड़मेर: कहने को तो हम आज 21वीं सदी में जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन आज के इस वैज्ञानिक युग में भी महिलाओं के साथ अत्याचार के मामलों में कमी नहीं आ रही है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बाड़मेर से सामने आया है, जहां शादी के 6 साल बाद भी बच्चा नहीं होने पर ससुराल वालों ने महिला को देवर से संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगे। मामले में महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने जिला एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि 6 साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के शुरुआती दिनों में तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ दिन बाद ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। प्रताड़ना से तंगाकर महिला अपने मायके चली गई।
इस मुद्दे को लेकर समाजिक स्तर पर बैठक बुलाई गई, जहां समझाइश के बाद महिला अपने ससुराल लौट गई। फिर जब तीन-चार साल निकल गए और बच्चा नहीं हुआ तो प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने यह भी बताया कि ससुराल वाले संतान की चाह में इस हद तक आ चुके थे कि एक दिन वह अपने कमरे में सो रही थी। इसी दौरान उसका देवर कमरे में आया और रेप करने की कोशिश की। लेकिन जब पीड़िता ने मना किया तो देवर ने उसके प्राइवेट पार्ट में चाकू डाल दिया। इसके बाद पीड़िता वहां से भाग निकली और पुलिस के पास पहुंची।