सुहागरात से पहले ससुराल वालों ने काट दिया दूल्हे का ये अंग, बेटी को कभी दुख न हो इसलिए किया ये काम | Suhagrat se pehle kat diya Dulhe ka private Part

सुहागरात से पहले ससुराल वालों ने काट दिया दूल्हे का ये अंग, बेटी को कभी दुख न हो इसलिए किया ये काम

सुहागरात से पहले ससुराल वालों ने काट दिया दूल्हे का ये अंग, बेटी को कभी दुख न हो इसलिए किया ये काम | Suhagrat se pehle kat diya Dulhe ka private Part

Edited By :   Modified Date:  May 4, 2024 / 10:06 AM IST, Published Date : May 4, 2024/9:47 am IST

जयपुर: Suhagrat se pehle kat diya Dulhe ka private Part राजस्थान के पाली जिले के ट्रांसपोर्टनगर थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह से नाराज एक युवती के परिवार वालों ने उसके पति की पिटाई की और उसकी नाक काट दी। थानाधिकारी अनिता रानी ने बताया कि जोधपुर के झंवर गांव निवासी चेलाराम टांक (23) ने अपने ही गांव की युवती से प्रेम विवाह किया था। उन्होंने बताया कि चेलराम टाक (23) और उनकी पत्नी पाली के इंदिरा नगर में किराये के मकान में रहते हैं।

Read More: Sambhajinagar Fire Breaks: मकान में लगी भीषण आग, तीन साल के बच्चे की हुई मौत, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

Suhagrat se pehle kat diya Dulhe ka private Part पुलिस ने बताया कि युवती के परिवार वाले बृहस्पतिवार रात को जोधपुर से उनके किराये के मकान पर पहुंचे और कहा कि अब उन्हें इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है। पुलिस ने बताया कि युवती के परिवार वाले दोनों को अपने साथ कार में ले गए और जोधपुर जाते समय चलती कार में चेलाराम की पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जोधपुर के झंवर गांव के पास उन्होंने कार रोकी और चेलाराम को बुरी तरह पीटा और उसकी नाक काट दी और उसे वहीं छोड़ दिया और युवती को अपने साथ ले गए।

Read More: Congress Appeal to Press Nota: इस लोकसभा सीट पर चाहकर भी कांग्रेस को वोट नहीं कर पाएगी जनता, खुद कांग्रेसी जनता से कह रहे- नोटा का बटन दबाइए

पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद उसे जोधपुर के एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में युवती के दो भाइयों सुनील और दिनेश समेत पांच लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More: Home Voting: बुजुर्गो और दिव्यांग मतदाताओं के लिए आज से शुरू होगी वोटिंग, 94 दल घर-घर जाकर करवाएंगे मतदान

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो