जम्मू, 15 जून (भाषा) जम्मू जिले में कोविड-19 संक्रमण दर घटकर एक प्रतिशत हो गयी है और स्वस्थ होने की दर 95 प्रतिशत हो गयी है। उपायुक्त अंशुल गर्ग ने सोमवार को इस बारे में बताया।
उपायुक्त ने बताया कि ठीक होने वालों की संख्या रोजाना नए मामलों की तुलना में लगातार बढ़ रही है और सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में मरीजों की संख्या भी घट रही है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के तहत पांच केंद्र दूसरी खुराक के लिए निर्धारित किये गये हैं और तीन केंद्र टीके की पहली खुराक के लिए तय किये गये हैं। उन्होंने लोगों से ऑनलाइन अपनी-अपनी बारी के लिए स्लॉट बुक करने और टीका लगवाने की अपील की है।
अधिकारी ने बताया कि कुल 6.65 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ है। इनमें 3.7 लाख 45 साल से अधिक उम्र के और 76,000 लोग 18 से 44 साल आयुवर्ग के हैं, जिन्हें टीके की पहली खुराक दी गयी है।
भाषा सुरभि मानसी
मानसी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)