जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास जंगल में लगी आग से बारूदी सुरंग विस्फोट |

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास जंगल में लगी आग से बारूदी सुरंग विस्फोट

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास जंगल में लगी आग से बारूदी सुरंग विस्फोट

Edited By :  
Modified Date: January 31, 2025 / 08:53 PM IST
,
Published Date: January 31, 2025 8:53 pm IST

मेंढर/जम्मू, 31 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दो अलग-अलग स्थानों पर जंगल में आग लगने के कारण घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली का हिस्सा रहीं कई बारूदी सुरंगें शुक्रवार को फट गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मेंढर के धारी डब्सी जंगल और मनकोट सेक्टर के सोना गली में शुक्रवार दोपहर आग लग गई, जिससे आधा दर्जन से अधिक बारूदी सुरंग विस्फोट हुए। उन्होंने बताया कि विस्फोटों में किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में घुसपैठ रोधी अवरोध प्रणाली के तहत बारूदी सुरंगें बिछाई गई हैं, ताकि आतंकवादियों को सीमा पार से इस तरफ घुसपैठ करने से रोका जा सके। अधिकारियों ने बताया कि आग अभी भी भड़की हुई है और उसे बुझाने के प्रयास जारी हैं।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers