पलभर में जमींदोज हो गई 18 मंजिला इमारत, 800 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल, 350 से ज्यादा थे फ्लैट्स.. देखें वीडियो | In an instant, an 18-storey building was demolished, 800 kg explosives were used

पलभर में जमींदोज हो गई 18 मंजिला इमारत, 800 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल, 350 से ज्यादा थे फ्लैट्स.. देखें वीडियो

पलभर में जमींदोज हो गई 18 मंजिला इमारत, 800 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल, 350 से ज्यादा थे फ्लैट्स.. देखें वीडियो

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: January 12, 2020 7:23 am IST

कोच्चि। केरल के मरादु में निर्माणाधीन बहुमंजिला अवैध इमारत पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जमींदोज कर दिया है। शनिवार को भी दो इमारतों को डाइनमाइट लगाकार धमाके से उड़ाया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने इमारतों को गिराने का आदेश जारी किया था। इसके बाद प्रशासन ने अवैध इमारतों को एक के बाद एक जमींदोज कर दी है।

पढ़ें- गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा भारत-नेपाल सीमा, जवान ने घंटेभर तक की..

जिन अपार्टमेंट को गिराया गया है उनमें 350 से ज्यादा फ्लैट्स थे और उनमें करीब 240 परिवार रहते हैं। इमारतों को गिराने से पहले प्रशासन ने जमीन, हवा और पानी धारा 144 लागू की है कि ताकि कोई भी इस कार्रवाई में हताहत न हो।

पढ़ें- राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित डीएसपी हिजबुल के दो आतंकियों के सा…

बिल्डिंग को गिराने के लिए 800 किलो विस्फोट का इस्तेमाल किया गया। बता दें अवैध निर्माण पर कार्रवाई देश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में करीब 4 महीने पहले आदेश दिया था।

पढ़ें- सरहद पर पाकिस्तानी BAT ने की भारतीय पोर्टर से बर्बरता, सिर काटकर ले…

देखिए वीडियो-