इंफाल, 24 दिसंबर (भाषा) मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), देसी रॉकेट और अन्य हथियार एवं गोला-बारूद जब्त किए गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने सोमवार को चुराचांदपुर जिले के तेइजांग गांव में तलाशी अभियान चलाया और तीन देसी रॉकेट, एक राइफल एवं मैगजीन, चार पिस्तौल एवं मैगजीन, छह देसी बम तथा 45 कम तीव्रता वाले विस्फोटक एवं अन्य कारतूस जब्त किए।
इसी जिले के लेसियांग गांव में एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने नौ आईईडी और डेटोनेटर जब्त किए।
उन्होंने बताया कि इंफाल पूर्वी जिले के मारिंग संदंगसेंगबा के साथ लगे नगारियान पर्वतीय क्षेत्र में एक अन्य अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने मैगजीन के साथ 7.62 एमएम की एलएमजी (लाइट मशीन गन), एक सिंगल बैरल बंदूक, नौ एमएम की एक पिस्तौल और दो ग्रेनेड तथा अन्य कारतूस भी जब्त किए।
इंफाल घाटी में रहने वाले मेइती और पास के पर्वतीय इलाकों में रहने वाले कुकी समुदाय के लोगों के बीच तीन मई, 2023 को शुरू हुए जातीय संघर्ष के कारण अब तक 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
भाषा सुरभि वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मणिपुर में आईईडी, देसी रॉकेट जब्त
51 mins ago