ओडिशा। imposed curfew After violence : हनुमान जयंती पर उड़ीसा में हुई हिंसा को लेकर कलेक्टर ने कड़े कदम उठाए हैं। कलेक्टर ने निर्देश जारी कर कहा है कि 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। इसके साथ ही बताया कि दिन में 2-2 घंटें की 2 विंडो बनाई है जिसमें लोग घरों से निकल सकते हैं। मेडिकल स्थिति में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
ओडिशा: संबलपुर जिले में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारीअनन्या दास ने बताया, "दिन में 2-2 घंटें की 2 विंडो बनाई है जिसमें लोग घरों से निकल सकते हैं। मेडिकल स्थिति में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हमने अगले 48 घंटों के लिए… pic.twitter.com/904Xlxad4j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2023
imposed curfew After violence : दरअसल, संबलपुर जिले में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारीअनन्या दास ने बताया, “दिन में 2-2 घंटें की 2 विंडो बनाई है जिसमें लोग घरों से निकल सकते हैं। मेडिकल स्थिति में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हमने अगले 48 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित किया है।”
Trains Late Due to Fog: घने कोहरे ने धीमी की…
20 mins ago