गांधीनगर: Impose Night Curfew कोरोना संक्रमण के चलते देश के कई राज्यों में पाबंदी लगा दी गई है। संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्कूल-कॉलेज सहित शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। हालात को देखते हुए गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा, जिसके बाद उन्होंने प्रदेश के 8 बड़े शहरों और 2 शहरों के अलावा 17 कस्बों में भी नाइट कर्फ्यू लागू करने का निर्देश दिया है।
Impose Night Curfew मिली जानकारी के अनुसार रेंद्रनगर, ध्रांग्रादरा, मोरबी, वांकानेर, धोराजी, गोंडल, जेतपुर, कलावाड़, गोधरा, विजलपुर, नवसारी, बिलिमोरा, व्यारव, व्यापर में भी 22 जनवरी से 29 जनवरी तक हर रात रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। वहीं, सुरेंद्रनगर, ध्रांगढ़रा, मोरबी, वांकानेर, धोराजी, गोंडल, जेतपुर, कलावाड़, गोधरा, विजलपुर (नवसारी), नवसारी, बिलिमोरा, व्यारा, वापी वलसाड, भरूच, अंकलेश्वर में भी नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा।
फिलहाल आनंद और नडियाद के अलावा अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, भावनगर और गांधीनगर में नाइट कर्फ्यू लागू है।
Read More: सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, काडर नियमों में परिवर्तन पर जताया विरोध
फिलहाल आनंद और नडियाद के अलावा अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, भावनगर और गांधीनगर में नाइट कर्फ्यू लागू है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2022
चंडीगढ़ में वायु गुणवत्ता बेहद खराब
1 hour ago