नई दिल्ली: Omicron Variant May be Blast भारत में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या में तेज़ बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। देश में बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 12 नए मरीज सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही अब तक इस नए वैरिएंट के 73 मामले मिल चुके हैं जिसमें सबसे ज्यादा 32 केस महाराष्ट्र में आए हैं। कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में जनवरी में omicron की लहर आ सकती है। आपको बता दें कि लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई में 16 से 31 दिसंबर तक धारा 144 लगा दी गई है। जैसा कि हमने आपको बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 12 मरीज़ सामने आ चुके हैं जिसमें महाराष्ट्र और केरल में 4 – 4 , तेलंगाना में 2 और बंगाल और तमिलनाडु में 1 – 1 मरीज़ मिला है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Omicron Variant May be Blast भारत में omicron का पहला केस 2 दिसंबर को आया था और तब से अब तक ये 11 राज्यों में फैल चुका है। ओमिक्रॉन के अब तक महाराष्ट्र में 32, राजस्थान में 17, दिल्ली में 6, केरल में 5, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, तेलंगाना में 2 मरीज मिल चुके हैं. इनके अलावा आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भी एक-एक केस आ चुका है। महाराष्ट्र में यूँ तो अब तक 32 केस आ चुके हैं पर इसमें राहत देने वाली बात ये है कि इनमें 25 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं । पर खतरा तो अब भी बरकरार है।
Read More: शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म, अनुपूरक बजट सहित इन अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी
अब ऐसे में क्रिसमस और नए साल को देखते हुए महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में कई पाबंदियां भी लगा दी गई हैं जिसमें 16 से 31 दिसंबर तक धारा 144 , बड़े कार्यक्रमों और जमावड़ों की मनाही और किसी में कार्यक्रम में 50 फीसदी capacity तक ही लोगों के आने की permission शामिल है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी 31 दिसंबर तक bar और रेस्टोरेंट में 50 फीसदी लोगों के बैठने की ही परमिशन रहेगी।
Read More: गावस्कर की सलाह.. कप्तानी मसले पर कोहली के बयान पर गांगुली को तस्वीर साफ करनी चाहिए
उधर दूसरी लहर जैसी तबाही फिर ना हो इसके लिए केंद्र सरकार ने भी अपनी तैयारियां तेज़ कर दी है। हमने देखा था कि कैसे ऑक्सीजन की कमी के चलते कई राज्यों में मरीज़ों की जान चली गई थी । मगर इस बार ऐसा ना हो इसके लिए सरकार पहले से ही चौकन्ना है और सभी राज्यों की सरकार को ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल करने की सलाह दी गई है।
Read More: दिल्ली में ‘ओमिक्रॉन’ स्वरूप के अब तक 10 मामले सामने आए, किसी की हालत गंभीर नहीं: जैन