समझौतों के कार्यान्वयन से बदलेगा राजस्थान का रंग-ढंग: पूर्व मुख्यमंत्री राजे

समझौतों के कार्यान्वयन से बदलेगा राजस्थान का रंग-ढंग: पूर्व मुख्यमंत्री राजे

Edited By :  
Modified Date: December 9, 2024 / 05:26 PM IST
,
Published Date: December 9, 2024 5:26 pm IST

जयपुर, नौ दिसंबर (भाषा) पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को कहा कि ‘राइजिंग राजस्थान’ निवेश सम्मेलन के समझौतों के लागू होते ही प्रदेश के रंग-ढंग बदल जाएंगे।

राजे ने यहां सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लेने से पहले संवाददाताओं से कहा, “इनके (समझौते) लागू होते ही रोजगार, अर्थव्यवस्था और राजस्थान का रंग बदलेगा।”

उन्होंने कहा, “मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि यह (समझौते) जल्दी से जल्दी लागू हो जाएं। अगले चार वर्ष में हमें अच्छी तरह से फलते-फूलते राजस्थान को देखने का मौका मिले।”

राजे ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद यहां हम लोगों की बीच में आये हैं और मुझे विश्वास है कि उनके और हमारे मुख्यमंत्री के प्रयासों का फल मिलेगा और राजस्थान पर उसका पूरा असर होगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने इस तीन दिवसीय निवेश सम्मेलन का उद्घाटन किया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान में बहुत संभावनाएं हैं और सरकार के पहले ही वर्ष में इतना बड़ा आयोजन करने पर वह सोचती हैं कि मुख्यमंत्री ने बहुत बड़ी चुनौती ली है।

उन्होंने कहा सभी निवेशकों में बहुत उत्साह है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मेलन में इतने बड़े बड़े उद्योगपति आए हैं और निश्चित रूप से राजस्थान में एक वातावरण भी बना है, जिससे यहां निवेश भी आयेगा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, हमारी सरकार की बहुत प्रशंसा की और कहा कि टीम अच्छा काम कर रही है। हमलोग ऐसे ही काम करते रहेंगे।”

भाषा कुंज पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)