नई दिल्ली: Weather Update Latest News देश के सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कही गुलाबी ठंड का कहर देखने को मिल रहा है तो कही कपकपी ठंक से लोग परेशान हो रहे हैं। रात तो रात अब दिन में भी लोगों को गर्म कपड़े की जरूरत पड़ रही है। दिसंबर के महीने में सर्दी और ठंड की वजह से तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है। वहीं कई हिस्सों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलने वाला है।
Weather Update Latest News मौसम विभाग के अनुसार, अफगानिस्तान से आ रहा वेस्टर्न डिस्टरबेंस पूरे दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश करेगा। आज गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद समेत दिल्ली के कुछ हिस्सों बारिश का आसार है। वहीं 24 दिसंबर और 25 दिसंबर के लिए पूरे दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे के साथ ही शीतलहर का भी येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
यही नहीं दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसके बाद 26, 27 और 28 दिसंबर को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पूरे दिल्ली एनसीआर में बादल रहेंगे और तेज बारिश हो सकती है। यानी साल के आखिरी दिनों में दिल्ली एनसीआर में लगातार बारिश की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।