नई दिल्ली। IMD issued alert in delhi and UP: देश के कई राज्यों में मौसम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही कई राज्यों में घने कोहरे के कारण जन-जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में इन दिनों हाड कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। देश के कई राज्यों में सर्दी का सितम इस कदर जारी है कि वहां लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है।
Read More : इस काम से लाखों कमा रही हैं छत्तीसगढ़ की महिलाएं, सरकार दे रही है ये सुविधा
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भी ज्यादा ठंड पड़ने की चेतावनी जारी है। हालांकि बुधवार को ठंड में कुछ कमी दर्ज की गई। दिल्ली और आस-पास के इलाकों में सुबह से ही धूप निकली तो लोग घरों से बाहर निकले। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी का सितम जारी रहेगा। दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र, सफदरजंग वेधशाला ने बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
मौसम विभाग की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, “आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग) के पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब, दिल्ली-हरियाणा और उत्तर राजस्थान के तापमान में आज (बुधवार) वृद्धि दर्ज की गई है। जिससे लोगों को सर्दी से बड़ी राहत मिली है। आज (गुरुवार) तक इन इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है, जिससे ठंड से और राहत मिलेगी।”
Read More : ऐसी महिलाओं और बच्चों को मिलेगा त्योहार भत्ता, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान
IMD issued alert in delhi and UP: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार सुबह पंजाब और हरियाणा में शीतलहर के साथ कोहरे भी छाया रहा। पंजाब के बठिंडा में सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी जीरो रिकॉर्ड की गई। वहीं अमृतसर में 25 और पटियाला में 200 मीटर तक दृश्यता दर्ज हुई। हरियाणा की बात करें तो अंबाला और चंडीगढ़ में 200 मीटर विजिबिलिटी रही। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बरेली में 25 मीटर और बहराइच में 200 मीटर तक विजिबिलिटी दर्ज की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, कई राज्यों में अगले 3-4 दिन घना कोहरा देखने को मिल सकता है।
Follow us on your favorite platform: