मैं यश चोपड़ा की वजह से लोकार्नो में हूं : शाहरुख खान |

मैं यश चोपड़ा की वजह से लोकार्नो में हूं : शाहरुख खान

मैं यश चोपड़ा की वजह से लोकार्नो में हूं : शाहरुख खान

Edited By :  
Modified Date: August 11, 2024 / 11:49 PM IST
,
Published Date: August 11, 2024 11:49 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) स्विट्जरलैंड में 77वें लोकार्नो फिल्म महोत्सव में सम्मानित होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने रविवार को दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा को उन्हें यहां तक लाने का श्रेय दिया।

सुपरस्टार शाहरुख खान को सिनेमा में उनके योगदान के लिए स्विट्जरलैंड में आयोजित 77वें लोकार्नो फिल्म महोत्सव में ‘पार्डो अला कैरियरा अवार्ड-लोकार्नो टूरिज्म’ या ‘करियर लेपर्ड’ से सम्मानित किया गया। शाहरुख (58) यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय कलाकार हैं। उन्हें शनिवार शाम समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में पियाज्जा ग्रांडे स्क्वायर पर करीब 8000 लोग थे।

शाहरुख ने बताया कि उनकी मां ही थीं जो उन्हें पहली बार फिल्म देखने के लिए सिनेमा हॉल ले गई थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘स्कूल में हिंदी मेरा मजबूत विषय नहीं था। मेरी मां ने कहा, ‘अगर तुम हिंदी इमला में 10 में से 10 नंबर लाओगे तो मैं तुम्हें फिल्म दिखाने के लिए सिनेमा हॉल ले जाऊंगी।’ मुझे याद आ रहा है कि मैंने एक दोस्त से एक उत्तर की नकल की थी, लेकिन मुझे 10 में से 10 नंबर मिले, और फिर मेरी मां मुझे पहली बार थिएटर में फिल्म दिखाने ले गईं।’’

अभिनेता ने बताया कि संयोगवश यह फिल्म चोपड़ा की 1973 की थ्रिलर फिल्म ‘‘जोशीला’’ थी।

शाहरुख ने कहा, ‘‘इसका नाम ‘‘जोशीला’’ था, जो उस निर्देशक की थी जिसके साथ मैंने अपने जीवन में बाद में अधिकतम फिल्में कीं। इसलिए मैं गहराई से श्री यश चोपड़ा से जुड़ा रहा। मैं यहां स्विट्जरलैंड के लोकार्नो में उनके कारण बैठा हूं, उस फिल्म के कारण जो मैंने देखी थी।’’

भाषा शफीक अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers