नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मोहिंदर गोयल बांग्लादेशी घुसपैठियों के एक गिरोह के साथ कथित संबंध को लेकर दो नोटिस जारी होने के बाद दिल्ली पुलिस के वाहन चोरी रोधी दस्ते के समक्ष पेश हुए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पहला नोटिस शनिवार को जारी किया गया था और दूसरा इसके अगले दिन जारी किया गया था जिनमें उन्हें जांच टीम के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया था।
निवर्तमान दिल्ली विधानसभा में रिठाला का प्रतिनिधित्व करने वाले गोयल को बांग्लादेशियों से जब्त किए गए दस्तावेजों पर कथित तौर पर उनके हस्ताक्षर और उनकी मुहर लगी होने के बाद पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि गोयल अपराह्न 3.30 बजे वाहन चोरी रोधी दस्ते (एएटीएस) के सामने पेश हुए और विभिन्न टीम उनसे पूछताछ कर रही हैं।
पुलिस के अनुसार, यह मामला दिसंबर में एक अवैध आव्रजन रैकेट का भंडाफोड़ होने से जुड़ा है, जिसमें अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों सहित 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। संदिग्ध कथित तौर पर फर्जी आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और अन्य पहचान दस्तावेज तैयार करने के लिए जाली दस्तावेज तैयार करने तथा फर्जी वेबसाइट बनाने में शामिल थे।
पुलिस ने खुलासा किया कि जारी जांच और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ से आप विधायक के हस्ताक्षर वाले दस्तावेजों का खुलासा हुआ।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महाकुंभ की व्यवस्था देख अभिभूत हूं : उमा भारती
11 mins ago