कोलकाता, 30 दिसंबर (भाषा) आईआईटी खड़गपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष टीवी नरेंद्रन ने सोमवार को कहा कि भारत की तकनीकी उत्कृष्टता का आधार यह प्रतिष्ठित संस्थान ‘‘अपने क्षेत्र में अग्रणी रहने वालों की अगली पीढ़ी को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।’’
आईआईटी खड़गपुर के 70वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए, नरेंद्रन ने इसे एक ऐसा संस्थान बताया जो सात दशकों से अधिक समय से भारत की तकनीकी और शैक्षणिक उत्कृष्टता का आधार रहा है।
टाटा स्टील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक नरेंद्रन ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे भारत विनिर्माण के लिए एक वैश्विक केंद्र बनता जा रहा है, दुनिया की नजर सबसे युवा देशों में से एक के रूप में हमारी क्षमता पर केंद्रित होती जा रही है। इस महत्वपूर्ण दौर में आईआईटी खड़गपुर, अपने क्षेत्र में अग्रणी रहने वालों की अगली पीढ़ी, नवोन्मेषकों और बदलाव लाने वाले युवाओं को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।’’
नरेंद्रन ने यह भी कहा कि आने वाला दशक भारत को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरते हुए देखेगा और आईआईटी खड़गपुर को इसमें एक प्रमुख कड़ी बने रहना चाहिए।
दीक्षांत समारोह में कुल 3,456 डिग्रियां वितरित की गईं, जिनमें 480 पीएचडी डिग्रियां शामिल हैं।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)