कोलकाता, 25 जुलाई (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुसार अपने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में बदलाव किया है। संस्थान के निदेशक वी के तिवारी ने यह जानकारी दी।
कोलकाता में सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा कि एनईपी 2020 के मद्देनजर आईआईटी खड़गपुर ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, प्रबंधन और कानून में बहुविषयी अनुसंधान की बड़ी पहल की है।
उन्होंने कहा, ‘‘आईआईटी खड़गपुर अब बीसी रॉय आयुर्विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी संस्थान में एमएमबीएस पाठ्यक्रम शुरू कर नया आयाम जोड़ रहा है।’’
तिवारी ने बताया, ‘‘स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में वैकल्पिक विषयों का दायरा बढ़ाया गया है। बहु-विषयी दोहरी डिग्री कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।’’
उन्होंने कहा कि आईआईटी खड़गपुर के स्नातक पाठ्यक्रम में आठ सप्ताह का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण (इंटर्नशिप) शामिल है, जिसे अब अनुसंधान या उद्योग प्रशिक्षण के लिए आठ महीने तक बढ़ाया जा सकता है।
तिवारी के मुताबिक, परास्नातक पाठ्यक्रमों में भी प्रशिक्षण का प्रस्ताव किया गया है।
उन्होंने कहा कि आईआईटी खड़गपुर ने अंतरराष्ट्रीय छात्र कार्यालय स्थापित किया है और वह संस्थान में प्रवेश लेने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।
भाषा धीरज पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)