आईआईएस अधिकारी डी के ओझा सरकार के नये प्रधान प्रवक्ता |

आईआईएस अधिकारी डी के ओझा सरकार के नये प्रधान प्रवक्ता

आईआईएस अधिकारी डी के ओझा सरकार के नये प्रधान प्रवक्ता

:   Modified Date:  July 4, 2024 / 09:17 PM IST, Published Date : July 4, 2024/9:17 pm IST

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के वरिष्ठ अधिकारी धीरेन्द्र के. ओझा को बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार का प्रधान प्रवक्ता नियुक्त किया गया।

एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, 1990 बैच के अधिकारी ओझा, पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक का कार्यभार भी संभालेंगे।

ओझा, शेफाली बी शरण की जगह लेंगे। शेफाली को प्रकाशन प्रभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

आदेश के मुताबिक, 1990 बैच के आईआईएस अधिकारी शरण को इस साल एक अप्रैल को पीआईबी के प्रधान महानिदेशक का कार्यभार सौंपा गया था।

ओझा केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे।

पीआईबी के महानिदेशक वाईके बावेजा सीबीसी में ओझा की जगह लेंगे।

सीबीसी, सभी केंद्रीय सरकारी संगठनों के विज्ञापन की देखरेख करता है और मीडिया रणनीति पर सरकार के लिए एक सलाहकार निकाय के रूप में कार्य करता है।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)