female artist raped
लखीमपुर खीरी: Send Your Wife For 1 Night उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल विद्युत विभाग में तैनात एक लाइनमैन ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि लाइनमैन ने देर रात खुद पर डीजल उड़ेल लिया और आग लगा ली। हादसे से झुलसे लाइनमैन को अस्पताल पहुंचा गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, खुदकुशी करने वाले लाइनमैन ने जेई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लाइनमैन की मौत से पहले का वीडियो मिलने पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बिजली विभाग को जेई के निलंबन की संस्तुति और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
Send Your Wife For 1 Night मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर में पलिया का रहने वाला गोकुल यादव (45) बिजली विभाग में लाइनमैन था। उसकी एक साल से तैनाती घर से 50 किलोमीटर दूर अलीगंज में थी। इससे पहले महंगापुर में तैनात था। वहां उसकी पहचान जेई से हुई थी। गोकुल अपने परिवार को लेकर काफी दिनों से परेशान था। इसलिए वह अपना ट्रांसफर पलिया चाह रहा था। उसने इसके लिए कई अफसरों से बात की, लेकिन उसकी मांग पूरी नहीं हुई।
Read More: खैरागढ़ उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, सुबह से ही केंद्रों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़
गोकुल ने अपने जेई से बात की। जेई ने ट्रांसफर करवाने की जिम्मेदारी तो ली, लेकिन इसके बदले उसने जो डिमांड की उसे गोकुल सहन नहीं कर सका। जेई ने लाइनमैन से कहा, ‘तुम एक रात के लिए अपनी पत्नी को मेरे और मेरे साथियों के लिए भेज दो, उसके बाद तुम्हारा ट्रांसफर करवा देंगे।’ यह सुनते ही गोकुल वापस आ गया। उसने इस बात की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस शर्त ने लाइनमैन को इस कदर आहत किया कि उसने घर आकर खुद पर डीजल उड़ेला और आग लगा ली। परिवार के लोग उसको देर रात उसको लखीमपुर लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां पर रविवार सुबह 6 बजे गोकुल की मौत हो गई।
मौत से पहले लाइनमैन ने जेई के खिलाफ बयान दिया है। लाइनमैन ने वीडियो में कहा कि जेई और उसके दलाल ट्रांसफर के बदले में मेरी पत्नी मांग रहे हैं। मैंने थाने में भी नंबर देकर शिकायत किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस मामले में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी जेई के निलंबन की सिफारिश की। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने के लिए निर्देश दिया। रविवार देर शाम अधीक्षण अभियंता राम शब्द ने आरोपी जेई नागेंद्र कुमार और टीजी-2 जगतपाल को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में पलिया के सीओ संजय नाथ तिवारी का कहना है कि अभी तक परिवार से कोई केस दर्ज करवाने नहीं आया है। परिवार के लोगों की तलाश की जा रही है। शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी।