चंडीगढ़, 10 जनवरी (भाषा) पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अनशन समाप्त कराने के लिए अकाल तख्त से हस्तक्षेप करने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मांग को लेकर निशाना साधा और कहा कि उसे ऐसा करने के बजाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना चाहिए तथा किसानों की मांगों को मनवाने के लिए दबाव डालना चाहिए।
डल्लेवाल का अनशन शुक्रवार को 46वें दिन में प्रवेश कर गया।
शुक्रवार को जारी तीन मिनट के वीडियो संदेश में 70 वर्षीय किसान नेता ने कहा कि वह अपना अनशन तभी खत्म करेंगे जब केंद्र किसानों की मांगों को मान लेगा।
भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से किसान नेता के अनिश्चितकालीन अनशन को समाप्त कराने के लिए हस्तक्षेप करने की अपील की थी। भाजपा के इस प्रतिनिधिमंडल में सुखमिंदर पाल सिंह ग्रेवाल और सरचंद सिंह वाले शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने डल्लेवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की।
अपने वीडियो संदेश में डल्लेवाल ने कहा, ‘‘हमें सूचना मिली है कि भाजपा की पंजाब इकाई के नेताओं ने डल्लेवाल के आमरण अनशन को समाप्त कराने के लिए अकाल तख्त से हस्तक्षेप करने की अपील की है। (भाजपा ने अकाल तख्त से अपील की है कि) उन्हें निर्देश दिया जाए ताकि वह अपना अनशन खत्म कर दें। मैं अकाल तख्त का सम्मान करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन भाजपा की पंजाब इकाई को (प्रधानमंत्री) मोदी जी, उपराष्ट्रपति (जगदीप धनखड़), कृषि मंत्री (शिवराज सिंह चौहान), (गृह मंत्री) अमित शाह जी से संपर्क करना चाहिए। उनसे मिलने के बजाय, वे अकाल तख्त जत्थेदार से संपर्क कर रहे हैं।’’
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल पिछले साल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। उनकी मांगों में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगें शामिल हैं।
डल्लेवाल ने इतने लंबे समय से जारी अनशन के दौरान कोई भी चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है, जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया है।
डल्लेवाल का उपचार कर रहे चिकित्सकों ने पहले बताया था कि लंबे समय तक अनशन करने के कारण उनकी हालत ‘‘बिगड़ती’’ जा रही है।
भाषा
खारी माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जम्मू कश्मीर के रामबन में ट्रक के खाई में गिरने…
31 mins ago