If you drink more than so many liters in a day then it is dangerous for kidney-heart, claim in viral video

दिन में इतने लीटर से ज्यादा पीया पानी तो किडनी-हार्ट के लिए हो सकता है खतरनाक साबित, वायरल वीडियो में दावा

If you drink more than so many liters in a day then it is dangerous for kidney-heart, claim in viral video

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : September 25, 2021/5:05 pm IST

रायपुर।  एक वायरल वीडियो के मुताबिक, पानी की अतिरिक्त मात्रा भी शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

पढ़ें- महिला पुलिस की ड्यूटी समय कम करने की मांग, यहां 8 घंटे कर दिया गया है समय

पानी न सिर्फ हमारी बॉडी को हाइड्रेट रखता है, बल्कि इसमें मौजूद गुणकारी तत्व भी सेहत को फायदा पहुंचाते हैं। लेकिन एक वायरल वीडियो के मुताबिक, पानी की अतिरिक्त मात्रा भी शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

पढ़ें- रेलवे 1 अक्टूबर से लागू कर रहा नया टाइम टेबल, बढ़ सकता है किराया, किन रूट पर पड़ेगा असर.. जानिए

इन दिनों कई हेल्थ एक्सपर्ट लोगों को तीन लीटर या उससे ज्यादा पानी पीने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन एक वायरल वीडियो में ऐसा दावा किया गया है कि पानी के कारण शरीर का ओवर हाइड्रेशन सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।

पढ़ें- सैलरी में हो सकती है बड़ी कटौती! 1 अक्टूबर से होंगे कई बड़े बदलाव.. जानिए क्या पड़ेगा असर
यह दावा न्यूट्रिशनिस्ट रेनू रखेजा ने consciouslivingtips नाम के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो में किया है।

पढ़ें- Girlfriend On Rent, रेंट पर मिल रही गर्लफ्रेंड, आप भी कर सकते हैं हायर.. लेकिन माननी होगी ये शर्त

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘ओवरहाइड्रेशन के कारण शरीर में इलेक्ट्रोलाइट लेवल गिर सकता है इसका स्तर घटने से सिरदर्द और मांसपेशियों में कमजोरी की शिकायत हो सकती है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Renu Rakheja (@consciouslivingtips)