If you do not vote, the Election Commission will contact

मतदान नहीं करने वाले ध्यान दें, चुनाव आयोग ने लिया ये बड़ा फैसला, जानें अभी नहीं तो

If you do not vote : हम उन तक पहुंचने की कोशिश करेंगे और कहेंगे 'कृपया अगली बार कोशिश करें'। यह एक तरह की जागरूकता है जिसे हम शुरू करेंगे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: October 14, 2022 10:47 pm IST

नयी दिल्ली। If you do not vote : अगर आपने किसी कारणवश मतदान नहीं किया है तो चुनाव आयोग आपसे संपर्क कर यह अपील कर सकता है कि आप चुनाव के अगले चरण में अपना बहुमूल्य वोट अवश्य डालें। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने शुक्रवार को कहा कि आयोग ने 500 से अधिक कर्मचारियों वाले उद्योग, विभागों और संगठनों से संपर्क किया है कि वे मतदान न करने वाले कर्मचारियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करें।

यह भी पढे़ं :  मस्जिद के बाहर पूर्व मुख्य न्यायधीश की गोली मारकर हत्या

कुमार ने कहा, ‘‘मतदान के बाद, ये नोडल अधिकारी इन गैर-मतदान कर्मचारियों को समझाने की कोशिश करेंगे। हम उन तक पहुंचने की कोशिश करेंगे और कहेंगे ‘कृपया अगली बार कोशिश करें’। यह एक तरह की जागरूकता है जिसे हम शुरू करेंगे।’’

यह भी पढे़ं :  आज से शुरू हो रहा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का दूसरा चरण, जोन स्तर आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता

संवाददाता सम्मेलन में चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आयोग चुनाव प्रक्रिया के प्रति शहरी उदासीनता के मुद्दे को हल करने की कोशिश में अपनी ऊर्जा केंद्रित कर रहा है।

If you do not vote :  कुमार ने कहा कि चार महानगर उन 7-8 जिलों में शामिल हैं, जहां 2019 के आम चुनावों में सबसे कम मतदान हुआ था। सीईसी ने कहा, ‘‘हम मतदान के प्रति शहरी उदासीनता पर बहुत गंभीरता से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारियों और जिला अधिकारियों को उन मतदान केंद्रों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया है, जहां प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम मतदान प्रतिशत देखा गया है।

यह भी पढे़ं :  बस ने वाहन को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर रुप से घायल… 

If you do not vote :  कुमार ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से ऐसे केंद्रों का दौरा करने, कम मतदान के कारणों का पता लगाने और लोगों के सामने आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि आयोग के तीन व्यापक उद्देश्य हैं – स्वतंत्र और निष्पक्ष, समावेशी, सुलभ और प्रलोभन मुक्त चुनाव कराना।

यह भी पढे़ं :  अभिनेता अक्षय कुमार पहुंचे छत्तीसगढ़, रायगढ़ में करेंगे इस फिल्म की शूटिंग

सीईसी ने कहा कि आयोग चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाने के लिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों तक भी पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि आयोग युवा, शहरी, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) और तीसरे लिंग के मतदाताओं सहित अधिकतम मतदाता भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी प्रयास कर रहा था। कुमार ने कहा, ‘‘दिव्यांगों और तीसरे लिंग के लोगों के नामांकन के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं।’’

 

और भी है बड़ी खबरें…

 

 
Flowers