Zakir Naik Video on Waqf Bill: if this Bill Passes, Mosques, Madrasas and Graveyards will be Taken from Muslims

Zakir Naik Video on Waqf Bill: ‘वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास हुआ तो छीन ली जाएगी हजारों मस्जिदें, मदरसे और कब्रिस्तान’, जाकिर नाइक ने फिर उगला जहर, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दिया करारा जवाब

Zakir Naik Video on Waqf Bill: 'वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास हुआ तो छीन ली जाएगी हजारों मस्जिदें, मदरसे और कब्रिस्तान', जाकिर नाइक ने फिर उगला जहर

Edited By :  
Modified Date: September 14, 2024 / 03:48 PM IST
,
Published Date: September 14, 2024 3:48 pm IST

नई दिल्ली: Zakir Naik Video on Waqf Bill वक्फ बोर्ड को लेकर भारत सरकार की ओर से नए कानून लाए जा रहे हैं। नए कानून लाए जाने की बात मीडिया में आते ही भारत विरोधी ताकतें एक बार फिर सक्रीय हो गई हैं और भारतीय मूसलमानों को भड़काने की पूरी कोशिश की जा रही है। वक्फ बोर्ड के नए कानून के आने से गुमराह करने वालों में एक नाम मोस्ट वांटेड जाकिर नाइक का भी नाम शामिल है। बीते कुछ​ दिनों से जाकिर नाइक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करके लोगों को भड़काने की कवायद में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लगातार उनके ट्वीट पर सरकार का पक्ष रखते हुए फटकार लगा रहे हैं।

Read More: Durg to Visakhapatnam Vande Bharat Train Time Table: दुर्ग से विशाखापत्तनम के लिए कितने बजे रवाना होगी वंदे भारत एक्सप्रेस? यहां जानिए पूरी टाइम टेबल

Zakir Naik Video on Waqf Bill जाकिर नाइक ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि ‘अगर यह विधेयक पारित हो गया तो मुसलमानों से हजारों मस्जिदें, मदरसे और कब्रिस्तान के साथ-साथ लाखों एकड़ जमीन छीन ली जाएगी।’ इससे पहले जाकिर नाइक ने कहा था कि ”मौजूदा सरकार पहले की तरह ताकतवर नहीं है, विपक्ष भी इस बार मजबूत है, लिहाजा मुसलमानों को अपने हक की लड़ाई लड़नी चाहिए और इस बिल को खारिज करना चाहिए। ये सरकार मुसलमानों की संपत्ति हड़पना चाहती है। वक्फ की संपत्ति पर केवल मुसलमानों का हक है। गैर मुसलमानों को इसके इस्तेमाल की इजाजत नहीं है।”

Read More: Durg to Visakhapatnam Vande Bharat Train Route: प्र​कृति की खूबसूरत वादियों के बीच से होकर गुजरेगी दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदेभारत एक्सप्रेस, नजारा देख भूल जाएंगे सारे गम

वहीं, जाकिर नाइक के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने रिट्वीट कर लिखा है कि यह भारत विरोधी चरित्र झूठा और फर्जी प्रचार करके जहर उगल रहा है और भारत में सांप्रदायिक अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा है। हमें ऐसे लोगों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है।

Read More: Durg to Visakhapatnam Vande Bharat Train Ticket Price: वंदे भारत एक्सप्रेस में दुर्ग से विशाखापत्तनम का कितना होगा किराया? यहां देखिए पूरी लिस्ट

कौन है जाकिर नाइक

  • * भारत में जाकिर नाइक के खिलाफ कई केस दर्ज हैं
  • * आतंकी मामलों में शामिल होने समेत कई आरोप
  • * 2017 में भारत छोड़कर मलेशिया भाग गया था
  • * 2017 में NIA ने जाकिर नाइक पर चार्जशीट दायर की
  • * 2019 में ED ने भी जाकिर नाइक पर चार्जशीट लगाई
  • * गृह मंत्रालय ने जाकिर नाइक की संस्था IRF पर बैन लगाया

Read More: HAS Officer Oshin Sharma: काम कम सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती है HAS अफसर, वायरल हुई तो हुआ अब एक्शन

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers