नई दिल्ली: Zakir Naik Video on Waqf Bill वक्फ बोर्ड को लेकर भारत सरकार की ओर से नए कानून लाए जा रहे हैं। नए कानून लाए जाने की बात मीडिया में आते ही भारत विरोधी ताकतें एक बार फिर सक्रीय हो गई हैं और भारतीय मूसलमानों को भड़काने की पूरी कोशिश की जा रही है। वक्फ बोर्ड के नए कानून के आने से गुमराह करने वालों में एक नाम मोस्ट वांटेड जाकिर नाइक का भी नाम शामिल है। बीते कुछ दिनों से जाकिर नाइक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करके लोगों को भड़काने की कवायद में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लगातार उनके ट्वीट पर सरकार का पक्ष रखते हुए फटकार लगा रहे हैं।
Zakir Naik Video on Waqf Bill जाकिर नाइक ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि ‘अगर यह विधेयक पारित हो गया तो मुसलमानों से हजारों मस्जिदें, मदरसे और कब्रिस्तान के साथ-साथ लाखों एकड़ जमीन छीन ली जाएगी।’ इससे पहले जाकिर नाइक ने कहा था कि ”मौजूदा सरकार पहले की तरह ताकतवर नहीं है, विपक्ष भी इस बार मजबूत है, लिहाजा मुसलमानों को अपने हक की लड़ाई लड़नी चाहिए और इस बिल को खारिज करना चाहिए। ये सरकार मुसलमानों की संपत्ति हड़पना चाहती है। वक्फ की संपत्ति पर केवल मुसलमानों का हक है। गैर मुसलमानों को इसके इस्तेमाल की इजाजत नहीं है।”
वहीं, जाकिर नाइक के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने रिट्वीट कर लिखा है कि यह भारत विरोधी चरित्र झूठा और फर्जी प्रचार करके जहर उगल रहा है और भारत में सांप्रदायिक अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा है। हमें ऐसे लोगों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है।
This anti-India character is spewing venoms by spreading false and fake propaganda & also trying to create communal disturbances in India. We need to unitedly fight against such people. https://t.co/6opLYT3ubF
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 14, 2024
जयपुर पुलिस ने सात बदमाशों को इलाके में घुमाया
2 hours agoदिल्ली हवाई अड्डे पर 467 ग्राम सोना जब्त
2 hours ago