If there is no mask, then there is no vegetable

‘No Mask-No Vegetable’, मास्क नहीं तो सब्जी नहीं, ओमिक्रॉन के खतरे के बीच इस सब्जी मंडी में लगाया गया बोर्ड

If there is no mask, then there is no vegetable

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: December 25, 2021 2:15 am IST

No mask No Vegetable : मुंबई। ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण और कोविड केस को लेकर मुम्बई में बड़ा फरमान जारी किया गया है। अब हर रोज मंडी में बाहर से आने वाले 7 से 10 हजार ग्राहकों को मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। मास्क के साथ सोशल डिस्टनेसिंग पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

पढ़ें- एशेज टेस्ट: बोलैंड करेंगे टेस्ट पदार्पण, इंग्लैंड ने किए ये 4 बड़े बदलाव

साउथ सेंट्रल मुम्बई के प्रसिद्ध 160 साल पुरानी भायखला सब्जी मंडी ने कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है। हर रोज 7 से 10 हजार ग्राहकों और छोटे रिटेल व्यापारियों को सब्जी बेचने वाले इस भायखला सब्जी मंडी के होलसेल व्यापारियों ने निर्णय लिया है की जो भी ग्राहक इस सब्जी मंडी में बिना मास्क आएगा उसे सब्जी नहीं दी जाएगी।

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, चौगाम में घेराबंदी कर सर्चिंग अभियान जारी

गौरतलब है ओमिक्रॉन की दहशत को भांपते हुए राज्य सरकारों ने नई गाइडलाइन जारी की हैं और तमाम पाबंदियां लागू कर दी हैं।

पढ़ें- भारत में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 415 हुए, 115 लोग संक्रमण से हो चुके हैं स्वस्थ

महाराष्ट्र में BMC ने क्रिसमस और नए साल की पार्टियों पर बैन लगा दिया है तो वहीं मध्य प्रदेश के बाद अब हरियाणा, गुजरात, यूपी समेत दूसरे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रात्रिकालीन कर्फ्य घोषित कर दिया गया है।

पढ़ें- सीएम बघेल ने सेंट पॉल केथेड्रल पहुंचकर मसीही समाज सहित प्रदेशवासियों को दी ‘क्रिसमस‘ की शुभकामनाएं, केक काटकर किया क्रिसमस सेलिब्रेट

 
Flowers