Sukhdev Singh Gogamedi's wife gave an ultimatum to government

Sukhdev Singh Gogamedi Wife To Govt: ‘अगर सरकार ने नहीं मानी मांगे, तो करणी सेना…’ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने दिया अल्टीमेटम

Sukhdev Singh Gogamedi Wife To Govt: इसी बीच सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत का बड़ा बयान सामने आया है।

Edited By :  
Modified Date: November 6, 2024 / 07:03 PM IST
,
Published Date: November 6, 2024 7:03 pm IST

नई दिल्ली : Sukhdev Singh Gogamedi Wife To Govt: करणी सेना के राष्ट्रिय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके निवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या को एक साल पूरा होने जा रहा है। इसी बीच सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो करणी सेना एक बार फिर से सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने उदयपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात कही। शीला देवी ने कहा कि इस मर्डर केस का मास्टर माइंड कनाडा में है। तभी से करणी सेना कनाडा में बैठे गोल्डी बरार को भारत लाने की मांग कर रही है।

यह भी पढ़ें : Vi Cheapest Prepaid Plans: मात्र इतने रुपए में 72 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा हर रोज 1GB डेटा, Vi ने पेश किया सस्ता रिचार्ज प्लान 

सुखदेव सिंह गोगामेडी की प्रतिमा का होगा अनावरण

Sukhdev Singh Gogamedi Wife To Govt: इसके साथ उन्होंने बताया कि सुखदेव की पहली पुण्य तिथि पर उनके पैतृक गांव गोगामेडी में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल 5 दिसंबर को जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद करनी सेना ने पूरे राजस्थान में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers