If luck is to shine, then do this work in the morning, know astrology

अगर चमकानी है किस्मत तो सुबह-सुबह करें ये काम, होगी पैसों की बारिश!

अगर चमकानी है किस्मत तो सुबह-सुबह करें ये काम, होगी पैसों की बारिश! Today Astrology : Horoscope, Latest hindi news

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: September 21, 2022 8:50 pm IST

धर्म। अभी पितृ पक्ष चल रहा है। कहते है कि इस समय पूजा करने से पांपों का अंत हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप विधि विधान से पूजा कर इस पल का फायदा उठाए। इसके अलावा आप अपनी राशिफल के अनुसार भी जरूरी उपाए कर आप अपनी किस्मत चमका सकते हैं।

मेष राशि –
शत्रु से विजय…
दिये गये कर्ज की वापसी…
आलस्य हानिकारक…
अधिकारियों से विवाद….
बचाव के लिए –
ऊ धृणि सूर्याय नमः का जाप कर, अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें,
लाल पुष्प, केशर, इलायची, गुड, गेहू का दान करें,

वृषभ –
नये अवसर की प्राप्ति…
आलस्य के कारण योजना में विलंब…
पारिवारिक रिष्तों में दूरी…
उपाय-
ऊॅ सौं सोमाय नमः का जाप करें,
मिश्री, चावल, कपूर, का दान करें,

मिथुन –
गजब का उत्साह एवं उर्जा रहेगी…
सामुहिक उत्सव में सम्मिलित होगें….
लोगों को आपकी नई हुनर से परिचय होगा…
आतुरता का त्याग करें….संयमित रहें….
दोषों को दूर करने के लिए –
उॅ कें केतवे नमः का जाप करें….
देवी में हल्दी, नारियल…मिष्ठान का चढ़ावा चढ़ायें….
गाय…कुत्ता को आहार खिलायें…

कर्क –
मिथ्या बोल के कारण अपमान…
पत्नी से विवाद…
व्यवयाय में अचानक धनहानि….
राहत के लिए-
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
माँ महामाया के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें…

सिंह –
नये मोबाईल की प्राप्ति…
धन खर्च के कारण कर्ज…
सहकर्मियों से हानि…
शांति के लिए –
ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें,
दूध, चावल, शंख का दान करें,

कन्या –
सामाजिक कार्यक्रम के संचालन का दायित्व मिलेगा….
शुभ समाचार की प्राप्ति होगी…
मातृपक्ष से लाभ…..
स्वास्थ्यगत कष्ट संभव….
उपाय-
उॅ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें….
माता को जामुनिया रंग के वस्त्र चढ़ायें….

तुला –
कार्य में तेजी दिखाई देगी….
सत्तापक्ष से लाभ जिसमें विषेषकर…..
वाहन एवं मकान संबंधी कार्यो में लाभ की संभावना….
आज लाभ की स्थिति को बनाये रखने के लिए…..
ऊॅ गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें….
पौधे का दान करें…..

वृश्चिक –
प्रतिद्वंतिदयों से विवाद या हानि की संभावना….
मामा या ममेरे भाईयों का साथ दिन को बेहतर बना सकता है….
छुट्टियों का आनन्द लेंगे…
बचाव के लिए –
ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
मूली का दान करें..
सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

धनु –
अध्ययन या राजनीति क्षेत्र में सफलता…
होटल व्यवसाय या भोजन से संबंधित लाभ….
वाणी का असंयम हानिकारक….
स्वास्थ्यगत कष्ट….
उपाय –
ऊं शं शनैश्चराय नमः का जाप करें
अपने छोटों को सहयोग करें……

मकर –
अच्छी एकाग्रता से किये गये प्रयास के फलस्वरूप लाभ की प्राप्ति …
छोटे भाईयों से कष्ट….
आकस्मिक निवेश से बचें..
बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें…
पीली वस्तुओं का दान करें…
गुरूजनों का आर्शीवाद लें..

कुंभ –
नये काम या वित्तीय इंवेस्टमेंट में बाधा….
नये व्यवसायिक भागीदारी से हानि…..
विवाद होने से कष्ट…..
शुक्र के उपाय –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
माँ महामाया के दर्शन करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…

मीन –
रूका धन आने से ऋण में कमी…
मातृपक्ष के सदस्यों से मेल-मुलाकात संभव….
क्रोध पर संयम बनायें रखें…
क्रोध पर काबू रखें….
उपाय करें –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
हनुमानजी की उपासना करें..

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers