Traffic Challan: अगर आप भी राजधानी दिल्ली के रहने वाले हैं और निजी वाहन से रोजाना नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम से रोजाना दिल्ली आना-जाना करते हैं तो आपके लिए ये खबर अहम साबित होगी। आज यानि 15 जुलाई से अगर आपकी कार या किसी भी तरह की गाड़ी में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगी मिलेगी तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। दरअसल, दिल्ली परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस सोमवार से पूरे दिल्ली में बिना HSRP के गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ एक अभियान शुरू करने जा रहा है।
कटेगा 11 हजार रुपये तक चालान
बता दें कि इस अभियान के तहत अब 5 हजार 500 रुपये से लेकर 11 हजार रुपये तक चालान काटा जाएगा। लोकसभा चुनाव 2024 के चलते इस अभियान पर रोक लगाई गई थी। लेकिन, इस अब एक बार फिर 15 जुलाई दिन सोमवार से फिर से शुरू किया जा रहा है। आज से सड़कों पर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों पर सख्ती शुरू हो जाएगी। दिल्ली परिवहन विभाग की कई टीमें सड़कों पर उतरेंगी और दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को पकड़ कर चालान शुरू करेगी।
कलर कोड स्टिकर नहीं होने पर भी कटेगा चालान
परिवहन विभाग के अनुसार, अगर आप हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के अलावा ईंधन कलर कोड स्टिकर भी लगता है। यानि पेट्रोल और सीएनजी से है तो नीले रंग, डीजल से है तो भूरे रंग का और इलेक्ट्रिक है तो हरे रंग का स्टीकर लगा होता है। अगर वाहन में HSRP नहीं लगी है तो 5500 का चालान कटेगा। वहीं, अगर कलर कोड स्टीकर भी नहीं है तो 5500 रुपये का और चालान कट सकता है। ऐसे में लगभग 11 हजार रुपये का चालान परिवहन विभाग कांट सकता है।
क्या होती है HSRP नंबर प्लेट
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) एक एल्यूमीनियम निर्मित नंबर प्लेट होती है, जो वाहन के फ्रंट और रियर में लगाई जाती है। इसका मकसद वाहनों को चोरी और दुरुपयोग से बचाना है। HSRP प्लेट में लेजर आइडेंटिफिकेशन सिस्टम होता है। HSRP के ऊपरी बाएं कोने पर एक नीले रंग का क्रोमियम आधारित अशोक चक्र का होलोग्राम होता है। इसके निचले बाएं कोने पर एक यूनिक लेजर ब्रांडेड 10 अंकीय पहचान संख्या दिया जाता है।
घर बैठे लगवाएं हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट
आप घर बैठे भी ऑनलाइन बुकिंग करके हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकते हैं। इसके लिए आफ https://bookmyhsrp.com/ और https://www.makemyhsrp.com/ पर नंबर प्लेट बुक करना होगा। बता दें कि नई गाड़ियां खरीदते समय डीलर के द्वारा ही HSRP नंबर दी जाती है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में दोपहिया वाहनों के लिए 400 और चार पहिया वाहनों के लिए 1100 रुपये का चार्ज लिया जाता है। हालांकि, देश के विभिन्न राज्यों में ये मूल्य कम-ज्यादा हो सकते हैं।
तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में 5.3 तीव्रता का भूकंप
53 mins ago