हैदराबाद। India News Today 22 November Live Update: तेलंगाना भाजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि तेलंगाना में 52 प्रतिशत आबादी OBC समाज की है लेकिन आज तक OBC वर्ग से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया। तेलंगाना में अगर भाजपा सत्ता में आई तो हम OBC वर्ग से मुख्यमंत्री बनाएंगे।
#WATCH हैदराबाद: तेलंगाना भाजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, “तेलंगाना में भाजपा अगर सत्ता में आई तो हम OBC वर्ग से मुख्यमंत्री बनाएंगे। तेलंगाना में 52 प्रतिशत आबादी OBC समाज की है लेकिन आज तक OBC वर्ग से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया…” pic.twitter.com/NH5iXvyxhe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
India News Today 22 November Live Update : रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने महंगाई भत्ता बढ़ाने की स्वीकृति दी है। कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ते की सौगात मिलेगा। स्वीकृति के बाद जल्द राज्य सरकार से आदेश जारी होगा।
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता डबल इंजन की सरकार लाने के लिए बेकरार है। 5 साल में अशोक गहलोत की सरकार ने राजस्थान का सत्यानाश कर दिया है। राजस्थान भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, साइबर क्राइम, पेपर लीक, दंगा और आतंक के मामले में नंबर 1 बन गया है… इनकी(कांग्रेस) पुरानी कोई भी गारंटी पूरी नहीं हुई है…. ”
#WATCH जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता डबल इंजन की सरकार लाने के लिए बेकरार है। 5 साल में अशोक गहलोत की सरकार ने राजस्थान का सत्यानाश कर दिया है। राजस्थान भ्रष्टाचार, महिला… pic.twitter.com/kCW7cPZ8qf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
India News Today 22 Novambar Live Update : दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी के अथाई गांव में मंगलवार की शाम पुलिस की बीडीएस टीम ने अवैध पटाखा फैक्ट्री से जब्त किए गए पटाखों का नष्ट किया। इस दौरान धमाका इतनी तेज हुआ कि जबलपुर नाका क्षेत्र धमाके से दहल गया और झटका महसूस हुआ। इससे लोगों ने इसे भूकंप का झटका समझ लिया और सोशल मीडिया पर लिखकर इस बात की पुष्टि करने लगे कि कहीं भूकंप तो नहीं आया।
हैदराबाद: तेलंगाना भाजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, "तेलंगाना में भाजपा अगर सत्ता में आई तो हम OBC वर्ग से मुख्यमंत्री बनाएंगे। तेलंगाना में 52 प्रतिशत आबादी OBC समाज की है लेकिन आज तक OBC वर्ग से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया..."
#WATCH हैदराबाद: तेलंगाना भाजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, "तेलंगाना में भाजपा अगर सत्ता में आई तो हम OBC वर्ग से मुख्यमंत्री बनाएंगे। तेलंगाना में 52 प्रतिशत आबादी OBC समाज की है लेकिन आज तक OBC वर्ग से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया..." pic.twitter.com/NH5iXvyxhe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
दंतेवाड़ा- दुष्कर्म मामले में एफ़टीसी कोर्ट का फैसला। आरोपी को मरते दम तक कारावास की सजा। 6 वर्षीय बालिका के साथ हुआ था दुष्कर्म। सुकमा के एर्राबोर गाँव का मामला
आरोपी का नाम माड़वी हिड़मा को दी सजा
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया, "विकसित भारत संकल्प यात्रा आज हमारे सुंदरगढ़ ज़िले के कुंडुकेला पंचायत में पहुंची है। प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के वंचित वर्गों के लिए जो दायित्व लिया है उसके बारे में लोगों को समझाने का प्रयास है। लाभार्थियों से मिलने और विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करने का मौका मिला।"
#WATCH केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया, "विकसित भारत संकल्प यात्रा आज हमारे सुंदरगढ़ ज़िले के कुंडुकेला पंचायत में पहुंची है। प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के वंचित वर्गों के लिए जो दायित्व लिया है उसके बारे में लोगों को समझाने का प्रयास है। लाभार्थियों से मिलने और विभिन्न… pic.twitter.com/JlO0TyDU97
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
पूरी दुनिया में AI के नेगेटिव इस्तेमाल को लेकर चिंता बढ़ रही है। भारत की स्पष्ट सोच है कि AI के वैश्विक रेगुलेशन को लेकर हमें मिलकर काम करना चाहिए। डीपफेक समाज और व्यक्ति के लिए कितना खतरनाक है इसकी गंभीरता को समझते हुए हमें आगे बढ़ना होगा...अगले महीने भारत में ग्लोबल एआई पार्टनरशिप समिट का आयोजन किया जा रहा है, मुझे उम्मीद है कि आप सब इसमें भी सहयोग देंगे: जी-20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी
#WATCH पूरी दुनिया में AI के नेगेटिव इस्तेमाल को लेकर चिंता बढ़ रही है। भारत की स्पष्ट सोच है कि AI के वैश्विक रेगुलेशन को लेकर हमें मिलकर काम करना चाहिए। डीपफेक समाज और व्यक्ति के लिए कितना खतरनाक है इसकी गंभीरता को समझते हुए हमें आगे बढ़ना होगा...अगले महीने भारत में ग्लोबल एआई… pic.twitter.com/ZkileLs98O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
अनूपपुर- दिनदहाड़े किराना व्यपारी के साथ लूट। छुट्टा लेने के बहाने 30 हजार ले उड़ा आरोपी। घटना CCTV में हुई कैद
पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन।
CM भूपेश बघेल कल सुबह 11 बजे राजस्थान जाएंगे। CM भूपेश बघेल उदयपुर में रोड शो करेंगे। CM भूपेश कल शाम 6.30 बजे रायपुर लौटेंगे। CM भूपेश नाथद्वार में सभा को करेंगे संबोधित।
कोरबा- 1 परिवार के 2 मासूम बच्चे तालाब में डूबे। घर से बिना बताए नहाने के लिए निकली थी दोनों। दोनों बच्चों के कपड़े तालाब के बाहर ही पड़े मिले। कटघोरा पुलिस और डायल 112 टीम मौके पर। गोताखोर और पुलिस बच्चों की तलाश में जुटी
कटघोरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की घटना।
जब मैंने इस वर्चुअल समिट का प्रस्ताव रखा था तब मुझे पूर्वानुमान नहीं था कि आज की वैश्विक स्थिति कैसी होगी। पश्चिमी एशिया क्षेत्र में अस्थिरता और असुरक्षा की स्थिति हम सब के लिए चिंता का विषय है। आज हम सभी का एक साथ आना इस बात का प्रतीक है कि हम सभी मुद्दों के प्रति संवेदनशील हैं और इनके समाधान के लिए एक साथ खड़े हैं: जी-20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी
#WATCH जब मैंने इस वर्चुअल समिट का प्रस्ताव रखा था तब मुझे पूर्वानुमान नहीं था कि आज की वैश्विक स्थिति कैसी होगी। पश्चिमी एशिया क्षेत्र में अस्थिरता और असुरक्षा की स्थिति हम सब के लिए चिंता का विषय है। आज हम सभी का एक साथ आना इस बात का प्रतीक है कि हम सभी मुद्दों के प्रति… pic.twitter.com/F411wfDLOC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
छतरपुर- लगातार 50 दिन का सघन चेकिंग अभियान शुरू। हाई कोर्ट के आदेश के बाद चेकिंग अभियान शुरू। छतरपुर में यातायात पुलिस ने लगाई सघन चेकिंग। 4 पहिया वाहन में सीट बेल्ट को लेकर चेकिंग जारी। 2 पहिया वाहन में हेलमेट को लेकर चेकिंग जारी है। सागर रोड पर यातायात पुलिस ने लगाई संघन चेकिंग। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान जारी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से उत्तरकाशी के लिए रवाना हुए। रात में मुख्यमंत्री उत्तरकाशी-यमुनोत्री मार्ग पर स्थित सिल्कयारा टनल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेंगे: CMO, उत्तराखंड
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से उत्तरकाशी के लिए रवाना हुए। रात में मुख्यमंत्री उत्तरकाशी-यमुनोत्री मार्ग पर स्थित सिल्कयारा टनल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेंगे: CMO, उत्तराखंड pic.twitter.com/1He9CUomV0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
बलरामपुर- राशन की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण। सैंकड़ो हितग्राही ने कलेक्ट्रेट पहुंच सौंपा ज्ञापन। राशन दुकान संचालक पर लगाय धोखा धड़ी का आरोप। चावल,चना,शक्कर,नमक कटौती की शिकायत। वाड्रफनगर विकासखंड के कड़िया पंचायत का मामला।
राजस्थान: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने चूरू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पिछले 5 सालों में राजस्थान में जो कुछ हुआ वह पीड़ादायक है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार जनविश्वास खो चुकी है। आज यहां अराजकता, भ्रष्टाचार और अविश्वास है। राजस्थान की धरती जो अपने शौर्य और पराक्रम के लिए जानी जाती है... आज वह कांग्रेस सरकार के कारण पीड़ा में है.."
#WATCH राजस्थान: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने चूरू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पिछले 5 सालों में राजस्थान में जो कुछ हुआ वह पीड़ादायक है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार जनविश्वास खो चुकी है। आज यहां अराजकता, भ्रष्टाचार और अविश्वास है। राजस्थान की धरती जो अपने शौर्य और… pic.twitter.com/Sh5rIwo9S8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात की गई है, उसमें SC, ST व OBC वर्ग की महिलाओं को अलग से कोई भी आरक्षण नहीं दिया गया है...: सूर्यापेट, तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती
#WATCH हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात की गई है, उसमें SC, ST व OBC वर्ग की महिलाओं को अलग से कोई भी आरक्षण नहीं दिया गया है...: सूर्यापेट, तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती pic.twitter.com/7VdZsUxVKh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा, "... मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 6 मीटर की अगली लंबाई सफलतापूर्वक हासिल कर ली गई है और उम्मीद है कि अगले 2 घंटे अगले प्रयास के लिए संयोजन और उसे हासिल करने के लिहाज से अच्छे होंगे..."
#WATCH उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा, "... मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 6 मीटर की अगली लंबाई सफलतापूर्वक हासिल कर ली गई है और उम्मीद है कि अगले 2 घंटे अगले प्रयास के लिए संयोजन और उसे हासिल करने के लिहाज से अच्छे होंगे..." pic.twitter.com/m2VssfQ3TV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
पीएम मोदी 27 नवंबर को हैदराबाद में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 और 26 नवंबर को राज्य का दौरा करेंगे। पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी तेलंगाना आएंगे: राज्य भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी
पीएम मोदी 27 नवंबर को हैदराबाद में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 और 26 नवंबर को राज्य का दौरा करेंगे। पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी तेलंगाना आएंगे: राज्य भाजपा अध्यक्ष जी. किशन… pic.twitter.com/J0Vbu207sL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
पीएम मोदी 27 नवंबर को हैदराबाद में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 और 26 नवंबर को राज्य का दौरा करेंगे। पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी तेलंगाना आएंगे: राज्य भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी
पीएम मोदी 27 नवंबर को हैदराबाद में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 और 26 नवंबर को राज्य का दौरा करेंगे। पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी तेलंगाना आएंगे: राज्य भाजपा अध्यक्ष जी. किशन… pic.twitter.com/J0Vbu207sL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
अनूपपुर: दिनदहाड़े किराना व्यपारी के साथ लूट। छुट्टा लेने के बहाने 30 हजार ले उड़ा आरोपी। घटना CCTV में हुई कैद। पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन।
तमिलनाडु: तिरुवन्नामलाई में तेज़ बारिश हुई।
#WATCH तमिलनाडु: तिरुवन्नामलाई में तेज़ बारिश हुई। pic.twitter.com/kF3myGrfYY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
बलरामपुर: राशन की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण। सैकड़ो हितग्राही ने कलेक्ट्रेट पहुंच सौंपा ज्ञापन। राशन दुकान संचालक पर लगाय धोखा धड़ी का आरोप। चावल,चना,शक्कर,नमक कटौती की शिकायत। वाड्रफनगर विकासखंड के कड़िया पंचायत का मामला।
देवास: हरदा से इंदौर जा रही बस पलटी। 1 की मौत, 15 यात्री घायल। घायलों का खातेगांव अस्पताल में उपचार जारी। बरवाइ फाटे के पास की घटना।
छतरपुर: लगातार 50 दिन का सघन चेकिंग अभियान शुरू। हाई कोर्ट के आदेश के बाद चेकिंग अभियान शुरू। छतरपुर में यातायात पुलिस ने लगाई सघन चेकिंग। 4 पहिया वाहन में सीट बेल्ट को लेकर चेकिंग जारी। 2 पहिया वाहन में हेलमेट को लेकर चेकिंग जारी है। सागर रोड पर यातायात पुलिस ने लगाई संघन चेकिंग। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान जारी।
दंतेवाड़ा: क़मारगुड़ा में IED ब्लास्ट। दो हुए जवान घायल। जगरगुंडा रोड पर है कमारगुड़ा। ASP ने कहा ब्लास्ट की सूचना मिली है।
खरगोन: ट्राले ने बाइक सवार को मारी टक्कर। बाइक सवार बेटे की मौके पर मौत, पिता गंभीर। घायल को उपचार के बाद खरगोन किया रेफर। कसरावद थाना क्षेत्र के सावदा गांव की घटना।
कोरबा: 1 परिवार के 2 मासूम बच्चे तालाब में डूबे। घर से बिना बताए नहाने के लिए निकली थी दोनों। दोनों बच्चों के कपड़े तालाब के बाहर ही पड़े मिले। कटघोरा पुलिस और डायल 112 टीम मौके पर। गोताखोर और पुलिस बच्चों की तलाश में जुटी। कटघोरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की घटना।
उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा, "... मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 6 मीटर की अगली लंबाई सफलतापूर्वक हासिल कर ली गई है और उम्मीद है कि अगले 2 घंटे अगले प्रयास के लिए संयोजन और उसे हासिल करने के लिहाज से अच्छे होंगे..."
#WATCH उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा, "... मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 6 मीटर की अगली लंबाई सफलतापूर्वक हासिल कर ली गई है और उम्मीद है कि अगले 2 घंटे अगले प्रयास के लिए संयोजन और उसे हासिल करने के लिहाज से अच्छे होंगे..." pic.twitter.com/m2VssfQ3TV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात की गई है, उसमें SC, ST व OBC वर्ग की महिलाओं को अलग से कोई भी आरक्षण नहीं दिया गया है...: सूर्यापेट, तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती।
#WATCH हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात की गई है, उसमें SC, ST व OBC वर्ग की महिलाओं को अलग से कोई भी आरक्षण नहीं दिया गया है...: सूर्यापेट, तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती pic.twitter.com/7VdZsUxVKh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
दौसा, राजस्थान: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बजरंग मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "... इन कांग्रेसियों ने न धरती छोड़ी, न आकाश छोड़ा और न ही पाताल और समुद्र छोड़ा, इन्होंने हर जगह सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार किया। इसलिए कांग्रेस को भेजना हमारी जिम्मेदारी बनती है।"
#WATCH दौसा, राजस्थान: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बजरंग मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "... इन कांग्रेसियों ने न धरती छोड़ी, न आकाश छोड़ा और न ही पाताल और समुद्र छोड़ा, इन्होंने हर जगह सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार किया। इसलिए कांग्रेस को भेजना हमारी… pic.twitter.com/zaPmZKyfQ4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
राजस्थान: गंगापुर, सवाई माधोपुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैंने जाति जनगणना की मांग की। अगर मैं पूछूं कि देश में पिछड़ों की कितनी आबादी है, आप मुझे जवाब नहीं दे सकते... अगर हम पिछड़ों को भागीदारी देना चाहते हैं तो हमें यह जानना पड़ेगा कि पिछड़े हैं कितने?
#WATCH राजस्थान: गंगापुर, सवाई माधोपुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैंने जाति जनगणना की मांग की। अगर मैं पूछूं कि देश में पिछड़ों की कितनी आबादी है, आप मुझे जवाब नहीं दे सकते... अगर हम पिछड़ों को भागीदारी देना चाहते हैं तो हमें यह जानना पड़ेगा कि पिछड़े हैं कितने?" pic.twitter.com/ADG5Syx15G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
दिल्ली: सर्वश्रेष्ठ हास्य श्रृंखला श्रेणी में #EmmyAwards जीतने पर कॉमेडियन व अभिनेता वीर दास ने कहा, "मैं इस पुरस्कार को घर लाकर बहुत खुश हूं... हम यहां जॉनी लीवर जैसे हमसे पहले आए लोगों की वजह से हैं... यह कॉमेडी के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार है लेकिन उम्मीद है कि आखिरी नहीं, मेरे बाद कई लोग इसे जीतेंगे।"
#WATCH दिल्ली: सर्वश्रेष्ठ हास्य श्रृंखला श्रेणी में #EmmyAwards जीतने पर कॉमेडियन व अभिनेता वीर दास ने कहा, "मैं इस पुरस्कार को घर लाकर बहुत खुश हूं... हम यहां जॉनी लीवर जैसे हमसे पहले आए लोगों की वजह से हैं... यह कॉमेडी के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार है लेकिन उम्मीद है कि… pic.twitter.com/ZaeCFXTqMb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
भोपाल :जबलपुर ISIS मॉड्यूल मामले में NIA ने पेश की चार्जशीट। गिरफ्तार 4 आरोपियों पर आरोपपत्र दाखिल किया। ISIS की विचारधारा से प्रेरित थे सैयद मामूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद और कासिफ खान। NIA की जांच में खुलासा चारो आरोपी प्रमुख नेताओं सहित लोकतांत्रिक संस्थानों और व्यक्तियों को निशाना बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे थे। स्थानीय धार्मिक स्थानों और घरों में बैठकें आयोजित कर साजिश रचने का आरोप। ISIS के इशारे पर देश में हिंसक हमले कर आतंक फैलाने की योजना बनाने का चार्जशीट में जिक्र। फंड इकट्ठा करना, युवाओं की भर्ती और घातक हथियार खरीदने का भी आरोप। एनआईए की जांच के अनुसार, यह मॉड्यूल राज्यों में सक्रिय स्थानीय इकाइयों और स्लीपर सेल के माध्यम से भारत को अस्थिर करने के लिए आईएसआईएस के वैश्विक नेटवर्क का एक हिस्सा था। NIA ने इसी साल मई में सैयद मामूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद और कासिफ खान को किया था गिरफ्तार चार्जशीट में इन चारों का नाम।
इंदौर : चुनाव के बाद पुलिस की रात्रि गश्त पर एक बार फिर उठे सवाल। कनाड़िया मेन रोड स्थित कुबेर ज्वेलर्स पर दर्जन भर लोगों ने शटर उचकाकर चोरी करने का किया प्रयास। बदमाशो के गिरोह में महिलाएं और बच्चे भी शामिल। शटर तोडते ही दुकान का अलार्म बजने पर सभी बदमाश हुए फरार। लाखो के जेवरात थे दुकान में। खजराना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच की शुरू।
रतलाम इंटर सिटी ट्रेन में हुई चाकूबाजी। मामूली विवाद में हुई चाकूबाजी। चार युवकों ने किया एक युवक पर हमला। घायल युवक जिला चिकित्सालय में भर्ती। घायल और आरोपी पक्ष अजमेर से रतलाम आ रहे है थे। रतलाम GRP ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
तेलंगाना: जोगुलाम्बा, गडवाल में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "आज मुझे बहुत दुख होता है कि मेरी पार्टी के जिन पेपर(समाचार पत्र) को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने निकाला था... PM मोदी ने कल उन पेपर से संबंधित कांग्रेस की 780 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर ली।"
#WATCH तेलंगाना: जोगुलाम्बा, गडवाल में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "आज मुझे बहुत दुख होता है कि मेरी पार्टी के जिन पेपर(समाचार पत्र) को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने निकाला था... PM मोदी ने कल उन पेपर से संबंधित कांग्रेस की 780 करोड़ की संपत्ति… pic.twitter.com/eG3vNNLdOj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
राज्य में ताजा हिंसा की घटना पर मणिपुर CM एन. बीरेन सिंह ने कहा, ''... हमने सुरक्षा प्रदान की है और पुनर्निर्माण फिर से शुरू किया जाएगा। पिछले 1-2 महीनों में, 1-2 घटनाओं को छोड़कर राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य स्थिति बहाल की गई है... हमें मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।"
#WATCH राज्य में ताजा हिंसा की घटना पर मणिपुर CM एन. बीरेन सिंह ने कहा, ''... हमने सुरक्षा प्रदान की है और पुनर्निर्माण फिर से शुरू किया जाएगा। पिछले 1-2 महीनों में, 1-2 घटनाओं को छोड़कर राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य स्थिति बहाल की गई है... हमें मणिपुर में सामान्य स्थिति… pic.twitter.com/zKoXmMIKas
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
जम्मू-कश्मीर: राजौरी ज़िले के धर्मसाल के बाजीमल इलाके में सेना और पुलिस की संयुक्त टीम की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। (वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।)
#WATCH जम्मू-कश्मीर: राजौरी ज़िले के धर्मसाल के बाजीमल इलाके में सेना और पुलिस की संयुक्त टीम की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई।
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/kiXMpp31Xr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
म्यांमार संकट पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा, "हमने अपनी सीमाओं पर सुरक्षा बलों को मजबूत कर दिया है और हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं।"
#WATCH म्यांमार संकट पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा, "हमने अपनी सीमाओं पर सुरक्षा बलों को मजबूत कर दिया है और हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं।" pic.twitter.com/Uuh4e7S7kL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
राजिम- फॉर्महाउस में महिला के साथ गैंगरेप। भिलाई की विधवा महिला के साथ किया गैंगरेप। 4 युवकों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम। जमीन बिकवाने के बहाने झांसे में लिया गया। जानकारी देने पर जान से मारने दी धमकी। घटना के बाद आरोपी फरार, तलाश जारी। अभनपुर थाना क्षेत्र की घटना।
रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर स्थित फॉर्महाउस में भिलाई की विधवा महिला से गैंगरेप...4 युवकों ने जमीन बिकवाने के बहाने लिया झांसे में..किसी को बताने पर महिला को जान से मारने की दी धमकी..घटना के बाद सभी आरोपी फरार..अभनपुर थाना क्षेत्र का मामला..
जबलपुर@कलेक्टर कार्यलाय से बिल भुगतान फ़ाइल से नोटशीट गायब होने का मामला। कलेक्ट्रेर कार्यालय के अधीक्षक समेत 2 अन्य कर्मचारी निलंबित। इस साल के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम और भारत पर्व कार्यक्रम के करीब 5 करोड़ रुपए के भुगतान से जुड़ी है फ़ाइल। ओमती पुलिस थाने के हुई मामले की शिकायत। शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच।
झीरम घटना की जांच राज्य पुलिस कर सकेगी। SC के फैसले पर TS सिंहदेव ने कहा। षड्यंत्र वाली बिंदु की जांच नहीं हुई: CM भूपेश। सूचना के बाद भी सुरक्षा नहीं मिली थी। झीरम टारगेट किलिंग की तरह है: CM भूपेश।
रायपुर। राहुल गांधी ने PM मोदी को कहा पनौती। मामले पर डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने कहा। चुनाव का मौसम है, एक-दूसरे पर बयान दे रहे हैं। राहुल जी ने भी कह दिया बैड लक हो गई इंडिया टीम के साथ।
भरतपुर, राजस्थान: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नदबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जेब कतरा कभी अकेला नहीं आता, तीन लोग होते हैं। एक सामने से आता है, एक पीछे से आता है और एक दूर से देखता है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है। वे सामने से टी.वी. में आते हैं और हिंदू-मुस्लिम, नोटबंदी, GST कहते हैं। पीछे से अडानी आता है और आपका पैसा उठाकर ले जाता है। दूसरी तरफ से अमित शाह देखते हैं कि किसी को पता न लग जाए, दबाकर लाठी मारूंगा... "
#WATCH भरतपुर, राजस्थान: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नदबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जेब कतरा कभी अकेला नहीं आता, तीन लोग होते हैं। एक सामने से आता है, एक पीछे से आता है और एक दूर से देखता है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है। वे… pic.twitter.com/8VBeyGfOPh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
खरगोन- लेखापाल 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है लेखापाल आनंद कनेल। स्वास्थ्य अधिकारी निकेश कनाडे से रुके हुए रुपये एवज में मांगे रुपये। लोकायुक्त इंदौर की टीम की कार्रवाई।
रायपुर
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनने को लेकर सवाल
जवाब में डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने कहा
हाईकमान जिन्हें तय करेंगे वही CM बनेगा
इस पर सभी नेताओं के बीच चर्चा हुई है
CM भूपेश बघेल,सैलजा,महंत के बीच चर्चा हुई है
शाहपुरा (राजस्थान): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, " राजस्थान में हमारी सरकार ने 5 सालों में 2 लाख रोजगार दिए और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने साढ़े 3 सालों में मात्र 21 रोजगार दिए हैं।..."
#WATCH शाहपुरा (राजस्थान): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, " राजस्थान में हमारी सरकार ने 5 सालों में 2 लाख रोजगार दिए और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने साढ़े 3 सालों में मात्र 21 रोजगार दिए हैं।..." pic.twitter.com/IWF635nikK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
रायपुर
BJP के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला को भेजा मानहानि का नोटिस
वकील के माध्यम से भेजा मानहानि का नोटिस
बृजमोहन से बड़ा गुंडा कौन और बृजमोहन हमले की नौटंकी कर रहे बयान पर भेजा गया मानहानि का नोटिस
उदयपुर (राजस्थान): झाड़ोल में रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ ने कहा, "जोधपुर पूरा का पूरा दंगों की आग में जल रहा था लेकिन मुख्यमंत्री कुंभकर्णी नींद सो रहे थे। कांग्रेस विकास करने का दावा तो करती है लेकिन अब तक विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है। मुझसे कोई इस सरकार का रिपोर्ट कार्ड पूछे तो मैं कहूंगा कि इस सरकार का रिपोर्ट कार्ड जीरो बटे सन्नाटा है।.."
#WATCH उदयपुर (राजस्थान): झाड़ोल में रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ ने कहा, "जोधपुर पूरा का पूरा दंगों की आग में जल रहा था लेकिन मुख्यमंत्री कुंभकर्णी नींद सो रहे थे। कांग्रेस विकास करने का दावा तो करती है लेकिन अब तक विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है। मुझसे कोई इस सरकार का… pic.twitter.com/sUnbHum3OU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
दौसा, राजस्थान: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रामगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमारी सरकार आने पर गरीब परिवार में जो भी बच्ची पैदा होगी उसके नाम पर हम 2 लाख रुपये का बॉन्ड भरेंगे। जब बच्ची छठी कक्षा में पहुंच जाएगी तो उसे 6 हजार रुपये साल का देंगे। जब वो आठवी कक्षा में पहुंचेगी तो 8 हजार रुपये देंगे, जब वो दसवीं में पहुंच जाएगी तो 12 हजार रुपये साल का देंगे और जब वो कॉलेज में जाएगी तो उसे 50 हजार रुपये देंगे। जब वह 21 साल की हो जाएगी तो उसके नाम पर 1 लाख रुपये देंगे... "
#WATCH दौसा, राजस्थान: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रामगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमारी सरकार आने पर गरीब परिवार में जो भी बच्ची पैदा होगी उसके नाम पर हम 2 लाख रुपये का बॉन्ड भरेंगे। जब बच्ची छठी कक्षा में पहुंच जाएगी तो उसे 6 हजार रुपये साल का देंगे।… pic.twitter.com/I8F5jouTxc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
शाहपुरा (राजस्थान): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " कांग्रेस दशकों से कह रही है कि गरीबी खत्म करेगी। क्या कांग्रेस देश में गरीबी खत्म कर पाई। बीजेपी की सरकार ने 5 साल में साढ़े 13 करोड़ से अधिक लोगों से गरीबी से बाहर निकाला है।"
शाहपुरा (राजस्थान): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "राजस्थान के लोगों को गुमराह करने के लिए कांग्रेस ने कल अपना गुमराह पत्र जारी किया है। इस गुमराह पत्र में वही चालाकी दिखाई है, जो पिछले 7 दशकों से कांग्रेस करती आ रही है। कांग्रेस दशकों से कह रही है कि गरीबी खत्म करेगी। क्या कांग्रेस देश में गरीबी खत्म कर पाई। बीजेपी की सरकार ने 5 साल में साढ़े 13 करोड़ से अधिक लोगों से गरीबी से बाहर निकाला है।"
#WATCH शाहपुरा (राजस्थान): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "राजस्थान के लोगों को गुमराह करने के लिए कांग्रेस ने कल अपना गुमराह पत्र जारी किया है। इस गुमराह पत्र में वही चालाकी दिखाई है, जो पिछले 7 दशकों से कांग्रेस करती आ रही है। कांग्रेस दशकों से कह रही है कि गरीबी खत्म करेगी।… pic.twitter.com/Y5JFPDnAEx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
रायपुर
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने महंगाई भत्ता बढ़ाने की दी स्वीकृति
कर्मचारियों को मिलेगा 4% महंगाई भत्ते की सौगात
स्वीकृति के बाद जल्द राज्य सरकार से जारी होगा आदेश
आंध्र प्रदेश: DCP श्रीनिवास राव ने बताया, "विशाखापट्टनम के संगम शरत थिएटर जंक्शन पर एक ऑटो की ट्रक से टक्कर हो गई। आठ स्कूली बच्चे घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इनमें से चार को डिस्चार्ज कर दिया गया है। तीन छात्रों का इलाज चल रहा है। एक छात्र की स्थिति गंभीर है।"
मुंबई: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, "बैंकों और एनबीएफसी को प्रौद्योगिकी का उपयोग करना चाहिए... हमारी जिम्मेदारी उन्हें यह बताना है कि यहां पर संभावित रिस्क हो सकता है और आपको इस पर ध्यान देना चाहिए... मैं किसी को मूल्य निर्धारण नहीं दे रहा हूं... बैंक और एनबीएफसी को प्रौद्योगिकी अपनानी चाहिए... लेकिन जब हम कोई संभावित तनाव देखते हैं, जहां पर रिस्क भविष्य में आ सकता है, तो हम उन्हें पहले से चेतावनी देते हैं...''
#WATCH मुंबई: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, "बैंकों और एनबीएफसी को प्रौद्योगिकी का उपयोग करना चाहिए... हमारी जिम्मेदारी उन्हें यह बताना है कि यहां पर संभावित रिस्क हो सकता है और आपको इस पर ध्यान देना चाहिए... मैं किसी को मूल्य निर्धारण नहीं दे रहा हूं... बैंक और एनबीएफसी को… pic.twitter.com/r7IKp8Pxib
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
भोपाल
सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
कहा- राष्ट्रीय शर्म है राहुल गांधी
मोदी जी के विरोध में इतने भरे हुए हैं कि देश की हार पर प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं
सारे देश की आंखों में आंसू थे और राहुल गांधी आनंद मना रहे थे
राहुल गांधी का यह बयान देशद्रोह की सीमा में भी आता है
बुद्धि हीनता का इससे बड़ा उदाहरण कोई नहीं हो सकता
देश की जनता जवाब देगी राहुल गांधी को
राहुल गांधी अपने ऐसे बयानों से कांग्रेस को समाप्त करके ही मानेंगे
तमिलनाडु: चेन्नई MTS की एक बस चेन्नई के मूलक्कोथलम में एक सबवे में फंस गई। परिवहन विभाग और निगम कर्मियों के प्रयास से बाद में बस को वहां से हटाया गया।
रायपुर
छग में BJP कर रही सरकार बनाने का दावा
मामले पर मंत्री शिव डहरिया ने कहा
खुद को रेस में रखने BJP अफवाह फैलाती है
BJP हमेशा हार्स ट्रेडिंग करती है, यहां भी कोशिश करेंगे
छग में ऐसा नहीं चलने वाला है: शिव डहरिया
अमित शाह कहते हैं 35 सीट में सरकार हम बनाएंगे
क्या छत्तीसगढ़ के लोगों को बिकाऊ समझा है?
भोपाल
कटारा हिल्स थाने के एचसीएम के पद पर पदस्थ संदीप पाठक की लापरवाही
थाने में सिविल व्यक्ति की हथियारों के साथ खिंचवाई फोटों
पुलिस की एसएलआर बंदूक के साथ खिंचवाई सिविल व्यक्ति की फोटो
थाने के माल खाने में भी गया था फोटों में दिख रहा शख्स
एक फोटों में खुद भी बाहरी व्यक्ति के साथ खिंचवा रहा है एचसीएमम फोटों
थाने में खींची फोटों हुई वायरल
बालाघाट-
सरफिरे युवक ने खूब मचाया उत्पात
स्टेच्यु पर चढ़कर मचाया उत्पात
आधे घंटे तक रहा ट्रैफ़िक जाम
युवक के उत्पात का वीडियो हो रहा वायरल
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
शहर के काली पुतली चौक की घटना
उत्तरकाशी: अपर सचिव तकनीकी, सड़क एवं परिवहन महमूद अहमद ने कहा, "सुरंग के अंदर 21 मीटर अंदर एक अतिरिक्त 800 मिमी पाइप भी डाला गया है। देर रात करीब 12:45 बजे हमने मशीन के माध्यम से ड्रिलिंग शुरू की और अब तक हमने तीन और पाइप डाले हैं...जब तक हम सुरंग के अंदर 45-50 मीटर तक नहीं पहुंचते हैं तब तक हम आपको इतना कुछ नहीं बता पाएंगे।...हम बड़कोट से क्षैतिज ड्रिलिंग भी कर रहे हैं, हम वहां से भी लगभग 8 मीटर अंदर प्रवेश कर चुके हैं..
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता डबल इंजन की सरकार लाने के लिए बेकरार है। 5 साल में अशोक गहलोत की सरकार ने राजस्थान का सत्यानाश कर दिया है। राजस्थान भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, साइबर क्राइम, पेपर लीक, दंगा और आतंक के मामले में नंबर 1 बन गया है... इनकी(कांग्रेस) पुरानी कोई भी गारंटी पूरी नहीं हुई है.... "
डूंगरपुर (राजस्थान): सागवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस अपने एक परिवार के आगे किसी को नहीं देखती जो कांग्रेस के परिवार की ओर आंख उठाकर देख लेता है तो कांग्रेस उसे नीचा दिखाने का एक मौका नहीं छोड़ती। कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर, सरदार पटेल को भी इसी तरह अपमानित किया।... कांग्रेस ना दलितों की है, ना पिछड़ों की, ना आदिवासियों की और ना गरीब की। कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की गुलाम बनकर रह गई है।"
जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "उनका(PM मोदी) 9 किलोमीटर का रोड शो था। वे(भाजपा) इतने घबराए हुए थे कि सारा रूट खत्म करके, बाहर के लोगों को बुलाकर और शहर में रोड शो किया जहां पहले से ही भीड़ रहती है... वे हमारे राज्य के मुद्दों पर चर्चा नहीं कर रहे हैं... इनके जितने नेता आ रहे हैं सभी भड़काने वाली बातें कर रहे हैं..."
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भाजपा की हवा निकल चुकी है। मिजोरम में इनका(भाजपा) कुछ था नहीं। रही सही कसर राजस्थान में पूरी हो जाएगी। 5 के 5 प्रदेशों में कांग्रेस पार्टी का बेहतर प्रदर्शन रहेगा... ये भाजपा की कार्यशैली का हिस्सा है कि वे चुनाव के समय धर्म और जातिगत आधार पर जनता के बीच जाती है।"
डूंगरपुर (राजस्थान): सागवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " मोदी की गारंटी कांग्रेस के हर झूठे वादों पर भारी है। जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। कांग्रेस ने दशकों के अपने शासन काल में जो सोचा तक नहीं, वो बीते 10 साल में आपके सेवक ने देशवासियों के चरणों में समर्पित कर दिया। किसी ने कल्पना नहीं की थी कि देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा।..."
दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED द्वारा AJL और यंग इंडियन की संपत्तियों को जब्त करने पर भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "...कांग्रेस पार्टी कहती है कि आज़ादी की लड़ाई में हमने काम किया है... पहले इन्होंने आजादी की लड़ाई को अपने परिवार में समुचित कर लिया और इसी तर्ज पर परिवार की बादशाहत शुरू हो गई... ये परिवार स्वतंत्रता अभियान की संपत्ति को भी अपनी विरासत और नीजि संपत्ति मानता है... भारत के लोकतंत्र में ये बहुत शर्मनाक गिरावट है। लोकतंत्र, लोकलाज से चलता है। अब कांग्रेस पार्टी लोकलाज का कितना पालन करती है, वो देश देखता है..."
डूंगरपुर (राजस्थान): सागवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मैं एक भविष्यवाणी करना चाहता हूं कि इस बार तो नहीं अब राजस्थान में कभी भी नहीं अशोक गहलोत की सरकार बनेगी। ये मावजी महाराज के धरती से बोले गए शब्द कभी गलत नहीं होते हैं।..."
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद अपनी भूमिका पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "मेरी भूमिका वही रहेगी जो हाईकमान ने कहा है। मैं खुद की भूमिका तय नहीं करता। जो भूमिका हाईकमान देगी मैं उसी दिशा में चलूंगा।"
उत्तरकाशी (उत्तराखंड): बीआरओ के मेजर नमन नरूला ने कहा, "वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए हमें एक्सेस सड़क बनाना था जिसमें हमें 1150 मीटर का ट्रैक बनाना था जो कि हमने 20 तारीख को बना दिया था। इस ट्रैक के अंतिम झोर पर दो वर्टिकल ड्रिलिंग होने हैं जिसके लिए दो ड्रिलिंग मशीन पहुंचनी थी जिसमें से एक पहुंच चुकी है।.. हमें एक और एक्सेस सड़क बड़कोट से बनानी थी जो टनल का दूसरा साइड है उसका सर्वे हमारा कल पूरा हुआ है। हमारी मशीनरी वहां पहुंच चुकी है ताकि अगर जरूरत पड़ी तो हम वहां पर आज से काम शुरू कर सके।"
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 'गंभीर' श्रेणी में है। (ड्रोन वीडियो कनॉट प्लेस से आज सुबह 10:00 बजे शूट किया गया है)
मुंबई: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED द्वारा AJL और यंग इंडियन की संपत्तियों को जब्त करने पर शिवसेना (UTB) सांसद संजय राउत ने कहा, "... चुनाव चल रहे हैं... नेशनल हेराल्ड ने स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया है... भाजपा में भी ऐसे कई केस हैं, लेकिन उन मामलों में संपत्ति जब्त नहीं होगी... जो लोग आपकी(भाजपा) वॉशिंग मशीन में आए जाएंगे, उनकी संपत्ति छूट जाएगी... नेशनल हेराल्ड मामला एक राजनीतिक केस है। आप(भाजपा) हमारी आवाज दबाना चाहते हो लेकिन ये आसान नहीं है... ब्रिटिश काल में भी ऐसा होता था...''
#WATCH मुंबई: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED द्वारा AJL और यंग इंडियन की संपत्तियों को जब्त करने पर शिवसेना (UTB) सांसद संजय राउत ने कहा, "... चुनाव चल रहे हैं... नेशनल हेराल्ड ने स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया है... भाजपा में भी ऐसे कई केस हैं, लेकिन उन मामलों में संपत्ति जब्त… pic.twitter.com/ZJF9UyM7xj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
दमोह- इंद्रा कालोनी मे लगे बिजली के पोल मे लगी आग
आग लगने से हो रहा ब्लास्ट,
आस पास के रह वासियो मे मची अफरा तफरी
घटना का वीडियो आया सामने
दमोह के इंद्रा कालोनी कि घटना
उत्तरकाशी (उत्तराखंड): घटना स्थल पर एंबुलेंस तैनात की गई है। 12 नवंबर को उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से 41 मजदूर सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं।
#WATCH उत्तरकाशी (उत्तराखंड): घटना स्थल पर एंबुलेंस तैनात की गई है।
12 नवंबर को उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से 41 मजदूर सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। pic.twitter.com/2SC0W8uYGN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
इंदौर : इंदौर से चलने वाली इंदौर बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक रहेगी निरस्त
बिलासपुर मंडल में लाइन के कार्य के लिए लिया जा रहा है ब्लॉक
ब्लॉक के चलते इंदौर से चलने वाली इंदौर बिलासपुर ट्रेन को किया गया निरस्त
ट्रेन निरस्त होने से यात्रियों को उठानी पड़ेगी परेशानी
बलरामपुर-
महिला की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार
टोनही के शक में आरोपियों ने की थी महिला की हत्या
12 नवंबर को घर में ही फांसी के फंदे में लटकती मिली थी लाश
मृतिका को शराब पिलाकर हत्या कर शव को फांसी पर था लटकाया
बसंतपुर थाना क्षेत्र के फूलीडूमर गांव का मामला
एमपी के मुखिया शिवराज सिंह समेत कई बीजेपी के दिग्गज नेताओं को बड़ी जिम्मदारी सौंपी गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान राजस्थान में दो दिन चुनाव प्रचार करेंगे। वह बुधवार यानि आज राजस्थान के लिए रवाना होंगे। जहां 22 एवं 23 नवंबर को राजस्थान की अलग-अलग विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं व रैली करेंगे।
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "...मैं 200 जगहों से खुद चुनाव लड़ रहा हूँ...मैं सबसे सरकार रिपीट करने की अपील करता हूं..."
#WATCH जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "...मैं 200 जगहों से खुद चुनाव लड़ रहा हूँ...मैं सबसे सरकार रिपीट करने की अपील करता हूं..." (21.11) pic.twitter.com/vbgftvKeLv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कल हैदराबाद के ललिताबाग में एक जनसभा को संबोधित करते समय ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस निरीक्षक को धमकी दी और उसे मौके से चले जाने के लिए कहा। पुलिस इंस्पेक्टर ने उनसे आदर्श आचार संहिता के तहत समय पर बैठक समाप्त करने के लिए कहा था।
#WATCH तेलंगाना: AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कल हैदराबाद के ललिताबाग में एक जनसभा को संबोधित करते समय ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस निरीक्षक को धमकी दी और उसे मौके से चले जाने के लिए कहा। पुलिस इंस्पेक्टर ने उनसे आदर्श आचार संहिता के तहत समय पर बैठक समाप्त करने के लिए कहा था।… pic.twitter.com/yT5UMTZjdS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
इजराइल-हमास संघर्ष | इजराइल सरकार सभी बंधकों को घर लौटाने के लिए बाध्य है। आज रात, सरकार ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के पहले चरण की रूपरेखा को मंजूरी दे दी है, जिसके अनुसार चार दिनों में कम से कम 50 बंधकों - महिलाओं और बच्चों - को रिहा किया जाएगा, इस दौरान लड़ाई में विराम रहेगा। प्रत्येक अतिरिक्त दस बंधकों की रिहाई पर एक अतिरिक्त दिन की रोक लगेगी: इज़राइल सरकार
Israel-Hamas conflict | The Government of Israel is obligated to return home all of the hostages. Tonight, the Government has approved the outline of the first stage of achieving this goal, according to which at least 50 hostages – women and children – will be released over four…
— ANI (@ANI) November 22, 2023
इंदौर : दोहरे हत्याकांड के आरोपी को 15 दिन बाद भी ढूंढ नहीं सकी पुलिस
संवाद नगर स्थित वसुदेव कुटुंबकम में बुजुर्ग और बेटी की की थी आरोपी पुलीन ने हत्या
हत्या के बाद से फरार चल रहा है पुलिन
गुजरात और गोवा में फरारी काटने के बाद पुलिस गिरफ्त से दूर आरोपी
संयोगितागंज थाना पुलिस ने 10 हज़ार का इनाम भी किया है आरोपी पर घोषित
इंदौर : विधानसभा चुनाव में हुए विवाद हो रहे गंभीर
विधानसभा दो के भाजपा कार्यकर्ता के घर आग लगाने का हुआ प्रयास
भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किया गया केस दर्ज
चुनाव प्रचार के दौरान विधानसभा 2 के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों से हुआ था भाजपा कार्यकर्ता का विवाद
हीरा नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
जबलपुर-रानी दुर्गावती विवि के नए कुलपति चयन मामला
कुलपति पद के लिए इंटरव्यू का दौर हुआ पूरा, 5 नाम हुए लिफाफे में बंद
सर्च कमेटी ने साक्षात्कार के बाद राज भवन भेजी नामों की सूची
सूची में भेजे गए नामों में 2 जबलपुर के जबकि 1 यूपी के प्रोफेसर का नाम है शामिल
राजभवन में लगनी है अंतिम मुहर,इस सप्ताह के अंत तक हो सकता है फैसला
आरडीविवि के कुलपति बनने 66 प्रोफेसर ने किए थे आवेदन,छंटनी के बाद 15 लोगो को बुलाया गया था इंटरव्यू के लिए
इंदौर : रोबोट चौराहा पर सब्जी दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों विवाद
दोनो पक्षों में चले लठ, दोनो पक्षों के लोग घायल
पुलिस ने दोनों पक्षों पर किया मामला दर्ज
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
खजराना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी