बजट में बिहार को कुछ मिला है तो उस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए: जद(यू) सांसद |

बजट में बिहार को कुछ मिला है तो उस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए: जद(यू) सांसद

बजट में बिहार को कुछ मिला है तो उस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए: जद(यू) सांसद

:   Modified Date:  July 24, 2024 / 06:10 PM IST, Published Date : July 24, 2024/6:10 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने बुधवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि बजट में अगर बिहार को सहायता मिली है तो उस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर सामान्य चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि केंद्र सरकार से जो मिला है वह पर्याप्त नहीं है, लेकिन इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार है।

मधेपुरा से लोकसभा सदस्य यादव ने कहा, ‘‘कुछ तकनीकी कारण से विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल रहा है। अगर बिहार को कुछ मिल गया तो किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए।’’

उनका कहना था कि जो पिछड़ा हुआ है, उसकी मदद तो होनी चाहिए।

यादव ने कहा, ‘‘बिहार के पिछड़ेपन को देखते हुए राज्य को राशि मिली है। प्रधानमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) के सुझाव को कुछ हद तक मानकर यह पैसा दिया है…हम प्रधानमंत्री जी का आभार जताते हैं।’’

उन्होंने सरकार से यह आग्रह भी किया कि सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी की जाए।

यादव का कहना था, ‘‘सांसदों का वेतन या भत्ता, पेंशन पर लंबे समय से कोई निर्णय नहीं हुआ है। हम इस पर सरकार से निवेदन करना चाहते हैं। सभी सांसद धनकुबेर नहीं है। वेतन बढ़ाया जाना चाहिए।’’

भाषा हक हक वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)