इडुक्की हत्या: कारोबारी विवाद ने लिया घातक रूप, दो और गिरफ्तार |

इडुक्की हत्या: कारोबारी विवाद ने लिया घातक रूप, दो और गिरफ्तार

इडुक्की हत्या: कारोबारी विवाद ने लिया घातक रूप, दो और गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2025 / 05:49 PM IST
,
Published Date: March 23, 2025 5:49 pm IST

इडुक्की (केरल), 23 मार्च (भाषा) केरल के इडुक्की जिले में 50 वर्षीय एक व्यवसायी की हत्या के मामले में दो और व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह व्यवसायी बृहस्पतिवार से लापता था और बाद में कलायंथानी में एक ‘कैटरिंग’ गोदाम में उसका शव मिला था।

पुलिस के मुताबिक थोडुपुझा के चुंगम में व्यवसायी बिजू जोसेफ बहस्पतिवार सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे और लापता हो गये थे। उनके परिवार ने अगले दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जांच में खुलासा हुआ कि उन्हें अगवा कर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने बताया कि हत्या के इस मामले में सबसे पहले जोसेफ के पूर्व व्यवसायिक साझेदार 50 वर्षीय जोमन को गिरफ्तार किया गया।

दोनों संयुक्त रूप से व्यवसाय में शामिल थे, लेकिन जोसेफ ने कथित तौर पर बार-बार अनुरोध के बावजूद जोमन का हिस्सा देने से इनकार कर दिया था।

जोमन पर कोच्चि के तीन सदस्यीय गिरोह को व्यवसायी जोसेफ की हत्या के लिए सुपारी देने का संदेह है।

पुलिस ने बताया कि पहले ही हिरासत में ले लिए गए एर्नाकुलम निवासी 36 वर्षीय मोहम्मद असलम और कन्नूर निवासी 25 वर्षीय जोमिन कुरियन की अब औपचारिक गिरफ्तारी दर्ज कर ली गई है।

इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

इसके अलावा, पुलिस चौथे आरोपी एर्नाकुलम निवासी आशिक जॉनसन की गिरफ्तारी भी दर्ज करेगी जो फिलहाल केरल समाज-विरोधी गतिविधि (निवारण) अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में है।

पुलिस के अनुसार कई दिनों तक नजर रखने के बाद जोसेफ को बृहस्पतिवार सुबह उनके घर के पास से जबरन उठा लिया गया था।

अपहरण के समय वाहन में नोकझोंक के दौरान जोसेफ के सिर में गंभीर चोट लगी और आंतरिक रक्तस्राव हुआ। इसके बाद उनका शव जोमन के गोदाम में स्थित ‘मैनहोल’ में फेंक दिया गया और कचरे से ढक दिया गया।

पुलिस ने घटनास्थल से ‘पेपर स्प्रे’ और एक जोड़ी चप्पल बरामद की है। शव को दफनाने में इस्तेमाल किए गए औजार भी गोदाम से मिले हैं।

पोस्टमार्टम के बाद जोसेफ का शव उनके परिवार को सौंप दिया गया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा राखी राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)