भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा आईसीएमआर: अनुप्रिया पटेल |

भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा आईसीएमआर: अनुप्रिया पटेल

भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा आईसीएमआर: अनुप्रिया पटेल

:   Modified Date:  November 14, 2024 / 03:25 PM IST, Published Date : November 14, 2024/3:25 pm IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने देश में वैज्ञानिक नवाचार बढ़ाने में आईसीएमआर के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के वैज्ञानिक परिदृश्य में संरचनात्मक बदलाव हो रहा है।

पटेल ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के 113वें स्थापना दिवस पर आयोजित ‘डीएचआर-आईसीएमआर हेल्थ रिसर्च एक्सिलेंस समिट 2024’ में कहा कि आईसीएमआर भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है और जैवचिकित्सा तथा वैज्ञानिक क्षेत्र में उसके योगदान का एक समृद्ध इतिहास है।

उन्होंने कहा कि आज शुरू की जा रहीं अनेक योजनाएं अनुसंधान विचारों और अवधारणाओं को आगे बढ़ाने में मददगार होंगी।

भाषा

वैभव मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)