ICMR issued guidelines for those taking antibiotics in fever

कम बुखार में एंटीबायोटिक दवाएं खाने वाले हो जाए सावधान!… ICMR ने जारी की गाइडलाइंस

ICMR issued guidelines for taking antibiotics : ICMR ने दिशा-निर्देश जारी कर लोगों को कम बुखार या वायरल ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियों के लिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: November 28, 2022 1:49 pm IST

नई दिल्ली : ICMR issued guidelines for taking antibiotics : आज के समय में लोग थोड़ा सा भी बुखार आने पर एंटीबायोटिक दवाएं खा लेते हैं और उन्हें लगता है की इन दवाओं के सेवन से उनकी तबियत ठीक हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप भी कम बुखार में सीधे एंटीबायोटिक दवाएं खा लेते हैं तो आपको सावधान होने की जरुरत है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने गाइडलाइंस जारी कर लोगों को ऐसा करने से मना किया है।

यह भी पढ़ें :  Sex Before Marriage: दुल्हन के ​लिबास में प्रेमी से बनाए संबंध, फिर दूल्हे से की शादी, लड़की की हरकत का ऐसे हुआ खुलासा

ICMR ने दी ये सलाह

ICMR issued guidelines for taking antibiotics : ICMR ने दिशा-निर्देश जारी कर लोगों को कम बुखार या वायरल ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियों के लिए एंटीबायोटिक का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। साथ ही डॉक्टरों को इन दवाओं की सलाह देते समय समयसीमा का ध्यान रखने को कहा है। ICMR के दिशानिर्देशों में कहा गया है कि स्किन और सॉफ्ट टिश्यू के इन्फेक्शन के लिए पांच दिन, कम्युनिटी के संपर्क में आने से हुए निमोनिया के मामले में पांच दिन और अस्पताल में हुए निमोनिया के लिए आठ दिन के लिए एंटीबायोटिक दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें : WhatsApp पर यूजर्स को जल्द मिलने वाला हैं ये शानदार फीचर, Meta ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या है खास

ICMR की गाइडलाइंस में कहा गया ये

ICMR issued guidelines for taking antibiotics : गाइडलाइंस में कहा गया, ‘डायग्नोस्टिक टेस्ट हमें बीमारी के लक्षणों का कारण बनने वाले पैथोजेन्स के बारे में पता करने में मदद करती है। इससे इन्फेक्शन की रोकथाम करने के लिए बुखार, प्रोकैल्सीटोनिन लेवल, डब्ल्यूबीसी कैलकुलेशन, कल्चर या रेडियोलॉजी पर आंख मूंदकर भरोसा करने के बजाय एंटीबायोटिक की सही मात्रा तैयार करने में मदद मिलेगी।’ ICMR ने गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए प्रयोगसिद्ध एंटीबायोटिक ट्रीटमेंट को सीमित करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें : फिल्मी पर्दे पर हुआ प्यार, शादी के बंधन में बंधे साउथ सिनेमा के दो बड़े स्टार… 

ICMR ने पिछले साल कराया था सर्वे

ICMR issued guidelines for taking antibiotics : इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने एक जनवरी और 31 दिसंबर, 2021 के बीच किए गए सर्वे में कहा कि भारत में बड़ी संख्या में अब रोगियों के लिए ‘कार्बापेनम’ एंटीबायोटिक उपयोगी साबित नहीं हो रही और उन पर अब इसका कोई असर नहीं हो रहा। डेटा के विश्लेषण ने दवा के प्रभाव को बेअसर करने वाले पैथोजेन्स में लगातार इजाफे की ओर इशारा किया है और इस इजाफे के परिणामस्वरूप उपलब्ध दवाओं के जरिए कुछ संक्रमणों का इलाज करना मुश्किल हो गया है। इमिपेनेम का इस्तेमाल ई कोलाई बैक्टीरिया के संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है, 2016 में 14 प्रतिशत से बढ़कर 2021 में 36 प्रतिशत हो गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers