गोवा: Tina Dabi Enjoy Honeymoon in Goa IAS टीना डाबी अपने पति IAS प्रदीप गवांडे के साथ गोवा में छुट्टी मना रहीं हैं। गोवा में एंज्वॉय करते हुए टीना डाबी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं, वो लगातार अपने पति के साथ हर पल की तस्वीरें शेयर कर रहीं हैं। गोवा ट्रीप के दौरान IAS कपल ने गोवा में समुंद्र किनारे और लग्जरी होटल्स में जमकर मस्ती की। टीना डाबी पति संग ट्रिप एन्जॉय करती दिख रही हैं। बता दें कि दोनों ने 22 अप्रैल को शादी की थी, जिसके बाद वो पहली बार किसी ट्रीप पर गए हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More: सानिया-पाविच की जोड़ी मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में, अब इस जोड़ी से होगा मुकाबला
Tina Dabi Enjoy Honeymoon in Goa वहीं दूसरी ओर टीना डाबी के पूर्व पति IAS अतहर आमिर खान भी दूसरी शादी करने जा रहे हैं। साल 2015 के UPSC एग्जाम के टॉपर टीना और सेकंड टॉपर अतहर की शादी साल 2018 में हुई थी। लेकिन साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया था। टीना की दूसरी शादी के बाद अब अतहर ने भी अपनी सगाई का ऐलान कर दिया है। वह डॉक्टर महरीन काजी से दूसरी शादी करने जा रहे हैं।
Read More: Beach में अमायरा ने इन हॉट तस्वीरों से लगाई आग, यहां देखें बिकिनी गर्ल की बोल्ड Images
इधर राजस्थान सरकार ने टीना डाबी और प्रदीप गवांडे का ट्रांसफर कर दिया है। IAS टीना को सरकार की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें जैसलमेर जिले का कलेक्टर बनाया गया है। वहीं, IAS प्रदीप को खनिज निगम का MD बना दिया गया है। प्रदीप इससे पहले राजस्थान पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर थे। जबकि टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त सचिव वित्त (कर) के पद पर तैनात थीं।
इससे पहले टीना डाबी और प्रदीप गवांडे, दोनों जयपुर में ही रहते थे। लेकिन अब ट्रांसफर की वजह से दोनों को अलग रहना पड़ सकता है। टीना और प्रदीप का शादी अप्रैल में ही हुई थी। शादी से पहले टीना और प्रदीप ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर लिया था। लेकिन अब टीना ने सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है।
दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण 400 से…
2 hours ago