IAS Divya S. Iyer News: महिला कलेक्टर ने नवनिर्वाचित सांसद को लगा लिया गले.. आप भी देखें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये फोटो..

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 12:13 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 12:13 PM IST

तिरुवनंतपुरम: भारतीय समाज में अधिकांश लोग ऐसे हैं जो महिला को किसी गैर पुरुष को गले लगाते देख तरह-तरह की बातें बनाते हैं और उसके बारे में गलत सोचते हैं। हालांकि, किसी के ऊपर लांक्षन लगाने से पहले सोचना चाहिए। इस बीच केरल की एक महिला IAS अफसर ने ऐसे लोगों की चिंता न करते हुए नवनिर्वाचित सांसद को न सिर्फ गले लगाकर एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो पर तमाम यूजर्स अपनी राय दे रहे हैं और महिला अफसर की तारीफ कर रहे हैं। (IAS Divya S. Iyer hugged the newly elected MP) एक यूजर ने लिखा है कि न समाज की चिंता है न आपत्तिजनक कमेंट का डर है, IAS अफसर ने तो दिल जीत लिया।

OM Birla Latest News: ध्वनि मत से लोकसभा के स्पीकर चुने गए गये ओम बिरला.. PM मोदी के साथ खुद राहुल गांधी ने पहुंचाया आसंदी तक, देखें यह Video

इस महिला आईएएस अफसर का नाम दिव्या एस, अय्यर है जिसकी पोस्ट की सभी सराहना कर रहे हैं। एक महिला ने तो इसे स्वतंत्रता बताया है। इसके अलावा बुद्धिजीवियों ने भी स्नेह और सम्मान की इस खुली अभिव्यक्ति की सराहना की है। हालांकि, हमारे समाज में बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस तरह के कदम के खिलाफ रहते हैं।

Who is IAS Divya S. Iyer?

कौन हैं IAS अफसर दिव्या एस.अय्यर

केरल के तिरुवनंतपुरम से हैं। उनका जन्म 16 अक्टूबर 1984 को हुआ था। वह शेषा अय्यर की बड़ी बेटी हैं, जो एक सेवानिवृत्त भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन कर्मचारी हैं। उन्होंने क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर से मेडिकल की डिग्री हासिल की। अय्यर सिविल सेवा करियर शुरू करने से पहले एक डॉक्टर थीं। वह 2014 में आईएएस में शामिल हुईं और त्रिवेंद्रम की उप-कलेक्टर बनने से पहले कोट्टायम में सहायक कलेक्टर थीं।

INDIA Live News & Updates 26th June 2024: लोकसभा स्पीकर के लिए मतदान शुरू.. NDA के ओम बिरला और इंडिया ब्लॉक के के. सुरेश के बीच मुकाबला..

आपको बता दें कि, दिव्या ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर तब शेयर किया जब सांसद राधाकृष्णन ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। इस फोटो को एक ही दिन में 10 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिले थे। (IAS Divya S. Iyer hugged the newly elected MP) फिर बाद में इस तस्वीर को दूसरे सोशल मीडिया पर तब शेयर किया जब वह पथानामथिट्टा के जिला कलेक्टर का पद छोड़ी। इस तस्वीर के बारे में दिव्या ने कहा कि, ‘वह तस्वीर उनके प्रति मेरे सम्मान को व्यक्त करने के लिए है। ऐसा सम्मान जो केवल कुछ लोगों के लिए ही महसूस किया जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp