IAS athar amir : सबसे हैंडसम IAS और टीना डाबी के एक्स हसबैंड अतहर आमिर खान दोबारा शादी करने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने डॉक्टर मेहरीन काजी के साथ सगाई रचाई है। दोनों की सगाई की तस्वीरों और वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अक्टूबर में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। अतहर की सालियों ने अपने जीजा से कई शर्तें भी मनवाई हैं जो बेहद मजेदार हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
View this post on Instagram
Read More : नई मुसीबत ! यहां मिला ओमीक्रॉन का नया वैरिएंट, पहले से ज्यादा हो सकता है खतरनाक
महरीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें- वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। खाली समय में महरीन को कश्मीर में नेचर के बीच समय बिताना बेहद पसंद है। बर्फीले पहाड़ और झील के बीच महरीन क्वालिटी टाइम बिताती दिख रही हैं। नेचर लवर महरीन इन नजारों की ट्रेंडिंग रील्स भी बनाती हैं। वहीं, अतहर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। सगाई का एक फनी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें अतहर एक इंगेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट साइन करते नजर आ रहे हैं जो उनकी सालियों ने बनाया था। इस कॉन्ट्रैक्ट में लिखा था, ‘अतहर हमेशा स्वीकार करेंगे मेहरीन हर बार सही है।’ ‘वो साल में 2-3 बार महरीन को विदेश घुमाने ले जाएंगे और महरीन जब, जहां जो भी चाहे उसे खरीद कर देंगे।’
View this post on Instagram
अतहर भी खुशी-खुशी इस कॉन्ट्रैक्ट को स्वीकार करते नजर आए। अतहर की तरह महरीन भी कश्मीर से ही हैं। इंगेजमेंट में ये कपल बहुत क्लासी नजर आ रहा था। महरीन की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से उनके ट्रैवलिंग पैशन के बारे में पता चलता है। बता दें कि अतहर आमिर खान की ये दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी यूपीएससी बैच 2016 की टॉपर रही टीना डाबी के साथ हुई थी। साल 2018 में हुई दोनों की शादी उस समय काफी सुर्खियों में रही थी। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाया और साल 2020 में दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
3 hours ago