I will shoot those who will not listen to SC's order on Loudspeakers

‘लाउडस्पीकर पर जो नहीं मानेंगे सुप्रीम कोर्ट का आदेश, मैं उन्हें गोली मार दूंगा’, इस नेता ने दी धमकी

'लाउडस्पीकर पर जो नहीं मानेंगे सुप्रीम कोर्ट का आदेश, मैं उन्हें गोली मार दूंगा' : I will shoot those who will not listen to SC's order on Loudspeakers, says this political leader

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : June 2, 2022/8:49 pm IST

नई दि्ल्लीः I will shoot  देश में लाउड स्पीकर पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच कर्नाटक में श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने लाउड स्पीकर को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग सुप्रीम कोर्ट के लाउडस्पीकर के आदेश को मानने से इनकार कर रहे हैं उनको वे खुद गोली मारेंगे। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर के आदेश को मानने वाले लोगों को सरकार मेरे सुपुर्द करें मैं उन्हें गोली मार दूंगा।

Read more : इस दिन आएगा ओपन स्कूल परीक्षा का परिणाम, जाने कहां और कैसे देखें… 

I will shoot  इससे पहले हिंदूवादी नेता प्रमुख मुथालिक ने शनिवार को ज्ञानवापी मामले पर कहा था कि हिंदुओं के जो ’30 हजार मंदिर तोड़े’ गए हैं, ‘उन्हें वापस लिया जाएगा’। बयान में मुथालिक ने कहा था, ‘जिन मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई गईं, हम उन सभी 30 हजार मंदिरों को वापस लेंगे। अगर किसी में दम है तो हमें रोककर दिखाए। तुम लोगों ने बाबरी मस्जिद विध्वंस के दौरान खून की नदियां बहाने की चेतावनी दी थी। क्या हुआ उसका। तुम हिंदुओं के खून की एक बूंद भी नहीं ले सकते।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आपको थोड़ी भी शर्म आती है, तो हमें हमारे मंदिरों को वापस दे दो जो पहले ध्वस्त किए गए थे। हम इस तरह के अहंकार को अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे। कोई भी हमें छू नहीं सकता। हम संविधान का पालन कर उन मंदिरों को कानूनी तरीके से वापस लेंगे।’

Read more : रहाणे के इस बयान ने मचाई सनसनी, बोलें – मुझे नहीं पता कि मैं कब तक… 

मुथालिक से पहले कर्नाटक के डिप्टी सीएम केएस ईश्वरप्पा ने भी मंदिर-मस्जिद मामले को लेकर इसी तरह का विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा, ‘36000 मंदिरों को तोड़कर वहां मस्जिदें बना दी गईं। वे अपनी मस्जिदें कईं और बनाएं और नमाज पढ़ें। लेकिन हम अपने मंदिरों पर उन्हें मस्जिदें नहीं बनाने देंगे। मैं आपको बता रहा हूं कि सभी 36 हजार मंदिरों को हिंदू कानूनी रूप से वापस लेंगे।’