I shot Sidhu Moosewala says Lawrence's nephew Sachin Bishnoi

‘सिद्धू मूसेवाला को मैंने मारी गोली…लिया बदला…कहां आना है बताओ’ लॉरेंस के भांजे ने ली जिम्मेदारी

'सिद्धू मूसेवाला को मैंने मारी गोली...लिया बदला...कहां आना है बताओ' ! I shot Sidhu Moosewala says Lawrence's nephew Sachin Bishnoi

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: June 2, 2022 8:52 pm IST

चंडीगढ़: Sachin Bishnoi पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल गैंगस्टर लॉरेंस के भांजे सचिन बिश्नोई ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। सचिन ने कहा है कि हां मैंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की है। सचिन ने यह भी कहा है कि जो भी हमें धमकी दे रहे हैं, जो कह रहे हैं कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे, वह बताएं कि कहां आना है?

Read More: यहां कुदरत ने बरपाया कहर, कई इमारतें जमींदोज, 13,000 से अधिक लोग प्रभावित.. 

मैंने मारी सिद्धू मूसेवाला को गोली

Sachin Bishnoi मिली जानकारी के अनुसार सचिन बिश्नोई ने एक नामी​ मीडिया संस्थान से बात करते हुए बताया कि मोहाली में युवा अकाली नेता विक्की मिड्‌डूखेड़ा की हत्या हुई थी, जिसका मैंने मूसेवाला को गोली मारकर बदला लिया है। उसने बताया कि गैंगस्टर मेरे आदर्श और मामा हैं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि हत्या की पूरी जिम्मेदारी लेने वाला सचिन बिश्नोई ही था या कोई और था, लेकिन फोन करने वाले ने खुद को सचिन बश्नोई ही बताया है।

Read More: इस दिन आएगा ओपन स्कूल परीक्षा का परिणाम, जाने कहां और कैसे देखें… 

मिड्‌डूखेड़ा की हत्या का लिया बदला

सचिन बिश्नोई ने कहा कि मोहाली में युवा अकाली नेता विक्की मिड्‌डूखेड़ा की हत्या हुई थी। पुलिस ने इसकी जांच की। कई गैंगस्टर्स से पूछताछ की गई। सबने कहा कि इसके पीछे सिद्धू मूसेवाला का हाथ है। हत्या करने वाले शूटर ने कहा था कि मूसेवाला ने उन्हें जगह दी और फाइनेंशियली सपोर्ट भी किया। दिल्ली पुलिस ने मूसेवाला का नाम भी लिया था। इसके बावजूद मूसेवाला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। हम इंतजार करते रहे, लेकिन मूसेवाला पर कोई एक्शन नहीं हुआ।

Read More: रहाणे के इस बयान ने मचाई सनसनी, बोलें – मुझे नहीं पता कि मैं कब तक… 

कहां आना है ये बताएं

सचिन ने कहा कि चंडीगढ़ में गुरलाल बरार की हत्या भी मूसेवाला ने कराई। वह कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार का भाई था। इसके पीछे भी सिद्धू मूसेवाला का हाथ था। इसके बावजूद उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। सचिन ने कहा कि मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मारने के बदले उसे कोई फेम नहीं चाहिए था। मकसद सिर्फ बदला लेना था। मूसेवाला की हत्या कर विक्की मिड्‌डूखेड़ा और गुरलाल बराड़ की हत्या का बदला ले लिया।

Read More: सटोरियों पर रायपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 27 खाईवालों को किया गिरफ्तार 

 
Flowers