Alliance I.N.D.I.A. News : I.N.D.I.A. की अगली बैठक में तय होगा PM कैंडिडेट का नाम? साथ ही लॉन्च होगा विपक्षी गठबंधन का नया LOGO, देखें ये पूरी रिपोर्ट |

Alliance I.N.D.I.A. News : I.N.D.I.A. की अगली बैठक में तय होगा PM कैंडिडेट का नाम? साथ ही लॉन्च होगा विपक्षी गठबंधन का नया LOGO, देखें ये पूरी रिपोर्ट

I.N.D.I.A. Will the name of the PM candidate be decided in the next meeting? Simultaneously, the new logo of the opposition alliance will be launched

Edited By :  
Modified Date: August 24, 2023 / 05:13 PM IST
,
Published Date: August 24, 2023 5:13 pm IST

Alliance I.N.D.I.A. whose logo will be : नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एनडीए और I.N.D.I.A. गठबंधन ने तैयारियां तेज कर दी है। विपक्षी संगठन I.N.D.I.A. अब अपनी तीसरी बैठक की तैयारियों में जुटा हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में ​गठबंधन के लोगो से लेकर PM कैंडिडेट का नाम भी तय हो जाएगा। हालांकि बता दें कि I.N.D.I.A. गठबंधन में दो बड़े नाम नीतीश कुमार और राहुल गांधी पर जोर दिया जा रहा है। तो वहीं अब I.N.D.I.A. गठबंधन अपने लोगों पर मंथन कर रही है।

read more : BRICS Summit 2023 : ब्रिक्स का हुआ विस्तार…! संगठन में ये 6 देश हुए शामिल, PM मोदी ने किया स्वागत, अन्य 40 देशों ने भी जताई ऐसी इच्छा 

 

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का कैसा होगा लोगो?

Alliance I.N.D.I.A. whose logo will be : विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की अब तीसरी बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होने वाली है। जिसको लेकर शामिल दलों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बैठक में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का नया लोगो भी लॉन्च किया जाना है। लेकिन लोगो से पहले ये सवाल काफी उठ रहा है कि आखिर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का लोगो कैसा रहेगा। सूत्रों के अनुसार इस लोगों में तिरंगा के सभी रंग होंगे। भगवा, सफेद, नीला और हरा। यह लोगो इटैलिक फॉन्ट में होगा. इस प्रक्रिया में अबतक कुल 9 लोगो बनाए गए थे। लेकिन इनमें से सिर्फ एक लोगो ज्यादातर दलों को पसंद आया है।

read more : MP Weather forcast: फिर सक्रिय हुआ मानसून, बारिश का यलो-ऑरेंज अलर्ट जारी, 3 संभागों सहित 18 जिलों में होगी भारी बारिश 

 

आपको बता दें कि अंतिम लोगो को गठबंधन के सभी प्रमुख दलों को दिखाया जाएगा। लोगो पर अंतिम मुहर मुंबई बैठक की शुरुआत में ही लगेगी और 31 अगस्त को ही लोगो का अनावरण किया जाएगा। साथ ही बता दें कि मुंबई बैठक में जो 11 सदस्यों की कमेटी बनेगी उसमें शिवसेना, सपा, एनसीपी(शरद पवार गुट), तृणमूल कांग्रेस, लेफ्ट, डीएमके सहित प्रमुख दलों के एक-एक प्रतिनिधी होंगे।

कुछ ऐसा होगा 'INDIA' का लोगो

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers