Alliance I.N.D.I.A. whose logo will be : नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एनडीए और I.N.D.I.A. गठबंधन ने तैयारियां तेज कर दी है। विपक्षी संगठन I.N.D.I.A. अब अपनी तीसरी बैठक की तैयारियों में जुटा हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में गठबंधन के लोगो से लेकर PM कैंडिडेट का नाम भी तय हो जाएगा। हालांकि बता दें कि I.N.D.I.A. गठबंधन में दो बड़े नाम नीतीश कुमार और राहुल गांधी पर जोर दिया जा रहा है। तो वहीं अब I.N.D.I.A. गठबंधन अपने लोगों पर मंथन कर रही है।
Alliance I.N.D.I.A. whose logo will be : विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की अब तीसरी बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होने वाली है। जिसको लेकर शामिल दलों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बैठक में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का नया लोगो भी लॉन्च किया जाना है। लेकिन लोगो से पहले ये सवाल काफी उठ रहा है कि आखिर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का लोगो कैसा रहेगा। सूत्रों के अनुसार इस लोगों में तिरंगा के सभी रंग होंगे। भगवा, सफेद, नीला और हरा। यह लोगो इटैलिक फॉन्ट में होगा. इस प्रक्रिया में अबतक कुल 9 लोगो बनाए गए थे। लेकिन इनमें से सिर्फ एक लोगो ज्यादातर दलों को पसंद आया है।
आपको बता दें कि अंतिम लोगो को गठबंधन के सभी प्रमुख दलों को दिखाया जाएगा। लोगो पर अंतिम मुहर मुंबई बैठक की शुरुआत में ही लगेगी और 31 अगस्त को ही लोगो का अनावरण किया जाएगा। साथ ही बता दें कि मुंबई बैठक में जो 11 सदस्यों की कमेटी बनेगी उसमें शिवसेना, सपा, एनसीपी(शरद पवार गुट), तृणमूल कांग्रेस, लेफ्ट, डीएमके सहित प्रमुख दलों के एक-एक प्रतिनिधी होंगे।
CNG Price Hike: आम जनता को महंगाई का एक और…
2 hours ago