नई दिल्लीः Today News and Live Updates : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने अपनी जिंदगी में केवल इज्जत कमाई है… आज जब मैंने इस्तीफा दिया है, कुछ दिन में मैं मुख्यमंत्री आवास खाली कर दूंगा, आज दिल्ली में मेरे पास रहने के लिए घर भी नहीं है… मैंने दस साल में केवल आपका आशीर्वाद कमाया है…”
#WATCH दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने अपनी जिंदगी में केवल इज्जत कमाई है… आज जब मैंने इस्तीफा दिया है, कुछ दिन में मैं मुख्यमंत्री आवास खाली कर दूंगा, आज दिल्ली में मेरे पास रहने के लिए घर भी नहीं है… मैंने दस साल में… pic.twitter.com/5Ulwhmvby0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2024
पीएम मोदी का अमेरिका दौरा: Today News and Live Updates अमेरिका के डेलावेयर में आयोजित क्वाड शिखर सम्मेलन में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है, जब दुनिया तनाव और संघर्ष से घिरी है। उन्होंने कहा कि साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर क्वाड देशों को एक साथ काम करना पूरी मानवता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी अपनी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा के पहले चरण में शनिवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) अमेरिका के फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे पर पहुंचे। क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने से पहले उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए नए रास्ते खोजे।
जनता की अदालत’ लगाएंगे केजरीवालः दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार 22 सितंबर को जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ लगाएंगे। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार केजरीवाल भाजपा के खिलाफ जंतर-मंतर पर मोर्चा खोलेंगे। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के सभी मंत्री, विधायक और AAP नेता शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल अपने साथी मनीष सिसोदिया के साथ अलग-अलग विधानसभाओं में ‘जनता की अदालत’ के बैनर तले प्रचार करेंगे। साथ ही AAP नेताओं के जेल जाने से पार्टी की छवि को जो नुकसान हुआ है, उसमें सुधार लाने की रणनीति पर जोर दिया जाएगा।
एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की तैयारी: भारतीय रेलवे ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले थे और अब अकबरपुर से लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने एक और स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर कानपुर-बांदा रेलवे लाइन पर स्थित कठारा रोड स्टेशन का नाम बदलकर ‘कठारा धाम’ करने की सिफारिश की है। बीजेपी सांसद ने कहा कि कठारा गांव के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्त्व को देखते हुए यह कदम न्यायसंगत और आवश्यक है। देवेंद्र सिंह भोले ने रेल मंत्री को दी चिट्ठी में बताया कि कठारा गांव कानपुर नगर जिले का एक महत्वपूर्ण धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल है। यहां पर स्थित भगवान बांके बिहारी की 300 साल पुरानी दुर्लभ मूर्ति इसे एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बनाती है। यहां हर वर्ष कृष्ण जन्मोत्सव और दधिकांधव महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, जिसे प्रदेशभर में विशेष मान्यता प्राप्त है। इस धार्मिक आयोजन के चलते लाखों श्रद्धालु कठारा धाम की ओर आकर्षित होते हैं, जिससे यह क्षेत्र धार्मिक पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बन गया है।
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस में फेरबदलः कांग्रेस ने शनिवार को एम के भारद्वाज और भानु महाजन को जम्मू-कश्मीर इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। केंद्र शासित प्रदेश में जारी विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी ने दोनों नेताओं की नियुक्ति की है। कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारद्वाज और महाजन को तत्काल प्रभाव से जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। कांग्रेस ने अगस्त में तारिक हमीद कर्रा को जम्मू-कश्मीर इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया था। उन्होंने विकार रसूल वानी का स्थान लिया था। खरगे ने तारा चंद और रमन भल्ला को भी जम्मू कश्मीर का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था।
मौसम का हालः देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। कुछ इलाकों में बारिश राहत बनकर बरस रही है तो कहीं पर बारिश के कारण मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। यूपी के कुछ जिलों में बीते दो-तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसके अलावा पहाड़ों पर भी बारिश की वजह से जनजीवन काफी प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून जाते-जाते भी अपना असर छोड़ रहा है। विभाग ने आज यानि 22 सितंबर के लिए भी कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, रविवार को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।