'I am taking this step under compulsion, brother... explain to mother and father', sending message

‘मजबूरी में उठा रही हूं ये कदम, भाई… मम्मी-पापा को समझा लेना’, मैसेज भेज गर्भवती महिला ने लगाई फांसी, जानिए क्या है पूरा मामला

'I am taking this step under compulsion, brother... explain to mother and father', sending message

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: September 30, 2021 5:52 pm IST

बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर के जलीलपुर में दहेज के लिए ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक गर्भवती महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला ने अपने ही घर पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली। आत्महत्या करने से पहले महिला ने अपने भाई के पास एक ऑडियो संदेश भेजा है। जिसमें उन्होने अपने पीड़ा का जिक्र किया है। बिजनौर पुलिस इस पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

read more : फेमस एक्ट्रेस ने कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट लिखकर कहा- ‘अब और नही झेल सकती’

जानकारी के मुताबिक 10 महीने पहले महिला की शादी जलीलपुर के खानपुर खादर में रहने वाले संजीव से हुई थी। महिला के मायके वालों ने शादी में बाइक के साथ साथ कई सामान दिए थे। इसके बाद भी महिला के ससुराल वाले दहेज के लिए बार-बार परेशान करते थे।

read more : नदी में बस गिरने से पांच लोगों की मौत, कई घायल, अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका

आत्महत्या करने से पहले महिला ने अपने भाई को एक ऑडियो संदेश भेजा है। इसमें महिला ने कहा है कि भैया आपने मेरे लिए बहुत कुछ किया। लेकिन आज मैं यह कदम मजबूरी में उठाने जा रही हूं। आप मम्मी पापा को समझा लेना, मेरे ससुराल से कोई सामान वापस ना लें। यहां तक की चम्मच भी नहीं। जब आपकी बहन ही नहीं रहेगी तो उस घर से रिश्ता क्या रहेगा। इतना ही नहीं पूजा ने कहा, मेरे ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई भी मत करना।

 
Flowers