‘‘आई एम ऑन द हिटलिस्ट’’: पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या से संबंधित घटनाओं पर आधारित किताब |

‘‘आई एम ऑन द हिटलिस्ट’’: पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या से संबंधित घटनाओं पर आधारित किताब

‘‘आई एम ऑन द हिटलिस्ट’’: पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या से संबंधित घटनाओं पर आधारित किताब

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2025 / 04:48 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 4:48 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) पत्रकार-लेखक रोलो रोमिग की नयी किताब पत्रकार गौरी लंकेश की दुखद हत्या और भारत में लोकतंत्र, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और पत्रकारिता पर इसके प्रभावों पर प्रकाश डालती है।

‘वेस्टलैंड बुक्स’ के ‘कॉन्टेक्स्ट’ प्रकाशन के तहत जारी ‘‘आई एम ऑन द हिटलिस्ट’’ में उन घटनाओं का उल्लेख किया गया है, जिसके कारण लंकेश की हत्या हुई।

लंकेश अग्रणी पत्रकार और कन्नड़ टैब्लॉइड ‘गौरी लंकेश पत्रिका’ की संपादक थीं। पांच सितंबर, 2017 को बेंगलुरु में लंकेश की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

अमेरिका में रहने वाले लेखक रोमिग ने एक बयान में कहा, ‘‘यह पुस्तक उस भारत को श्रद्धांजलि है जिसे मैं प्यार करता हूं, और उन भारतीयों को भी जो इसे उन ताकतों से बचा रहे हैं जो इसे कुछ कठोर, सजातीय और क्रूर बनाना चाहते हैं। यह पुस्तक एक बेहद मजबूत, जीवट वाली गौरी लंकेश की शख्सियत को बयां करती है।’’

रोमिग ने कहा, ‘‘मेरे लिए इस पुस्तक का मुख्य रहस्य यह नहीं है कि गौरी की हत्या किसने की, बल्कि यह है कि किस तरह का जीवन उनका रहा और वह इतने अलग-अलग तरह के लोगों तक पहुंच पाईं। यह पुस्तक जीवन जीने के तरीके के बारे में है और इसे लिखने से मेरे जीवन जीने का तरीका हमेशा के लिए बदल गया।’’

प्रकाशक के अनुसार, यह पुस्तक लंकेश के जीवन और मृत्यु के बारे में है, लेकिन ‘‘समान रूप से उनके हत्यारों और उन्हें पैदा करने वाली व्यवस्था के बारे में भी है।’’

प्रकाशक ने कहा, ‘‘रोलो रोमिग ने इस शानदार पुस्तक के साथ बहुत कुछ हासिल किया है: यह एक हत्या की जांच, भारत के हालात की भी पड़ताल है।’’

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers