Home » Breaking-news » I am fighting this battle alone and I will fight till the end..' - AAP MP Swati Maliwal
INDIA Live News & Updates 31st May 2024: दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, “बिभव कुमार ने अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में मुझे बुरी तरीके से मारा और जैसे ही मैंने उसके खिलाफ शिकायत की वैसे ही पूरी पार्टी के नेतृत्व और संसाधनों को मेरे खिलाफ किया गया…जैसे ही बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया, अरविंद केजरीवाल और पूरी पार्टी के नेतृत्व ने सड़कों पर आकर उसकी गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया…आज इस लड़ाई में मुझे अकेला छोड़ दिया गया है, सिर्फ इसलिए कि मैंने बिभव कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। मैं यह लड़ाई अकेले लड़ रही हूं और मैं अंत तक लड़ूंगी…इस लड़ाई में मेरी आशा सिर्फ न्यायालय से है…”
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, “बिभव कुमार ने अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में मुझे बुरी तरीके से मारा और जैसे ही मैंने उसके खिलाफ शिकायत की वैसे ही पूरी पार्टी के नेतृत्व और संसाधनों को मेरे खिलाफ किया गया…जैसे ही बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया,… pic.twitter.com/2PimyeQhtS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “…लालू प्रसाद यादव को बिहार की जनता ने 15 साल मौका दिया, उन्होंने क्या किया है, यह बताना चाहिए…लालू परिवार भ्रष्टाचार का प्रतीक है…अत्याचारी सरकार रही है और यह जनता जानती है…”
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “…लालू प्रसाद यादव को बिहार की जनता ने 15 साल मौका दिया, उन्होंने क्या किया है, यह बताना चाहिए…लालू परिवार भ्रष्टाचार का प्रतीक है…अत्याचारी सरकार रही है और यह जनता जानती है…” pic.twitter.com/fFuubL0sKm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
INDIA Live News & Updates 31st May 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “असम, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय और मिजोरम में चक्रवात रेमल से उत्पन्न प्राकृतिक आपदाओं से बहुत चिंतित हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी स्थिति से अवगत कराया, जिन्होंने प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की। संबंधित राज्य के मुख्यमंत्रियों से बात की, स्थिति का जायजा लिया और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।”
Union Home Minister Amit Shah tweets, “Deeply concerned about the natural disasters triggered by Cyclone Remal in Assam, Tripura, Manipur, Meghalaya, and Mizoram. Also briefed PM Narendra Modi on the situation, who expressed solidarity with those affected. Spoke to the respective… pic.twitter.com/RgPJ6Q2IZq
— ANI (@ANI) May 31, 2024
INDIA Live News & Updates 31st May 2024: मौसम विभाग की मानें तो 31 मई, 2024 तक ग्रीष्म लहर तथा उष्ण की स्थिति बने रहने की संभावना है। वही आज बस्तर संभाग के जिलों के एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने व आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक़ आगामी 02 दिनों तक छत्तीसगढ़ मेंअधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है, उसके बाद 1-3°C की गिरावट होने की संभावना है।
मौसम की जानकारी के लिए यहाँ Click करें
छिंदवाड़ा-
पुलिस ने जुआ फड़ में दी दबिश
20 से अधिक जुआरियों को दबोचा
करीब ढाई लाख रूपए नगद बरामद
परासिया क्षेत्र में संचालित हो रहा था जुआ
ग्वालियर
आवारा कुत्तों का आतंक,
चार बच्चों के ऊपर कुत्तों ने किया जानलेवा हमला,
ग्राम पंचायत उटीला का मामला।
बीजापुर जिले में आज 16 नक्सली गिरफ्तार
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा
सुरक्षाबल के जवानों ने अपने शौर्य का परिचय दिया
हम नक्सलमुक्त बस्तर की ओर अग्रसर हो रहे हैं
नक्सलवाद के खात्मे तक हमारी सरकार चुप नहीं बैठेगी
तिरुवल्लूर, तमिलनाडु: कक्कलूर इलाके में पेंट फैक्ट्री में आग लगी। वीडियो आज आग लगने के दौरान की है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।
#WATCH तिरुवल्लूर, तमिलनाडु: कक्कलूर इलाके में पेंट फैक्ट्री में आग लगी। वीडियो आज आग लगने के दौरान की है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/XSZwZqjKWd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
जशपुर-
बस एजेंट ने बुजुर्ग से की मारपीट
बस में दोनों के बीच हुआ विवाद
मारपीट में बुजुर्ग हुआ घायल
इलाज के दौरान बुजुर्ग की हुई मौत
कोतवाली पुलिस ने आरोपी बस एजेंट को किया गिरफ्तार
दंतेवाड़ा-
फूड प्वाइजनिंग से 50 ग्रामीण हुए बीमार
हड़मामुंडा गांव के रहने वाले है सभी मरीज
अलग अलग अस्पतालों में हुए भर्ती
गांव में भी लगा हेल्थ कैम्प
कुआकोण्डा क्षेत्र का मामला
कवर्धा-
शराब दुकान के पास मिला युवक का शव
शराब के नशे में था मृतक
हिटवेव के चलते मौत की आशंका
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कुंडा थाना पुलिस जांच में जुटी
रायपुर
एग्जिट पोल की डिबेट में कांग्रेस के शामिल नहीं होने के निर्णय पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद संतोष पांडे ने कहा
कांग्रेस 5 साल तक नकारात्मक प्रचार करती रही बहाने मारती रही और अब मैदान छोड़कर भाग रही है
विपक्ष का धर्म नहीं निभाया और अब कथनी और करनी में अंतर दिख रहा है
कांग्रेस सब बहानेबाजी कर रही है इन सब से कुछ होने वाला नहीं है
नागपुर, महाराष्ट्र: RSS स्वयंसेवकों ने अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के अवसर पर रूट मार्च निकाला।
इंदौर : सीएम डॉ मोहन यादव का सम्बोधन
लोकमाता अहिल्याबाई त्रि शताब्दी समाहरोह में शुभकामनाएं सन्देश दे रहे सीएम डॉ मोहन यादव
ये मान कर चलिए आपने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसका भव्य समापन होगा
हमने भारत माता को देखा नही बस कल्पना की है
लेकिन जिसने माँ अहिल्या को देखा होगा वो भारत माता के आंचल को महसूस कर सकता है
बनारस का आज आनंद है तो वो सिर्फ देवी अहिल्या माता के कारण है
बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद मिल रहा है
काशी विश्वनाथ में रामेश्वरम से जल आकर हमेशा जलाभिषेक होता है
ये रीत ही माँ अहिल्या ने शुरू कि है
मैं उज्जैन से आता हूं उज्जैन में भी 3 हज़ार से मंदिर बनाने में भी माँ अहिल्या की भूमिका रही है
जहां रायसिना गांव है जहां राष्ट्रपति भवन है वहां भी माँ अहिल्या की सेना ने जीत का झंडा गाड़ा था
मोड़ी लिपी का न केवल अनुवाद करवाएंगे और शिक्षा नीति में भी शामिल करवाएंगे
रेली, उत्तर प्रदेश: फतेहगंज थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी में डूबने से 2 लड़कियों की मृत्यु हो गई। CO हाईवे पंकज श्रीवास्तव ने बताया, "...3 लड़कियां रामगंगा की सहायक नदी में नहाने गई थीं। नदी के गहरे हिस्से में गिरने से वे डूब गईं। सभी के प्रयास से एक लड़की को बचा लिया गया, जबकि अन्य 2 की मृत्यु हो गई..."
नोएडा: सेक्टर 63 में एक इमारत की पहली मंजिल में आग लगी। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH नोएडा: सेक्टर 63 में एक इमारत की पहली मंजिल में आग लगी। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(सोर्स: अग्निशमन विभाग) pic.twitter.com/t1LqCcprDh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
लासोर, ओडिशा: SP सागरिका नाथ ने कहा, "एक जून को होने वाले मतदान के लिए डिटेल प्लान बनाए गए हैं। बालासोर में 1,913 बूथ हैं... ज़िलों में 22 कंपनी CAPF मोजूद हैं... मोबाइल पेट्रोलिंग सहित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ग्राउंड पर उपस्थित रहेंगे..."
ग्वालियर
बड़े हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही
बिरला हॉस्पिटल पर 8 लाख रूपए की क्षतिपूर्ति देने का कोर्ट ने दिया आदेश
डॉक्टर्स ने मृतक अतुल गोयल के इलाज में बरती थी लापरवाही
अयोग्य सर्जन डॉक्टर दीपक प्रधान ने किया था इलाज
डेथ के नोट्स बनाए में स्पेलिंग के साथ उपचार के पर्चे में गलतियों से आई लापरवाही समाने
अपात्र डॉक्टर ने Aspirate- Exprate,O2 support - O2 Sport, pupils dilated -pipil Delete
आदि गलत स्पेलिंग लिखी गई
उपभोक्ता जिला मुरैना कोर्ट ने की टिपण्णी
अस्पताल के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच की जाएं
मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल ओर प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग को बिरला हॉस्पिटल गलतियां बताई जाएं
कांग्रेस सरकार में हुए राशन घोटाले की होगी जांच
PDS के तहत संचालित राशन दुकानों की होगी जांच
छग विधानसभा ने 5 सदस्यीय जांच समिति गठित की
BJP MLA पुन्नूलाल मोहले जांच समिति के सभापति होंगे
300 करोड रु से ज्यादा के चावल घोटाले का आरोप था
सदन में BJP विधायकों ने यह मुद्दा उठाया था
एग्जिट पोल की डिबेट में कांग्रेस के शामिल नहीं होने के निर्णय पर भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने सोशल मीडिया पर कसा तंज
सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया कि अमेठी से भागे राहुल, दुर्ग से भागे भूपेश बघेल
अब एग्जिट पोल से भागे कांग्रेसी प्रवक्ता नहीं होंगे डिवेट में शामिल
भागो मत दोस्तों सामना करो , आप लोगों के साथ टीवी पर बहुत सी चर्चाएं करनी है
1 को भाग लोगे , फिर 4 को कहां जाओगे ? नतीजा वही है फिर एक बार मोदी सरकार
सोनीपत, हरियाणा: फिरोजपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
बिहार: औरंगाबाद में लू लगने के कारण पांच लोगों की मृत्यु हुई। औरंगाबाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन भूषण श्रीवास्तव ने कहा, "हीट स्ट्रोक के अब तक 103 मामले आए हैं। कुछ लोग इलाज के बाद चले गए और कुछ का इलाज जारी है। अबतक 5 लोगों की मृत्यु हुई है। हमारे यहां स्पेशल हीट वार्ड बनाए गए हैं जिसमें तमाम सुविधाएं हैं..."
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "...लालू प्रसाद यादव को बिहार की जनता ने 15 साल मौका दिया, उन्होंने क्या किया है, यह बताना चाहिए...लालू परिवार भ्रष्टाचार का प्रतीक है...अत्याचारी सरकार रही है और यह जनता जानती है..."
लोकसभा के सातवें और आखिरी चरण के तहत 1 जून को होने वाले मतदान के लिए विभिन्न मतदान बल को EVM के साथ संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है।
पटना, बिहार: आईएमडी वैज्ञानिक आशीष कुमार ने कहा, "आज और कल कुछ ज़िलों में हीटवेव जारी रहेगा। इनमें कैमूर, रोहतास, बक्सर, औरंगाबाद ज़िले शामिल हैं। कल के बाद हीटवेव हटेगी। तापमान 40-42 डिग्री के आसपास रहेगा... पटना में 2 तारीख की शाम हल्की बारिश की संभावना है। अभी गर्मी से ज़्यादा राहत नहीं मिलने वाली है..."
नागपट्टिनम, तमिलनाडु: तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष और कोयंबटूर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के. अन्नामलाई ने सिक्कल श्री सिंगारवेलावर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
दिल्ली: विवेक विहार के अस्पताल में आग लगने की घटना | जीटीबी अस्पताल में आज इलाज के दौरान एक और बच्चे की मृत्यु हो गई। घटना में मरने वालों की संख्या अब 7 हो गई है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात 'रेमल' के प्रभाव के बाद असम के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए मुझसे फोन पर बात की। उन्होंने हमें इस कठिन समय में भारत सरकार की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "दुर्भाग्य से, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में चक्रवात 'रेमल' के बाद प्राकृतिक आपदाएं आई हैं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो वहां प्रभावित हुए हैं। मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। केंद्र सरकार ने राज्यों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है और स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है। अधिकारी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए ज़मीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।"
पटना, बिहार: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा, "...हारना तय है इसलिए ममता बनर्जी EVM पर ठिकड़ा फोड़ रही हैं। उनकी नौटंकी अभी से शुरू हो गई है।"
बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: आवास विकास पुलिस चौकी में खड़ी कई गाड़ियों में आग लगी। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
दिल्ली की जल मंत्री अतिशी ने कहा, "दिल्ली में इस समय गंभीर हीट वेव की स्थिति है... दिल्ली में पानी की कमी भी है। ऐसे समय पर भाजपा गंदी राजनीति कर रही है । भाजपा ने आज अपने कई कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करके दिल्ली सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। मैं भाजपा से ये पूछना चाहती हूं कि जब ऐसा आपातकाल का समय है... तो क्या ये गंदी राजनीति करने का समय है?... दिल्ली के बगल में हरियाणा और उत्तर प्रदेश है। दोनों जगह भाजपा की सरकार है। मैं भाजपा से अपील करूंगी कि ये समय साथ आने, आपके द्वारा शासित हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार को अपील करने का है। अगर भाजपा अपनी हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार को कहेगी तो वे जरूर कुछ पानी दिल्ली को देंगे... दिल्ली वाले आपातकाल की स्थिति में हैं, हीट वेव से झूंझ रहे हैं... आप अगर चाहते हैं कि दिल्लीवासियों के जीवन में कुछ सुधार हो तो आप अपनी हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार को कहिए कि जब तक दिल्ली में मानसून नहीं आ जाता तो दिल्ली को कुछ ज्यादा पानी जरूर दें..."
बेंगलुरु | अश्लील वीडियो मामला | निलंबित JD(S) नेता प्रज्वल रेवन्ना को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।
छतरपुर-
बागेश्वर धाम महाराज के भाई पर लगा आरोप
सालिक राम पर लगा मारपीट के आरोप
घर में घुस के महिलाओं के साथ की मारपीट
पुलिस ने सालिक राम दर्ज नहीं की रिपोर्ट
सालिक राम का वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में हाथों में डंडे लिए दिख रहे
पहले भी दलित परिवार की शादी में कर चुके फायरिंग
धमतरी- पिकअप ड्राइवर के हत्या का खुलासा
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मृतक के घूर के देखने पर आरोपियों ने की थी हत्या
हत्या के बाद सभी आरोपी हो गए थे फरार
केरेगांव पुलिस की कार्रवाई
भोपाल
कानून व्यवस्था की समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे पुलिस हेड क्वार्टर
डीजीपी के साथ बैठक कर ली मध्यप्रदेश में हुए अपराधों की रिपोर्ट
अब तक क्या हुई कार्रवाई और कैसे करेंगे कानून व्यवस्था बेहतर इसे लेकर की चर्चा
ग्वालियर
रेत माफियाओं ने प्रशासन की टीम पर किया हमला,
रेत माफियाओ ने तहसीलदार पर किया हमला ,
तहसीलदार पर फेके पत्थर बाल बाल बचे तहसीलदार ,
भितरवार तहसीलदार धीरज परिहार पर हमला, चौकीदार घायल,
रेत का टैक्टर पकड़ने गए थे तहसीलदार,
तहसीलदार पर हमला के दौरान माफिया टैक्टर खाली कर एलएनटी मशीन लेकर भाग खड़े हुए माफिया,
भितरवार हरसी मार्ग नजरपुर की घटना।
दिल्ली: केदारनाथ धाम यात्रा के लिए की गई व्यवस्था पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "बुजुर्ग लोगों की सुविधा के लिए प्रावधान किए गए हैं...आने वाले समय में वहां रोपवे बन जाएगा...इससे यात्रा कुछ ही घंटों में पूरी हो जाएगी..."
#WATCH दिल्ली: केदारनाथ धाम यात्रा के लिए की गई व्यवस्था पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "बुजुर्ग लोगों की सुविधा के लिए प्रावधान किए गए हैं...आने वाले समय में वहां रोपवे बन जाएगा...इससे यात्रा कुछ ही घंटों में पूरी हो जाएगी..." pic.twitter.com/8GjHhZVDXl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
भोपाल: राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "लगभग तीन महीने तक आचार संहिता लागू रही और इस दौरान पुलिस द्वारा किए गए काम, प्रदेश स्तर पर किसी प्रकार की बूथ लूटने की घटना या हिंसा जैसी खबर नहीं आई, यह पुलिस की उपलब्धियों में से एक है। वे अपराध पर और सख्ती करें, जहां भी लगता है कि पुलिसिंग की ज़रूरत है वहां आप सख्ती करें... अपराध की दर सभी क्षेत्र में गिरी है। महिलाओं की सुरक्षा का भी विषय है जिस पर ज़ोर देने को कहा है..."
#WATCH भोपाल: राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "लगभग तीन महीने तक आचार संहिता लागू रही और इस दौरान पुलिस द्वारा किए गए काम, प्रदेश स्तर पर किसी प्रकार की बूथ लूटने की घटना या हिंसा जैसी खबर नहीं आई, यह पुलिस की उपलब्धियों में… pic.twitter.com/uDpqhU9Cup
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
छत्तीसगढ़ | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने उपमुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के साथ नई रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में आयोजित दो दिवसीय 'चिंतन शिविर' में शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान नीति आयोग के सीईओ बी वी आर सुब्रमण्यम ने व्याख्यान दिया।
(वीडियो स्रोत: छत्तीसगढ़ डीआईपीआर)
#WATCH | Chhattisgarh | CM Vishnu Deo Sai along with his deputy CMs and ministers attends the two-day 'Chintan Shivir' organised at the Indian Institute of Management (IIM) located in New Raipur. B V R Subramanyam, CEO, Niti Ayog delivered a lecture during the conference.
(Video… pic.twitter.com/KTMmaNhCEt
— ANI (@ANI) May 31, 2024
रायगढ़
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के बाथरूम में महिला ने की खुदकुशी। फांसी लगाकर की खुदकुशी। पति की मौत के बाद डिप्रेशन का शिकार थी। जांजगीर जिले के डभरा थाना क्षेत्र के सिलादेही गांव की निवासी थी महिला। मौत के बाद जहर सेवन कर की थी खुदकुशी की कोशिश। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में थी भर्ती । चक्रधर नगर पुलिस जांच में जुटी। महिला का नाम दीपिका सारथी।
पुणे-
पुणे हिट एंड रन मामला
नाबालिग आरोपी के पिता और दादा को कोर्ट में लाया गया
क्राइम ब्रांच ने दोनों को कोर्ट में लाया
चंडीगढ़: SDM संयम गर्ग ने बताया, "...आज हमने 123 पार्टियों को यहां से रवाना किया है... उन्हें सभी किट्स और EVM-VVPAT देकर भेजा गया है... सभी पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं... हमारे यहां 123 बूथ हैं... 1 पिंक बूथ, 1 यूथ बूथ और एक PWD मैनेज बूथ भी है... सभी मतदान केंद्रों पर गर्मी से बचने के लिए पानी और शैड जैसी सभी व्यवस्थाएं की गई हैं..."
#WATCH चंडीगढ़: SDM संयम गर्ग ने बताया, "...आज हमने 123 पार्टियों को यहां से रवाना किया है... उन्हें सभी किट्स और EVM-VVPAT देकर भेजा गया है... सभी पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं... हमारे यहां 123 बूथ हैं... 1 पिंक बूथ, 1 यूथ बूथ और एक PWD मैनेज बूथ भी है...… https://t.co/MWkuNWDrwx pic.twitter.com/Ek9ULw9csV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक वीडियो सामने आया है। जो फौजी के साइलेंट अटैक का लाइव वीडियो है। देश भक्ति गीत पर डांस करते वक्त फौजी को साइलेंट अटैक आया है। बच्चे परफॉर्मेंस समझकर तालियां बजाते रहे। बता दें कि हाथ में तिरंगा लेकर देश भक्ति के गाने पर डांस कर रहे थे। अग्रसेन पर क्रांति योग का आयोजन रखा गया था। जानकारी के लिए बता दें कि रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ादे श भक्ति के सॉन्ग पर डांस कर रहे थे। ये पूरा मामल द्वारका पुरी थाना का हैं। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
पुणे कार दुर्घटना मामला | नाबालिग आरोपी के पिता और दादा को क्राइम ब्रांच द्वारा कोर्ट ले जाया गया।
भोपाल
बीजेपी के जीत के दावे पर कांग्रेस का पलटवार...
एमपी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता का बयान...
उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक हुए, बिल्कुल एतिहासिक ही हुए हैं...
लेकिन, जीत का जो दावा बीजेपी और उसके नेता कर रहे हैं, वैसा कुछ भी होने वाला नहीं है...
चुनाव का परिणाम बीजेपी के दावे से बहुत बदला हुआ आएगा...
जनता ने इनकी असलियत जानकर वोट किया है...
ये तो हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने की बात करते थे, लेकिन, 35 प्रतिशत बूथ पर तो 370 वोट मिले भी नहीं...
छग के प्रतिष्ठानों में अग्निशामक यंत्रों की होगी जांच
CM विष्णु देव साय ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
सभी सरकारी ऑफिस,उद्योगों में अग्निशामक यंत्रों की होगी जांच
मॉल,गेमिंग जोन, पेट्रोल पंप
में अग्निशामक यंत्रों की होगी जांच
सभी होटलों,बहुमंजिला इमारतों में अग्निशामक यंत्रों की होगी जांच
रायपुर ब्रेकिंग ,
कुछ देर में शुरू होगी भारतीय जनता पार्टी की समीक्षा बैठक ,
प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय प्रत्याशियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगे चर्चा,
बैठक में लोकसभा के चुनाव प्रभारी , सह प्रभारी , संयोजक सहसंयोजक और जिला अध्यक्षों को भी किया गया है आमंत्रित ,
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडेय , चिंतामणि महाराज , भोजराज नाग पहुंचे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर
प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या से लोग परेशान.
प्रदेश में भारी बिजली कटौती, लो वोल्टेज की समस्या.
भीषण गर्मी के चलते फुंक जा रहे बिजली ट्रांसफार्मर.
ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए कूलर भी लगाए गए.
राजधानी लखनऊ में भी रात में बिजली कटौती हो रही.
लखनऊ के कई इलाकों में लो-वोल्टेज की समस्या बनी.
अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर, संतकबीरनगर में फुंके ट्रांसफार्मर.
बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया हंगामा, बवाल
राजाजीपुरम ओल्ड. उपकेंद्र, FCI बिजली घर पर भारी हंगामा.
अधिकतर जिलों में रात के समय में भारी बिजली कटौती.
बिजली विभाग का दावा, सिर्फ 40 उपकेंद्र ही ओवरलोड.
उपकेंद्रों का भार आसपास के उपकेंद्रों में बांटने के निर्देश.
हर दिन बिजली आपूर्ति की समीक्षा करने के भी निर्देश...
लखनऊ: हीटवेव को लेकर सीएम ने अफसरों को निर्देश दिए
हर स्तर पर हो बचाव के पुख्ता प्रबंध
अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए
खराब ट्रांसफार्मर, ट्रिपिंग, फाल्ट की समस्या दूर करें
जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की जाए
धार्मिक स्थलों की स्वच्छता का रखें ध्यान
राहत आयुक्त कार्यालय से मौसम पूर्वानुमान जारी करें
प्राणि उद्यानों में हीट-वेव एक्शन प्लान लागू हो
गोशालाओं में हो पशुधन के चारे,पानी की व्यवस्था.
केशकाल-
गांजा तस्करी करते 1 आरोपी गिरफ्तार
वाहन समेत 63 किलो गांजा जब्त
जब्त गांजे की कीमत 6 लाख 30 हजार रुपए
आरोपी मध्यप्रदेश लेकर जा रहा था गांजा
केशकाल पुलिस की कार्रवाई
छतरपुर-
पटवारी ने किसान से लिया रिश्वत
नामांतरण के नाम पर किसान से लिया रिश्वत
जमीन का दाखिल खारिज के नाम पर लिया रिश्वत
पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
महाराजपुर थाना क्षेत्र का मामला
बिलासपुर-
गांजा तस्करी करते 5 महिला गिरफ्तार
महिलाओं के पास से 38 किलो गांजा जब्त
जब्त गांजे की कीमत 4 लाख से अधिक
ऑटो में कर रहे थे गांजा तस्करी
सरकंडा पुलिस की कार्रवाई
बलरामपुर में बजरंग दल के एक नेता और महिला की मौत
मामले पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा
विष्णु और रामराज्य में बेचारे बजरंगी असुरक्षित है
आज इस सरकार में BJP के नेता भी असुरक्षित है
RSS-BJP की शाखा बजरंग दल सवाल उठा रही है
बजरंग दल ने सवाल उठाया है सरकार जांच कराए
प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है
जांजगीर- लू लगने से ड्राइवर की हुई मौत
झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला था युवक
ट्रक से जमशेदपुर से हैदराबाद जा रहा था
तबियत बिगड़ने पर अस्पताल लाया गया था
शिवरीनारायण का मामला
बैकुंठपुर
जिला अस्पताल में अव्यवस्था का आलम
भीषण गर्मी में बरामदे में इलाज करा रहे है मरीज
बरामदे में नही लगा है एक भी कूलर
कई मरीज घर से कूलर लेकर आए अस्पताल
पानी की समस्या से भी परेशान हो रहे है मरीज
घर से लेकर आ रहे पीने का पानी
भाटापारा-
मंदिरों की मूर्तियों को तोड़ने का मामला
4 गांव के मंदिरों की मूर्तियो को तोड़ा
सुहेला थाने के सामने किया चक्काजाम
FIR के बाद आरोपीयों की नहीं हुई गिरफ्तारी
आरोपीयों की गिरफ्तार को लेकर कर रहे जाम
ग्रामीणों के साथ हिन्दू समाज के कार्यकर्ता बैठ धरने पर
सुहेला और हथबंद थाना अंतर्गत का मामला
भोपाल.....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से सुदर्शन चक्र कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पी.पी. सिंह ने की मुलाकात.....
भोपाल में द्रोणाचल स्थित योद्धा स्थल पर लाइट एंड साउंड शो आरंभ होगा.....
भोपाल के मिलिट्री स्टेशन एरिया में विकसित होगा हर्बल गार्डन और वैलनेस सेंटर.....
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कन्याकुमारी में ध्यान साधना को लेकर विपक्ष के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "ये वो लोग हैं जो कहीं ना कहीं सनातन की संस्कृति से दूर चले गए। ये व्यक्ति सावन में मटन खाते हैं नवरात्र के पहले ये मछली खाते हैं। जब-जब सनातन के संतान अपने धर्म के प्रति आस्था व्यक्त करके ध्यान करते हैं तो ये असुर प्रवृत्ति के लोगों की बेचैनी बढ़ जाती है... हमारा इतिहास गवाह है कि जब-जब हमारे संत महात्मा यज्ञ करते थे तो असुर प्रवृत्ति के लोग विघ्न डालते थे...इनकी प्रवृत्ति हमेशा शांति भंग करने और समाज के उत्थान और कल्याण के विरुद्ध रहता है।"
#WATCH पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कन्याकुमारी में ध्यान साधना को लेकर विपक्ष के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "ये वो लोग हैं जो कहीं ना कहीं सनातन की संस्कृति से दूर चले गए। ये व्यक्ति सावन में मटन खाते हैं नवरात्र के पहले ये मछली खाते हैं।… pic.twitter.com/Jx3tHZjEB9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
दौसा: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "...निश्चित रूप से राजस्थान और पूरे देश में आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है... मैंने देश और प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की है... इस हीट वेव में आने वाले समय में अच्छी बारिश हो, किसानों की अच्छी फसल आए, सुख व शांति रहे इस कामना के साथ प्रार्थना की है..."
#WATCH दौसा: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "...निश्चित रूप से राजस्थान और पूरे देश में आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है... मैंने देश और प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की है... इस हीट वेव में आने वाले… https://t.co/7XwNZWweUW pic.twitter.com/cpseRjTsNQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
दौसा: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ मेहंदीपुर बालाजी में पूजा-अर्चना की।
#WATCH दौसा: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ मेहंदीपुर बालाजी में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/32sjLW4TsE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
अजमेर, राजस्थान: अजमेर में लोगों को भीषण गर्मी के बावजूद जल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
#WATCH अजमेर, राजस्थान: अजमेर में लोगों को भीषण गर्मी के बावजूद जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। pic.twitter.com/aGcx2AXHFe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: LJP (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा, "चुनाव प्रचार की व्यस्तता काफी रही। प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा में आने का सौभाग्य मुझे मिला था। तभी से मेरे मन में इच्छा थी की पूरे परिवार के साथ मैं यहां आऊं। कल जैसे ही प्रचार समाप्त हुआ हमारा पूरा परिवार अयोध्या आया और प्रभु राम के दर्शन किए... आज हम जो भी हैं इन्हीं के आशीर्वाद से हैं और ये सदैव बना रहे इसी भाव से हम आए हैं।"
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: LJP (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा, "चुनाव प्रचार की व्यस्तता काफी रही। प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा में आने का सौभाग्य मुझे मिला था। तभी से मेरे मन में इच्छा थी की पूरे परिवार के साथ मैं यहां आऊं। कल जैसे ही… https://t.co/FtmSVh73Nr pic.twitter.com/giGNjWWuYB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
रायपुर ब्रेकिंग
बढ़ती आगजानी की घटना पर मुख्यमंत्री साय ने लिया संज्ञान,
प्रतिष्ठानों में अग्निशमल यंत्र की जांच के दिए निर्देश ,
सोशल मीडिया X पर मुख्यमंत्री साय ने किया ट्वीट,
लिखा - भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों, छोटे-बड़े उद्योगों, होटलों, बहुमंजिला इमारतों, मॉल, गेमिंग जोन, अस्थाई प्रदर्शनियों, पेट्रोल पंप आदि का मौका मुआयना कर अग्निशामक यंत्र की सुविधाएं सुनिश्चित करने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं,
सभी संस्था संचालकों से आग्रह है कि वे अपने प्रतिष्ठान में अग्निशामक यंत्रों का होना सुनिश्चित करें और समय-समय पर उसका निरीक्षण-परीक्षण भी करें , जिससे आपात स्थिति में हालात को तुरंत नियंत्रित किया जा सके और जनहानि से बचा जा सके,
भिलाई-
दो पड़ोसियों में हुआ विवाद
नाली पाटने की बात को लेकर विवाद
हमले में एक के सिर पर आया चोट
घाय़ल का अस्पताल में इलाज जारी
सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव देखा गया। वीडियो पार्क स्ट्रीट का है।
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव देखा गया।
वीडियो पार्क स्ट्रीट का है। pic.twitter.com/PJBZuKgeWM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साधना पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, "...वो दिव्य स्थान है जहां स्वामी विवेकानंद को दिव्य दृष्टि प्राप्त हुई थी... ध्यान करने के बाद उन्हें(पीएम मोदी) शक्ति और ऊर्जा मिलेगी... मैं राम लला की ओर से उन्हें शुभकामनाएं देता हूं... 4 तारीख को जो चुनाव संपन्न हो रहा है उसकी गणना है उसमें उन्हें सफलता मिले, ये मेरी कामना है..."
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साधना पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, "...वो दिव्य स्थान है जहां स्वामी विवेकानंद को दिव्य दृष्टि प्राप्त हुई थी... ध्यान करने के बाद उन्हें(पीएम मोदी) शक्ति और ऊर्जा मिलेगी... मैं… pic.twitter.com/G5N7xIy49i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
आंध्र प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे।
#WATCH आंध्र प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे।
(वीडियो सोर्स: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड) pic.twitter.com/k8Vu1eN3MZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
जबलपुर- दोहरे हत्याकांड में एसपी आदित्य प्रताप सिंह का बयान
मृतक की नाबालिक बेटी और बॉयफ्रेंड ने मिलकर की थी हत्या
प्रेम संबंध में रोड़ा बन रहे रहे पिता को रास्ते से हटाने की थी साजिश
हत्या को अन्य आरोपी द्वारा दिखाने ग्रिल तोड़कर घर मे घुस था बॉयफ्रेंड मुकुल
हत्या के बाद पिता पुत्र के शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर फेंकने की थी साजिश
खून देखकर घबराए आरोपियों ने प्लास्टिक में पैक कर दिया था पिता का शव
बेटे का शव ठूंस दिया था फ्रिज में
देशभर में काटी दोनों आरोपियों ने फरारी
फरारी के दौरान पिता के बैंक खाते से खर्च किए सवा लाख रुपए
पैसा खत्म होने पर हरिद्वार की हर की पौड़ी में रह रहे थे आरोपी
क्राईम पार्टनर प्रेमिका के गिरफ्तार होने के बाद आरोपी मुकुल ने किया है सरेण्डर
दोनों आरोपियों से की जा रही पूछताछ
मेरठ, उत्तर प्रदेश: लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज परिसर में संचालित सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में आग लग गई।
#WATCH मेरठ, उत्तर प्रदेश: लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज परिसर में संचालित सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में आग लग गई। pic.twitter.com/M0VORAECGk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: जिला निर्वाचन अधिकारी तोरुल एस रवीश ने बताया, "कुल्लू में 575 मतदान केंद्र हैं जिसमें से 571 मतदान केंद्रों पर टीमें भेज दी गई हैं... हमारी टीमें अच्छी तरह से तैयार और प्रशिक्षित हैं। तीन बार उनकी ट्रेनिंग की गई है... हमारे तीन संवेदनशील मतदान केंद्र हैं जहां पर अतिरिक्त बल का प्रयोग किया जाता है... हमारे 9 ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां 1200 से अधिक लोग मतदान करते हैं। वहां एक अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी दिया जाता है..."
#WATCH कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: जिला निर्वाचन अधिकारी तोरुल एस रवीश ने बताया, "कुल्लू में 575 मतदान केंद्र हैं जिसमें से 571 मतदान केंद्रों पर टीमें भेज दी गई हैं... हमारी टीमें अच्छी तरह से तैयार और प्रशिक्षित हैं। तीन बार उनकी ट्रेनिंग की गई है... हमारे तीन संवेदनशील मतदान केंद्र… https://t.co/BP0QR0j0TB pic.twitter.com/6dFtu4C1Cm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
बेंगलुरु: कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा, "प्रज्वल रेवन्ना ने बयान दिया कि वह भारत लौटेंगे और 31 तारीख को सुबह 10 बजे SIT के समक्ष पेश होंगे। कल रात ही वह जर्मनी से आए हैं। SIT ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और अब कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी..."
#WATCH बेंगलुरु: कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा, "प्रज्वल रेवन्ना ने बयान दिया कि वह भारत लौटेंगे और 31 तारीख को सुबह 10 बजे SIT के समक्ष पेश होंगे। कल रात ही वह जर्मनी से आए हैं। SIT ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और अब कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी..." pic.twitter.com/NuRttAt1dc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
रायपुर के कमलविहार सेक्टर 04 के पास मिली महिला के शव की गुत्थी सुलझी…3 आरोपी गिरफ्तार....रेप के बाद की हत्या...शराब पिलाकर घटनास्थल पर ले जाकर किया रेप....तीनों आरोपी तोरण,रवि और खूबसिंह गिरफ्तार....तीनों आरोपी लालपुर निवासी.... टिकरापारा थाना में हत्या का मामला था दर्ज....
कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: #LokSabhaElections2024 के अंतिम चरण के तहत 1 जून को होने वाले मतदान से पहले मतदान बल EVM के साथ संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए।
#WATCH कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: #LokSabhaElections2024 के अंतिम चरण के तहत 1 जून को होने वाले मतदान से पहले मतदान बल EVM के साथ संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। pic.twitter.com/XFrqBM7Af8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
दुमका, झारखंड: #LokSabhaElections2024 के अंतिम चरण में 1 जून को मतदान कराने के लिए मतदान दल संंबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहे हैं।
#WATCH दुमका, झारखंड: #LokSabhaElections2024📷 के अंतिम चरण में 1 जून को मतदान कराने के लिए मतदान दल संंबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहे हैं। pic.twitter.com/XssBBrWgJl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
दिल्ली: पीएम मोदी की साधना को लेकर विपक्ष की टिप्पणियों पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत लंबा चुनाव अभियान किया है और हर बार चुनाव अभियान करने के बाद वे अध्यात्म और ध्यान से जुड़ते हैं... जिस पर विपक्ष के लोगों को बवाल मचाने की जरूरत नहीं है... क्या प्रधानमंत्री हर काम इनसे(विपक्ष) पूछ कर करेंगे?... ये हैरानी की बात है... उन्हें(विपक्ष) अपनी कमियां ढूंढनी चाहिए... वे क्यों हार रहे हैं और पीएम मोदी क्यों '400 पार' जा रहे हैं, इस पर विचार-विमर्श करना चाहिए..."
#WATCH दिल्ली: पीएम मोदी की साधना को लेकर विपक्ष की टिप्पणियों पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत लंबा चुनाव अभियान किया है और हर बार चुनाव अभियान करने के बाद वे अध्यात्म और ध्यान से जुड़ते हैं... जिस पर विपक्ष के लोगों को बवाल मचाने की… pic.twitter.com/hdaDhBjP1i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
इंदौर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान,
1 जून को होने वाले अंतिम चरण के चुनाव पर कहा,
प्रजातंत्र के उत्सव का अंतिम चरण कल है,
हर नागरिक इस अंतिम चरण में अपने मताधिकार का उपयोग करे
4 जून को भारत का परचम विश्व पटल पर लहराएगा...
पीएम मोदी की तीसरी पारी में देश को तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने का संकल्प है
2027 तक इस संकल्प को पूरा करने का लक्ष्य है
हम सभी कार्यकर्ता पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे
रायपुर ब्रेकिंग ,
छत्तीसगढ़ भाजपा ने एक कार्टून वीडियो भी जारी किया ,
कार्टून वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक फाइटर जेट में उड़ते हुए 4 जून का मिसाइल दागते दिखाया गया है,
ये मिसाइल इंदौर गठबंधन ध्वस्त कर रहा है ,
सोशल मीडिया X पर जारी इस कार्टून वीडियो में लिखा गया है अबकी बार 400 पार
खरगोन- पति और पत्नी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
आपसी विवाद के बाद पति और पत्नी ने की खुदकुशी
दोनों ने बीती रात अलग-अलग जगहों पर लगाई फांसी
पति की मौत के सूचना के बाद महिला ने लगाई फांसी
दोनों के शवों के PM के लिए पहुंचाया जिला अस्पताल
जेतापुर पुलिस चौकी की घटना, पुलिस जांच में जुटी
जबलपुर- तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत
राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे दोनों युवक
BSNL की लाइन डालने का काम करने दोस्तों के साथ आए थे
पुलिस ने शव बरामद कर परिजनों को दी सूचना
सिहोरा थाना क्षेत्र के गंजताल की घटना
बैतूल-
बारातियों ने की ड्राइवर के साथ खींचातानी
बारात में डीजे बंद होने पर किया हंगामा
ड्राइवर ने घबराहट में लगाया रिवर्स गियर
रिवर्स गियर लगाने से पलटा डीजे वाहन
वाहन के नीचे दबने से 2 लोगों की मौत, 2 अन्य घायल
एक महिला और नाबालिग लड़की की मौत
गुस्साए ग्रामीणों ने डीजे वाहन में लगाई आग
दोनों घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
देर रात शाहपुर थाना क्षेत्र के जामु ढाणा की घटना
मुरैना अपडेट-
धारदार हथियार से युवक की हत्या
प्रेम प्रसंग या पुरानी रंजिश के कारण हत्या की आशंका
मृतक युवक कल रात से घर से था लापता
20 दिन पहले युवक की हुई थी शादी
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच की शुरू
बालोद-
वनांचल क्षेत्र में घुम रहा दंतैल हाथी
खेतो में फसलों को पहुंचाया नुकसान
वन विभाग हाथी पर बनाए हुए है नजर
हितेकसा, नगझर समेत 12 गांवों में अलर्ट जारी
गुरूर वन परिक्षेत्र का मामला
बलरामपुर में बजरंग दल के एक नेता और एक महिला की संदिग्ध मौत
बलरामपुर की घटना पर मंत्री राम विचार नेताम ने कहा
मौत के कारणों पर शंका व्यक्त की जा रही है
पुलिस की जांच पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता
पुलिस ने गंभीरता से जांच की पर परिजन संतुष्ट नहीं हैं
परिजनों को जांच के लिए आश्वस्त किया गया है
स्पेशल टीम गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी
बलरामपुर
डूमरखी में हुए दोहरा हत्याकांड का मामला
मंत्री रामविचार नेताम ने लोगों से शांति की अपील की
घटना की उच्च स्तरीय जांच करने का दिया आश्वासन
परिजन के जांच से संतुष्ट नहीं होने पर दिया आश्वासन
हादसे में बजरंग दल का नेता और एक महिला की हुई थी मौत
इंदौर
लगातार विवादों मेज घिरा हुआ है डीएवीवी
कुलगुरु प्रो रेणु जैन के विवादास्पद बयान से बिगड़ा मामला
पेपर लीक मामले पर छात्रों से चर्चा में दिया विवादास्पद बयान
कुलगुरु ने पेपर लीक मामले की तुलना की दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल मामले से
कुलगुरु ने केजरीवाल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को ठहरा दिया गलत
मामले में एबीवीपी ने जताई आपत्ति
रामानुजगंज-
रामानुजगंज सिविल अस्पताल में व्यवस्था लचर
मरीजों को इलाज के लिए नहीं मिल रहा बेड
मरीज कुर्सियों और फर्स पर लेटकर करा रहे है इलाज
तेज गर्मी के चलते मरीजों की बढ़ रही संख्या
अस्पताल में नहीं की जा रही कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था
मरीज प्रायवेट अस्पताल में जाने के लिये मजबूर
खरगोन-
चार जगहों पर इनकम टैक्स रेड मामला
तीसरे दिन भी जारी है IT विभाग की कार्रवाई
48 घंटे से लगातार जारी है IT की कार्रवाई
कंप्यूटर, बिल, बिल्टी, वाउचर और बहिखाते के दस्तावेज खंगाल रही टीम
बड़ी टैक्स चोरी की बनी हुई है आशंका
भाटापारा-
युवक ने पड़ोसी से किया मारपीट
धारदार हथियार से जानलेवा हमला भी किया
आपसी रंजिश को लेकर किया हमला
घायल का अस्पताल में इलाज जारी
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
भाटापारा शहर थाना के रामसागर वार्ड की घटना
जबलपुर- पिता पुत्र दोहरा हत्याकांड
आज 11:30 बजे पुलिस करेगी घटनाक्रम का खुलासा
एसपी आदित्य प्रताप सिंह करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुकुल सिंह ने देर रात किया है सरेंडर
मृतक की नाबालिग़ बेटी को हरिद्वार से किया गया है गिरफ्तार।
खरगोन-
चार जगहों पर इनकम टैक्स रेड मामला
तीसरे दिन भी जारी है IT विभाग की कार्रवाई
48 घंटे से लगातार जारी है IT की कार्रवाई
कंप्यूटर, बिल, बिल्टी, वाउचर और बहिखाते के दस्तावेज खंगाल रही टीम
बड़ी टैक्स चोरी की बनी हुई है आशंका
भाटापारा-
युवक ने पड़ोसी से किया मारपीट
धारदार हथियार से जानलेवा हमला भी किया
आपसी रंजिश को लेकर किया हमला
घायल का अस्पताल में इलाज जारी
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
भाटापारा शहर थाना के रामसागर वार्ड की घटना
जबलपुर@एसपी आदित्य प्रताप सिंह करेगें अपराधों और कानून व्यवस्था की समीक्षा
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में करेगें समीक्षा
समीक्षा बैठक में शामिल होगें जिले के राजपत्रित अधिकारियों समेत शहर और देहात थाना प्रभारी
सुबह 9.30 बजे शुरू होगी एसपी की समीक्षा बैठक
मनेंद्रगढ़-
भरतपुर ब्लॉक में बिजली व्यवस्था बाधित
देर रात से लाइट नहीं होने से लोग परेशान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज का बुरा हाल
मेन गेट पर रात काटने का वीडियो आया सामने
पंखा नहीं चलने से मरीज और परिजनों ने बाहर काटी रात
लाइन में फॉल्ट होने के कारण रही बिजली बाधित
इंदौर
इंदौर की शाही पहचान के रेट में हुआ इजाफा
देश विदेश में अपनी पहचान बना चुका इंदौरी पोहा हुआ महंगा
इंदौरी पोहा ₹5 प्रति किलो हुआ महंगा
अधिक गर्मी और लू की लपेट से धान की हुई कमी
6 टन पोहे की इंदौर में रोजाना हैं खपत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं इंदौरी पोहे की तारीफ
इंदौर
इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद
जमानत पर छूटे बदमाश ने फ्लेक्स व्यापारी से मांगी दो लाख रुपए प्रोटेक्शन मनी...
व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार
बदमाश नूरु उर्फ नारायण वर्मा का निकाला जुलूस
2022 में हत्याकांड के बाद जमानत पर बाहर आया था आरोपी
आरोपी नूरु उर्फ नारायण ने की पुलिस से हुज्जत
आरोपी ने टी आई से की बदसलूकी, वर्दी पर डाला हाथ
गाड़ी में बैठाने पर टी आई के कंधे पर लगे तीन स्टार नोचे
द्वारकापुरी थाना पुलिस की कार्रवाई
IIM में आज से मंत्रियों की दो दिवसीय ट्रेनिंग
ट्रेनिंग पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा
कई विषयों के विशेषज्ञ हमें ट्रेनिंग देंगे
हम कई नई चीजों को जानेंगे और समझेंगे
कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा
कांग्रेस की ट्रेनिंग में भ्रष्टाचार की सीख दी जाती है
हमारी ट्रेनिंग राज्य के विकास के लिए है: मंत्री श्याम बिहारी
कांग्रेसी भ्रष्टाचार की बात अपनी शिविर में सीखे है
इसलिए कांग्रेस के दिमाग में भ्रष्टाचार चलता है
इंदौर
इंदौर में लगातार ड्रग्स पेडलर पर दूसरे दिन हुई कार्रवाई
जोन 1 में गुरुवार देर रात ऑपरेशन ईगल क्लो के तहत ड्रग पेडलर्स पर की छापामार कार्रवाई
कार्रवाई में 70 से ज्यादा ड्रग पेडलर्स को पकड़ा
कई ड्रग्स पेडलर पर एक साथ एक ही समय पर दी दबिश
जोन 1 में डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बनाई थी कई टीम
400 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की बनाई थी टीम
जोन एक के थाना प्रभारी, एसीपी, एडीसीपी के अलावा पुलिस लाइन से भी बल की ली मदद
जोन 2 जैसे जोन 1 में भी एक दूसरे को सूचित नहीं कर पाए ड्रग पेडलर्स
पुलिस को गंजा ब्राउन शुगर कोरेक्स के नशीले इंजेक्शन भी मिले
जबलपुर@जस्टिस संजीव सचदेवा आज करेगें पदभार ग्रहण
जस्टिस संजीव सचदेवा का हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में होगा स्वागत
हाल में दिल्ली हाईकोर्ट से जस्टिस संजीव सचदेवा का एमपी हाईकोर्ट किया गया है तबादला
सूरजपुर-
लोहे की रॉड से मालिक पर हमला
काम पर नहीं रखने पर युवक ने किया हमला
मालिक के सिर में आई गंभीर चोट
जिला अस्पताल में इलाज जारी
कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदरपुर इलाके की घटना
पुलिस मामले की जांच में जुटी