हैदराबाद पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के आरोपी 18 लोगों को गिरफ्तार किया |

हैदराबाद पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के आरोपी 18 लोगों को गिरफ्तार किया

हैदराबाद पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के आरोपी 18 लोगों को गिरफ्तार किया

Edited By :  
Modified Date: October 6, 2024 / 06:08 PM IST
,
Published Date: October 6, 2024 6:08 pm IST

हैदराबाद, छह अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना समेत देशभर में साइबर धोखाधड़ी की करीब 319 वारदात में कथित तौर पर शामिल 18 लोगों को एक विशेष अभियान के तहत विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 6,94,09,661 रुपये की धोखाधड़ी की गई जिसमें निवेश, ‘सेक्सटॉर्शन’, ‘ओटीपी’ और बीमा से जुड़ी धोखाधड़ी शामिल है। ‘सेक्सटॉर्शन’ धोखाधड़ी से आशय किसी को ऑनलाइन माध्यम से अश्लील तस्वीर, संदेश या अन्य सामग्री भेजकर ठगी करने से है।

इसमें कहा गया है कि हैदराबाद शहर की साइबर अपराध इकाई ने कर्नाटक, महाराष्ट्र और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में छह टीम के साथ एक विशेष अभियान चलाकर 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुलिस ने आरोपियों से पांच लाख रुपये नकद और 26 मोबाइल फोन जब्त किए और उनके बैंक खातों में जमा 1,61,25,876 रुपये ‘फ्रीज’ कर दिये गये हैं।

भाषा संतोष रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)