पटना : Police arrested three women : बिहार की राजधानी में शुक्रवार को छापेमारी के दौरान तीन व्यक्ति पुलिस दल पर गोलीबारी करते हुए फरार हो गए। उन्हें फरार कराने में मदद करने के आरोप में उनकी पत्नियों को गिरफ्तार किया गया है।
Police arrested three women : अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जे एस गंगवार ने बताया कि 29 सितंबर को पटना जिले के बिहटा थाना अन्तर्गत अमनाबाद में (अवैध बालू खनन को लेकर) दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना होने की सूचना प्राप्त हुई थी । उक्त सूचना पर अमनाबाद में पुलिस द्वारा घटनास्थल पर तलाशी अभियान चलाया गया।
Police arrested three women : उन्होंने बताया कि इस कांड में चिन्हित दोनों गुटों के सदस्यों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी और आज बिहटा थाना अंतर्गत अमनाबाद में पुलिस अधीक्षक (पटना पश्चिमी) के नेतृत्व में श्री राय के घर पर छापेमारी की गयी जिस दौरान उसके दो पुत्र प्रवीण कुमार एवं नवीन कुमार, चचेरे भाई गोपाल राय व उनके सहयोगियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी और फरार हो गए।
Police arrested three women : गंगवार ने बताया कि राय के घर से एक देसी कटटा, पांच कारतूस व कुछ नकद राशि बरामद की गई है। बिहार पुलिस (मुख्यालय) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पुलिस ने व्यक्तियों को भगाने में मदद करने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। बयान के मुताबिक, राय की पत्नी लक्ष्मीणीया देवी, उनकी दो बहुओं विनीता देवी एवं मुन्नी कुमारी को गिरफ्तार किया गया है। गंगवार ने बताया कि इस संबंध में बिहटा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
इसरो 30 दिसंबर को स्पैडेक्स मिशन को अंजाम देगा
25 mins ago