husband was romancing with girlfriend leaving wife

गर्लफ्रेंड के साथ इस तरह रोमांस कर रहा था आशिक मिजाज दरोगा, बीवी के देखते ही फिर जो हुआ…

husband was romancing with girlfriend leaving wife पुलिस सब-इंस्पेक्टर बीच बाजार में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इश्क लड़ा रहे थे।

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2022 / 04:37 PM IST
,
Published Date: December 31, 2022 4:37 pm IST

husband was romancing with girlfriend leaving wife: बस्ती। यूपी के बस्ती जिले में एक पुलिस का ही मामला सामने आया है। जहां ये पुलिस सब-इंस्पेक्टर बीच बाजार में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इश्क लड़ा रहे थे। जब पत्नी ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया तो जमकर हंगामा हुआ। पत्नी ने दरोगा पति और उसकी प्रेमिका को जमकर खरी-खोटी सुनाई। मामला थाने तक जा पहुंचा। पत्नी का कहना है कि मैं अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती हूं। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया है।

जानें पूरा मामला

मामला यूपी के बस्ती जिले का है। कोतवाली थाना इलाके के रौता चौराहे पर उस वक्त ड्रामा शुरू हो गया जब अपने आशिक मिजाज दरोगा पति को पत्नी ने प्रेमिका के साथ घूमते पकड़ लिया। दरोगा का नाम दीपक शर्मा है। वर्तमान में उसकी तैनाती गोरखनाथ थाने में है। बस्ती में उसकी पत्नी भी रहती है और प्रेमिका को भी उसने बस्ती में ही रखा हुआ है। बस्ती आकर वह दोनों से मिला करता था।

पीड़ित पत्नी ने पुलिस को बताया कि दीपक और मेरी एक बेटी है। घर आने के कुछ समय बाद पति ने कहा, मैं बेटी को बाहर घुमाने ले जा रहा हूं। मगर पत्नी को शक था कि पति का किसी महिला से चक्कर चल रहा है। अपने शक को यकीन में बदलने के लिए उसने घर से बाहर जा रहे पति का पीछा करने का फैसला किया।

पत्नी ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा

पीड़ित पत्नी का कहना है कि पति के पीछे-पीछे जाने पर देखा कि वह किसी औरत के साथ खड़ा हुआ है। मैंने दोनों को रोक लिया तो पति और उस औरत के होश उड़ गए। इसके बाद पति ने मुझसे छूटने का प्रयास किया। हम लोगों के बीच हाथापाई भी हो गई।

husband was romancing with girlfriend leaving wife: पुलिस को दिए बयान में पीड़ित पत्नी का कहना है कि पति का दूसरी औरत से पिछले 6 साल से अवैध संबंध है। पति की पोस्टिंग गोरखपुर में है। मगर बस्ती आने पर वह मुझसे झूठ बोलकर अपनी प्रेमिका से मिलने जाता था। मुझे उन पर शक था, लेकिन आज दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

पुलिस आरोपी को दे रही साथ

पीड़ित पत्नी का कहना है कि कोतवाली थाना पुलिस दरोगा पति का साथ दे रही है। मेरी मांग है कि पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। अब मैं अपने पति के साथ नहीं रह सकती हूं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers