Husband Sleep With Friend infront Wife lady complaint to Police

मेरे सामने ही उसके साथ सोता था पति, मुझे कहता था दोस्तों के सा​थ कर लो Sex, शादी के 8 माह बाद पत्नी ने किया खुलासा

मेरे सामने ही उसके साथ सोता था पति, मुझे कहता था दोस्तों के सा​थ कर लो Sex! Husband Sleep With Friend infront Wife lady complaint to Police

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: March 19, 2022 10:12 pm IST

कोलकाता: Husband Sleep With Friend 24 परगना इलाके से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। दरसअल एक युवती ने अपनी शादी के 8 महीने बाद पति को लेकर ऐसी बातों का खुलासा किया है, जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। पीड़िता ने कहा है कि ‘शादी से पहले मुझे कुछ समझ नहीं आया। मैं अपने पति को शादी के बाद से रोज एक ही बिस्तर पर उनके साथ सोते हुए देखती थी। मुझे शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया गया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इतने भयानक अनुभव का सामना करना पड़ेगा।” खुद तो वह रोज दोस्‍त के साथ सोता ही है। पत्नी को भी अपने दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने को बाध्‍य करता है। मना करने पर प्रताड़ित करता है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पीड़िता का पति फरार बताया जा रहा है।

Read More: रोमांस के मामले में पहले नंबर पर है ये शहर, इस शहर को जाना जाता है बेवफाई के लिए, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Husband Sleep With Friend जानकारी के मुताबिक डायमंड हार्बर निवासी शिक्षक की आठ माह पहले फाल्टा निवासी महिला से शादी हुई थी। पीड़िता के बयान के मुताबिक शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति और उसका दोस्त दोनों समलैंगिक हैं। उसके पति के दोस्त का घर स्थानीय इलाके में है। कथित तौर पर पीड़िता को दिन-ब-दिन अपने पति और उसके दोस्त के साथ एक ही बिस्तर पर रात बितानी पड़ी। रात में पति ने खुद अपने दोस्त को अपने बेडरूम में सुला दिया। वह अपनी पत्नी को बिस्तर के बीच में रखता था, और उसका दोस्त उसके बगल में। पति के सामने ही उसके दोस्त ने पत्नी से दुष्कर्म की कोशिश की। इस दौरान पति के दोस्त ने एक से ज्यादा बार उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। 30 वर्षीया एक महिला ने विस्फोटक आरोप लगाए हैं।

Read More: दारू पार्टी के दौरान खत्म हुआ चखना, तो चाचा खा गया भतीजे का कान, कटा कान लेकर थाने पहुंचा युवक

उसने कहा कि उसके पति ने दोस्त के साथ यौन संबंध बनाने से मना करने पर प्रताड़ित किया। पुलिस ने घटना की जांच के बाद आरोपित दोस्त को रात में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास और प्रताड़ना समेत विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले दर्ज किए हैं। घटना के बाद से आरोपित पति फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Read More: सांची दूध के दाम में 4 रुपए की बढ़ोतरी, अमूल और मदर डेयरी के दूध के कीमतें बढ़ने के बाद लिया फैसला

यह भी आरोप लगाया गया कि एक दोस्त के साथ यौन संबंध बनाने के लिए महिला को नियमित शारीरिक और मानसिक शोषण का शिकार होना पड़ा। प्रताड़ना को सहन न कर पाने पर पीड़िता ने महिला संगठन से संपर्क किया। उस दिन पीड़िता महिला संगठन की मदद से डायमंड हार्बर थाने आई और अपने पति और उसके दोस्त के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। इस बारे में पकड़े गये शिक्षक के दोस्त से पूछताछ की जा रही है।

Read More: अब NPS के तहत मिलेगा ‘गारंटीड रिटर्न’! सरकार जल्द लाने जा रही ये खास प्लान, जानिए पूरी डिटेल

 
Flowers