काशीपुर: Husband Nude her Wife जिले के रामपुर इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक युवक ने अपन पत्नी को दोस्तों के सामने निर्वस्त्र कर दिया। इतना ही नहीं इसके बाद पति और उसके दोस्तों ने कार में बैठाकर एक शहर से दूसरे शहर घूमाते रहे। बताया जा रहा है कि पीड़िता पेशे से शिक्षिका है और हाल ही में हुए विवाद के बाद वह अपने पति से अलग रह रही थी। फिलहाल पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Husband Nude her Wife मिली जानकारी के अनुसार मामला 8 फरवरी का है, जब पीड़िता स्कूल जा रही थी। इसी दौरान पति और उसके दोस्तों ने उसे रास्ते में ही रोक लिया। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को गन पाइंट पर कार में बैठा लिया। वहीं, कार में बैठते ही आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए। विरोध करने पर बट से भी प्रहार किया। फिर ये लोग कहने लगे कि रात हो जाये, तो इसकी हत्या कर देंगे। यह लोग पहले शिक्षिका को बाजपुर फिर स्वार ले गये। रास्ते में उसे डराते रहे और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते रहे।
पीड़िता ने तीनों लोग उसी गाड़ी को लेकर चौखण्डी, रामपुर घर ले गये। जहां शिक्षिका ने हिम्मत कर कार से उतर कर शोर मचाया जिस पर कई लोग इकट्ठे हो गये। शोर मचाने के बावजूद उसे कपड़े नहीं पहनने दिये। इस बीच उसके परिजनों को सूचना मिली तो रात्रि 12 बजे शिक्षिका की मामी व कुछ अन्य लोग मौके पर पहुंचे और शिक्षिका को छुड़ाकर घर ले आये। मामले में सीओ ने महिला के घर पहुंचकर बयान दर्ज किया।