Husband-killed-his-wife
कर्नाटक। Wife Murdered By Slitting Her Throat: हासन जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहां शनिवार को आरोपी पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी है। इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी बच्ची को भी जान से मारने की कोशिश की, लेकिन किस्मत अच्छी थी कि राहगीरों ने उसे देख लिया और बच्ची की जान बचा ली। फिरहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
नदी का जल स्तर बढ़ने से बेघर हुए लोग, तिरपाल लगाकर हाईवे पर गुजारा करने को मजबूर
Wife Murdered By Slitting Her Throat: दरअसल, घटना होलेनरसीपुरा टाउन कोर्ट परिसर की है। जहां मरने वाली महिला की पहचान थट्टेकेरे गांव निवासी चैत्रा के रूप में हुई है। महिला का आरोपी पति शिवकुमार यहां होलेनरसीपुरा तालुक का रहने वाला है। दोनों की 7 साल पहले शादी हुई थी और उनकी एक बच्ची भी है। हासन जिले के होल नरसीपुरा कोर्ट में चैत्रा और शिवकुमार के बीच तलाक केस की सुनवाई चल रही थी। कुछ देर पहले कोर्ट में काउंसिलिंग के बाद दोनों एक साथ रहने के लिए राजी भी हो गए थे। आरोपी को पत्नी और बच्ची को लेकर अपने साथ घर जाने वाला था। इसी बीच जब चैत्रा कोर्ट परिसर में वॉशरूम में गई तो उसका पति शिवकुमार उसका पीछा करते हुए आया और उसपर चाकू से हमला कर दिया और बच्ची को भी मारने की कोशिश की।
Wife Murdered By Slitting Her Throat: शोर सुनकर मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। हमले में चैत्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे होल नरसीपुरा से एंबुलेंस के जरिए हासन के जिला अस्पताल लेकर निकले, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि पुलिस ने धारा 302 के तहत आरोपी पर केस दर्ज कर लिया।