wife kills husband
संभलः Husband killed his wife उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक पति ने दहेज नहीं लाने पर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद पति अपनी पत्नी का सिर लेकर थाने पहुंच गया। बहरहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read more : कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में सामने आए 705 नए केस, देखें आंकड़ें
Husband killed his wife मिली जानकारी के अनुसार जिले के हयात नगर इलाके के रहने वाले सलमान और साहिबा की शादी हुई थी। परिवार वालों का आरोप है कि सलमान शादी के बाद से ही दहेज को लेकर उनकी बेटी को ताने दिया करता था। यही नहीं वो बात बात पर अपनी पत्नी साहिबा के साथ मारपीट भी करता था। कई बार दोनों के बीच विवाद को दूर करने के लिए पंचायत भी बिठाई गई लेकिन सलमान हर बार पंचायत के सामने अपनी गलती मानता और आगे से मारपीट ना करने की कसम खाता।
Read more : बच्चों के साथ चोर सिपाही के खेल में बीजेपी नेता के रिवॉल्वर से चली गोली, 11 साल के लड़के की मौत
घर आकर फिर वो उनकी बेटी के साथ मारपीट करता और दहेज लाने का दवाब बनाता। साहिबा ने सलमान की मारपीट से तंग आकर महिला आयोग और जिला एसपी से भी शिकायत की थी। साहिबा की शिकायत पर पुलिस ने उसपर मामूली धाराएं लगाकर उसे जेल भी भेज दिया था लेकिन कुछ दिनों बाद वो जमानत पर छूटकर आ गया और सबके सामने अपनी पत्नी से माफी मांगी। शुक्रवार को सलमान ने साहिबा की गंडासे से गर्दन काटकर हत्या कर दी और पुलिस के सामने जाकर सरेंडर कर दिया।