नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर फिर से एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो गया है। इसमें एक महिला निकाह के नाम पर अपने साथ हुई हैवानियत बता रही है, जिसे सुनकर आप सन्न रह जाएंगे। 2.13 मिनट के वीडियो को इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने शेयर किया है।
इस वीडियो में महिला कहती है, ‘पहले मैं अपने शौहर के साथ निकाह होकर गई। उसके बाद मुझे तलाक दिया गया। फिर मेरे ससुर ने मुझसे निकाह किया तो इस हिसाब से मैं अपने शौहर की मां बन गई। फिर से मेरे शौहर ने मुझे छोड़ा। फिर उन्होंने भाई से रिश्ता बनाने को कहा कि मतलब मैं उनकी भाभी बन जाऊं। इस तरह से मेरे साथ मजाक हो रहा है कि कब मैं उनकी मां बन जाऊं, भाभी बन जाऊं, बीवी बन जाऊं।’
read more: स्कूली बच्चों को फोन के इस्तेमाल से रोकना उनके लिए तकनीक का इस्तेमाल सीखना मुश्किल कर देगा
बता दें कि यह वीडियो कुछ समय पहले भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था। महिला का नाम सबीना है। उन्होंने मीडिया को पूरी घटना बताते हुए कहा था, ‘मेरी शादी 2009 में हुई थी। उन लोगों ने यह बहाना किया कि मुझे दो साल तक औलाद नहीं हुई और मेरे शौहर ने मुझे तलाक दे दिया। यह बात घर में रखी गई। फिर मेरे ससुर के साथ मेरा हलाला किया गया। फिर उन्होंने (पति) मेरे साथ निकाह किया। 2017 में पति ने फिर से तलाक दे दिया।’
वह आगे बताती हैं, ‘मेरे घरवालों ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि भाई से हलाला करो। मैं तो सबके लिए नहीं गई थी वहां? मैं अपने शौहर के साथ रिश्ता कर सकती हूं लेकिन बाप, भाई… सभी के लिए नहीं हूं। मेरे घरवालों ने एतराज किया तो कहा कि इसे ले जाओ। इसे ऐसे ही बिठाकर नहीं खिलाएंगे। बच्चे नहीं हो रहे, इसे अपने घर ले जाओ, नहीं तो जान से मार देंगे।’
read more: महाराष्ट्र के बारसू में रिफाइनरी का काम स्थानीय निवासियों की सहमति के बाद ही शुरू किया जायेगा: शिंदे
हलाला समाप्त करने की मांग करते हुए महिला ने आगे कहा कि हम औरतें कोई मजाक थोड़ी हैं। तमाशा बनाकर रखा हुआ है। हमारी भी इज्जत है। हमारा भी दिल है, हमें भी दर्द होता है। मर्दों ने हमें पैर की जूती समझ रखा है। एक पहनी, एक उतारी। कब तक यह सब चलेगा। इस पर कानून बनना चाहिए। हलाला जैसी कोई चीज नहीं होनी चाहिए। इस गंदगी को खत्म हो जाना चाहिए। जब तक औरत की मर्जी न हो, तलाक भी नहीं होना चाहिए। बरेली की सबीना का यह मामला 2018 का है। तब पुलिस ने ससुर पर रेप का मामला दर्ज किया था।
From wife of her husband, she became mother of her husband, then she became daughter in law of her husband, then she became wife of the brother of her husband, then she became Mother in law of her husband. She was just about to become the grand mother of her husband but the… pic.twitter.com/hx9VZTrbFT
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) April 27, 2023
मुस्लिम समुदाय में तलाक देने के बाद पति से फिर शादी करने की यह एक प्रक्रिया बताई जाती है। इसमें तलाकशुदा महिला को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शादी करनी होती है। इसके बाद उसका तलाक होता है और तब वह अपने पति (पुराने) से फिर शादी कर सकती है।
असम: सड़क हादसे में अमेरिकी पर्यटक की मौत
6 hours ago